IPL Auction Squad 2024: आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन अभी लगातार चल रहा है. जिसमें स्लोअर बॉल स्पेशलिस्ट हर्षल पटेल के लिए  फ्रेंचाइजी टीमों ने पैसों की बरसात कर दी. इनके लिए गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच जमकर बिडिंग वॉर हुआ. गुजरात ने 10.75 करोड़ रुपए तक बोली लगाई फिर बीच में लखनऊ भी आया पर आखिर में पंजाब ने 11.75 करोड़ रुपए का भुकतान करके हर्षल को अपने टीम का हिस्सा बनाया है. वह इस ऑक्शन के अब तक के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए है. हर्षल पटेल पिछले सीजन आरसीबी की टीम में शामिल थे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीलामी के पहले राउंड में पहली बोली रोमन पॉवेल पर लगी, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 7.40 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है. जबकि हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ में खरीदा है. नीलामी के पहले सेट में आखिरी बिकने वाले खिलाड़ी ट्रेविस हेड रहे जिन्हें 6 करोड़ 80 लाख में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है. पहले सेट में करुण नायर, मनीष पांडे, स्टीव स्मिथ और दक्षिण अफ्रीका के रिली राउसी अनसोल्ड रहे हैं.


बता दें कि पंजाब के पास पहले से अर्शदीप और कगिसो रबाडा जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं. अब हर्षल पटेल भी इस टीम में शामिल कर लिए गए हैं. इससे पंजाब की तेज गेंदबाजी अटैक को और धार मिली है. हर्षल पटेल को आरसीबी ने रिलीज कर दिया था. उसी वक्त आशंका जाहिर की जा रही थी कि इन पर टीमें बड़ी बोली लगाएंगे.


यह भी पढ़े-  KKR IPL Auction Squad 2024: KKR को दो विदेशी तेज गेंदबाजों की तलाश, 12 स्लॉट के लिए 32.70 करोड़ रुपए का बजट