IPL 2024 Auction List: आईपीएल नीलामी लिस्ट चौंकाने वाली, रचिन रवींद्र का बेस प्राइस 50लाख, केदार जाधव की 2 करोड़
IPL 2024 Auction List: आईपीएल नीलामी के लिए 77 स्लॉट हैं, जिनमें 1100 से ज्यादा खिलाड़ी होड़ में दिखेगा. न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र का बेस प्राइस महज 50 लाख रखा गया है.
IPL 2024 Auction List: आईपीएल नीलामी की तैयारी अब जोरशोर से हो रही है. सबकी नजरें हैं कि वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों पर दिग्गज टीमें कितना पैसा लगाती हैं. इनमें भारतीय मूल के युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र की चर्चा सबसे ज्यादा है. लेकिन उनका बेस प्राइस महज 50 लाख रुपये रखा गया है. जबकि पिछले बार नहीं बिकने वाले खिलाड़ियों में शामिल केदार जाधव का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा गया है. आईपीएल ऑक्शन में इस बार 77 स्लॉट हैं, जबकि दावेदार 1166 हैं, जिनके बीच तगड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी.
आईपीएल ऑक्शन पहली बार दुबई में आयोजित किया जा रहा है. सबकी नजरें होंगी कि पिछले आईपीएल में खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का क्या होगा. आईपीएल नीलामी में शाकिब उल हसन, जेसन होल्डर जैसे ऑलराउंडर्स पर भी ज्यादा दांव लगने की संभावना है.
आईपीएल लिस्ट में एसोसिएट देशों के 45 क्रिकेटर शामिल हैं. जबकि इसमें 909 अनकैप्ड प्लेयर्स के नाम हैं. इसमें से सबसे ज्यादा 812 भारतीय हैं. सूची में 18 कैप्ड भारतीय क्रिकेटर शामिल हैं. आईपीएल 2024 में 10 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा ले रही हैं. जबकि महज 77 स्लॉट हैं. इसमें से अधिकतम 30 स्लॉट विदेशी खिलाड़ी के लिए हो सकते हैं. फ्रेंचाइजी टीमें तो नीलामी के लिए कुल 262.95 करोड़ रुपये रकम होगी.सबसे ज्यादा बेस प्राइस के साथ शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट में कुल 25 प्लेयर्स हैं.
2 करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले क्रिकेटर
शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, उमेश यादव, मुजीब उर रहमान, केदार जाधव, सीन एबॉट, पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, जोस इंग्लिस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, मुस्तफिजुर रहमान , हैरी ब्रुक, टॉम बैंटन, आदिल राशिद, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, डेविड विली, क्रिस वोक्स, लॉकी फर्ग्यूसन, जे कोएत्ज़ी, रिले रूसो, रासी वैन डेर डुसेन और एंजेलो मैथ्यूज.
1.5 करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले प्लेयर
मोहम्मद नबी, मोजे हेनरिक्स, डेनियल सैम्स, क्रिस लिन, केन रिचर्डसन, डेनियल वोरॉल, टॉम कुरेन, मर्चेंट डि लैंग, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, फिल साल्ट, एंडरसन, जिमी नीशम, कॉलिन मुनरो, टिम साउदी, कॉलिन इनग्राम, हसरंगा, जेसन होल्डर, एस रदरफोर्ड.
1 करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले खिलाड़ी
डेरिल मिचेल, वेन पार्नेल, एश्टन एगर, मेरेडिथ, डार्सी शॉर्ट, एश्टन टर्नर, एटकिंसन, सैम बिलिंग्स, माइकल ब्रेसवेल, काइल जेमिसन, एडम मिलने, डेवाल्ड प्रिटोरियस, अल्जारी जोसेफ, रोमैन पॉवेल, डेविड वीसा, मार्टिन गुप्टिल.