International Friendship 2023: हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस साल यह दिन 6 अगस्त को सेलेब्रेट किया जाएगा. फ्रेंडशिप डे नाम से ही साफ है कि यह दिन दोस्ती को समर्पित है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य अपनी दोस्ती के प्रति सम्मान और प्यार प्रकट करना होता है. इस खास मौके पर हम आपको कुछ महान शख्सियतों के दोस्ती पर अनमोल विचार बताने जा रहे हैं. इन्हें पढ़कर आप समझ पाएंगे कि सच्ची दोस्ती क्या होती है और मित्रता कैसे निभाई जाती है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. उन लोगों से कभी दोस्ती न करें, जो आपसे ऊपर या नीचे के दर्जे के हैं. ऐसी दोस्ती आपको कभी खुशी नहीं देगी. चाणक्य
2. एक सच्चा दोस्त वो होता है, जो तब चलकर आपके पास आए जब सारी दुनिया आपको अकेला छोड़कर चली जाए. - स्वामी विवेकानंद 
3. जैसे लोहा लोहे को तेज करता है, वैसे ही मित्र मित्र को तेज करता है. -राजा सुलैमान
4. एक जिज्ञासु और दुष्ट मित्र एक जंगली जानवर की तुलना में डरने के लिए अधिक है; एक जंगली जानवर आपके शरीर को घायल कर सकता है, लेकिन एक बुरा दोस्त आपके दिमाग को घायल कर देगा. -गौतम बुद्ध
5. दोस्ती हमेशा आराम से करिए, पर जब एक बार कर लेते हो तो उसे मजबूती से निभाइए और उसका साथ हमेशा देते रहिये.- अरस्तु 
6. मैत्री परिस्थितियों का विचार नहीं करती, अगर यह विचार बना रहे तो समझ लो मैत्री नहीं है. -मुंशी प्रेमचंद
7. मित्रता की परीक्षा विपत्ति में दी गई मदद से होती है और वह मदद बिना शर्त होनी चाहिए. -महात्मा गांधी
8. सच्ची मित्रता में उत्तम से उत्तम वैद्य सी निपुणता और परख होती है. अच्छी से अच्छी माता सा धैर्य और कोमलता होती है. ऐसी ही मित्रता करने का प्रयत्न प्रत्येक को करना चाहिए. -रामचंद्र शुक्ल
9. मित्रता करने में धीमे रहिये, पर जब कर लीजिये तो उसे मजबूती से निभाइए और उस पर स्थिर रहिये. -सुकरात
10. मित्रता की गहराई परिचय की लंबाई पर निर्भर नहीं करती. -रवींद्रनाथ टैगोर 


International Friendship Day 2023: अलग-अलग तारीखों पर क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे, जानें भारत में कब होगा इसका सेलिब्रेशन


Watch: वैभव और प्रेम के प्रदाता शुक्र बदल रहे अपनी चाल, इन 3 राशि वालों का होगा बुरा हाल