International Friendship Day 2023: अलग-अलग तारीखों पर क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे, जानें भारत में कब होगा इसका सेलिब्रेशन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1806729

International Friendship Day 2023: अलग-अलग तारीखों पर क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे, जानें भारत में कब होगा इसका सेलिब्रेशन

International Friendship day date 2023: अगस्त के पहले रविवार को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस बार यह दिन 6 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा. आइये जानते हैं इस दिन का इतिहास, महत्व और इस साल की थीम 

friendship day 2023

International Friendship day date 2023: दोस्ती दुनिया का सबसे प्यारा रिश्ता होता है. सुख हो या दुख दोस्त हमेशा आपके साथ खड़े रहते हैं. परिस्थिति चाहे जैसी भी हो एक सच्चा दोस्त कभी आपका साथ नहीं छोड़ता है. इस दोस्ती की मजबूत नींव और एक दूसरे के प्रति सम्मान और प्यार प्रकट करने के लिए ही हर साल इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. कई देशों में यह दिन 30 जुलाई को सेलिब्रेट किया जाता है. जबकि कुछ देशों में यह दिन अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है. ऐसे में आइये जानते हैं फ्रेंडशिप डे के दो अलग-अलग दिन मनाने की वजह, इसका इतिहास, महत्व और इस साल के थी के बारे में....

इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे 2023 थीम (Friendship Day Theme) 
अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे हर साल किसी विशेष थीम के साथ मनाया जाता है. इस साल की थीम 'दोस्ती के माध्यम से मानवीय भावना को साझा करना (Sharing The Human Spirit Through Friendship)' है.  

ये देश दो बार मनाते हैं मित्रता दिवस  
भारत, बांग्लादेश, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देशों में फ्रेंडशिप डे अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है. इस बार इन देशों में 6 अगस्त 2023 को यह दिन मनाया जाएगा. वहीं कई देशों में 30 जुलाई को ही अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस के तौर पर मनाया जाता है.

पहले रविवार को क्यों मनाते हैं? 
फ्रेंडशिप डे की शुरुआत को लेकर प्रचलित कई कहानियों में से एक के मुताबिक, अमेरिका की सरकार ने साल 1935 में अगस्त के पहले रविवार को एक व्यक्ति को मार दिया था. उसकी मौत को उसका सबसे अच्छा दोस्‍त बर्दाश्‍त नहीं कर पाया और उसने आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद साथ जीने और मरने की मिसाल दी जाने लगी. तब अमेरिका ने अगस्त के पहले रविवार को मित्रता दिवस मनाने का फैसला किया. इसके बाद धीरे-धीरे यह दूसरे देशों में सेलिब्रेट किया जाने लगा. 

30 जुलाई को क्यों मनाते हैं इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे?  
वहीं एक अन्य कहानी के अनुसार साल 1958 में Dr Ramon Artemio Bracho को पहली बार फ्रेंडशिप डे का ख्याल आया. उन्होंने इस आइडिया को अपने कुछ खास दोस्तों संग शेयर किया. सभी ने मिलकर वर्ल्ड मैत्री क्रूसेड नाम दिया. इस तरह इसकी शुरुआत हुई. अंतरराष्ट्रीय नागरिक संगठन ने पहली बार 30 जुलाई 1958 को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे प्रस्तावित किया था. इसके बाद साल 2011 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने आधिकारिक रूप से फ्रेंडशिप डे की तारीख 30 जुलाई तय कर दी. यही वजह है कि कई देशों में फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई को भी मनाया जाता है. 

फ्रेंडशिप डे का महत्त्व
दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है, जो अपने पार्टनर में लिंग, धर्म और जाति के बंधनों में नहीं देखता. इसे हर कोई दिल खोलकर मनाता है. ऐसा माना जाता है कि दुनियाभर में सांस्कृतिक, राजनीतिक और धार्मिक मतभेदों को दूर करने के लिए दोस्ती ही सबसे महत्त्वपूर्ण रिश्ता है. यही वजह है कि दुनियाभर में इस दिन लोग आगे आगे दोस्ती और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए आगे आते हैं. 

Watch Astro Remedies: अगर बेवजह के शत्रुओं ने कर दिया है आपका जीना दुश्वार, तो ज्योतिष के उपाय करेंगे बेड़ा पार

Trending news