हरेंद्र नेगी/ Kedarnath News: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. जनपद रुद्रप्रयाग में भारी बारिश को देखते हुए सोनप्रयाग में केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है. इस बार यात्रा के अगले आदेश तक रोका गया है. रुद्रप्रयाग के जिला मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित ने यह जानकारी दी. इस खबर पर अपडेट आते ही आपको सूचना विस्तार से दी जाएगी. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केदारघाटी में भारी बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा को फिलहाल सेानप्रयाग और गौरीकुण्ड में रोक दिया गया है. केदारघाटी में लगातार बारिश हो रही है. जैसे ही मौसम खुलेगा यात्रा को फिर सुचारू कर दिया जायेगा. जो भी श्रद्धालु जिन- जिन स्थानों पर हैं उन्हें वहीं पर रोक दिया गया हैं. बारिश बंद होने का इंतजार किया जा रहा है. सोनप्रयाग गौरीकुण्ड में सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर यात्रा को रोका गया हैं अब तक 5000 हजार श्रद्धालुओ को रेाका गया हैं. 


केदारनाथ के छौड़ी पर डराने वाला झरना भी बन गया है.
केदारनाथ यात्रा मौसम को देखते हुए और केदारघाटी में भारी बारिश के चलते यात्रा रोकी गई. केदारनाथ मार्ग पर छौड़ी के पास जबरदस्त झरना बहता हुआ दोनों ओर श्रद्धालुओं की लम्बी कतार लगी है. दोनों ओर श्रद्धालुओं घोड़े खच्चर पानी कम होने का कर रहे हैं इन्तजार।


भारी बारिश के चलते भारी बारिश को देखते हुए केदारनाथ यात्रा को फिलहाल सेानप्रयाग और गौरीकुण्ड में रेाक दिया गया है। केदारघाटी में लगातार बारिश हो रही है। जैसे ही मौसम खुलेगा यात्रा को फिर सुचारू कर दिया जायेगा। जो भी श्रद्धालु जिन जिन स्थानों पर हैं उन्हे वही पर रोक दिया गया हैं बारिश बंद होने का इंतजार किया जा रहा है। सोनप्रयाग गौरीकुण्ड में सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर यात्रा को रोका गया हैं अब तक 5000 हजार श्रद्धालुओ केा रेाका गया हैं।
केदारनाथ के छौड़ी पर डराने वाला झरना


केदारनाथ यात्रा मौसम को देखते हुए और केदारघाटी में भारी बारिश के चलते यात्रा रोकी गयी,केदारनाथ मार्ग पर छौड़ी के पास जबरदस्त झरना बहता हुआ दोनों ओर श्रद्धालुओं की लम्बी कतार है. दोनों ओर श्रद्धालु, घोड़े खच्चर भी पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं.


भारी बारिश के चलते भारी बारिश को देखते हुए केदारनाथ यात्रा को फिलहाल सेानप्रयाग और गौरीकुण्ड में रेाक दिया गया है। केदारघाटी में लगातार बारिश हो रही है। जैसे ही मौसम खुलेगा यात्रा को फिर सुचारू कर दिया जायेगा। जो भी श्रद्धालु जिन जिन स्थानों पर हैं उन्हे वही पर रोक दिया गया हैं बारिश बंद होने का इंतजार किया जा रहा है। सोनप्रयाग गौरीकुण्ड में सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर यात्रा को रोका गया हैं अब तक 5000 हजार श्रद्धालुओ केा रेाका गया हैं।


 


WATCH: पहली बारिश ने ही खोली यूपी के कई बड़े शहरों की पोल, देखें कितना बुरा हाल