FASTag से जुड़े हर उस सवाल का जवाब जो आप जानना चाहते हैं
1 जनवरी 2021 से नई और पुरानी सभी गाड़ियों के लिए फास्टैग (FASTag) अनिवार्य. NHAI की गाइडलाइन्स के मुताबिक जिन गाड़ियों पर FASTag नहीं होगा. उन्हें दोगुना टोल टैक्स चुकाना होगा.
नई दिल्ली: नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2021 से नेशनल हाइवे पर अपनी गाड़ी ले जाने से पहले आप ये जरूर देख लीजिएगा कि आपने अपनी कार में FASTag लगाया है और या नहीं. अगर फास्टैग लगा है तो इसमें बैलेंस भी चेक जरूर कर लें, क्योंकि 1 जनवरी 2021 से देश के नेशनल हाइवे के टोल प्लाजा पर भुगतान FASTag के जरिए ही होगा.
उर्दू में स्टेटस डालने और धर्म परिवर्तन का डाल रहे थे दबाव, दो नाबालिगों पर लव जेहाद के मामला दर्ज
जरूरी होगा फास्टैग
1 जनवरी 2021 से सभी 4-व्हीलर्स में FASTag जरूरी होगा. क्योंकि 1 जनवरी से नेशनल हाइवे के सभी टोल प्लाजा से कैश लेन खत्म कर दी जाएंगी और सिर्फ FASTag लेन से ही टोल वसूला जाएगा. FASTag उन सभी गाड़ियों के लिए जरूरी है जिन्हें 1 दिसंबर 2017 से पहले खरीदा गया.
FASTag क्या है
फास्टैग के जरिए आप टोल प्लाजा (Toll Plazas) पर टोल टैक्स (Toll Tax) का भुगतान कैशलेस कर सकते हैं. ये एक प्रकार का टैग या चिप है. जिसे कार की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है. ऐसे में जब भी FASTag लगी कार टोल प्लाजा से गुजरेगी तो ऐसी स्थिति में Tax डायरेक्ट वाहन मालिक के खाते से कट जाएगा.
तय किए गए हैं अलग-अलग कोड
इस ऐप में FASTag वॉलेट बैलेंस के लिए अलग-अलग कलर कोड तय किए गए हैं. जैसे Green कलर है तो इसका मतलब कि बैलेंस काफी है. Orange कलर है तो मतलब बैलेंस बढ़ाने की जरूरत है. Red कलर है तो इसका मतलब है कि ये ब्लैकलिस्ट में चला गया है और इसे तुरंत रिचार्ज करने की जरूरत है.
HSRP: 5500 की फाइन से बचना है, तो ऐसे बनवा सकते हैं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
FASTag में ऐसे चेक करें बैलेंस
FASTag से जुड़ी सुविधाओं को बेहतर बनाने के मकसद से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने अपने मोबाइल ऐप My FASTag App में एक नया फीचर जोड़ा है. अगर आपको ये चेक करना है कि आपके FASTag अकाउंट में कितना बैलेंस है तो आप ये आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आपको My FASTag App में सिर्फ अपनी गाड़ी का नंबर डालना है, तुरंत ही आपको बैलेंस पता चल जाएगा.
आसानी से कर सकेंगे रिचार्ज
अगर ऑरेंज कलर कोड है तो आप मोबाइल ऐप के जरिए इसे तुरंत रिचार्ज कर सकते हैं. अगर आप टोल प्लाजा पर हैं तो यहां पर भी पॉइंट ऑफ सेल (PoS) पर तत्काल रिचार्ज सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. 26 बैंकों की पार्टनरशिप में पूरे देश में टोल प्लाजा पर 40,000 से ज्यादा पीओएस (POS) लगाए गए हैं.
फास्टैग की कीमत
कार, जीप, बस, ट्रक यानी वाहन के हिसाब से इसकी कीमत तय होती है.
आप जिस बैंक या जगह से फास्टैग खरीदते हैं, सिक्योरिटी डिपॉज़िट और फीस आदि को लेकर उसकी अपनी नीतियां होती हैं.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) अपनी सहायक भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (IHMCL) के जरिए FASTag की बिक्री और संचालन किया जाता है. NHAI के अनुसार FASTag की कीमत 200 रुपये है. इसमें आप कम से कम 100 रुपये का रिचार्ज करा सकते हैं.
फास्टैग के फायदे
इससे आप टोल प्लाज़ा जल्दी पार कर जाते हैं क्योंकि आपको पेमेंट के लिए रुकना नहीं होता.
नॉन स्टॉप पेमेंट होने से महामारी और संक्रमण के खतरा भी न के बराबर होता है.
कैशलेस भुगतान होने से मिलने वाली तमाम सुविधाएं यहां भी मिल जाती हैं.
डिजिटल इंडिया बनने की दिशा में ये बड़ा कदम.
चूंकि ये कैशलेस पेमेंट होता है इसलिए इसमें गड़बड़ी की संभावना कम हो जाती है.
आपके वाहन से ईंधन, समय की खपत कम होती है और प्रदूषण भी कम होता है.
एक फास्टैग, एक वाहन
एक फास्टैग का उपयोग दो या अधिक वाहनों के साथ नहीं कर सकते हैं. दो वाहनों के लिए दो अलग फास्टैग खरीदने होंगे.
कहां से मिलेगा FASTag
अगर आपने अभी तक अपनी गाड़ी पर FASTag स्टीकर नहीं लगवाया है तो जल्द लगवा लें. ये आपको यहां से मिल सकते हैं.
My fastag app
टोल प्लाजा
राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूद पेट्रोल पंप
RTO
NHAI ऑफिस
अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम
ICICI Bank, HDFC Bank Axis Bank समेत करीब 25 बैंक
FASTag के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
गाड़ी की आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट)
केवाईसी डॉक्यूमेंट्स
ड्राइविंग लाइसेंस
वोटर आईडी कार्ड
पैन कार्ड
आधार कार्ड
पासपोर्ट
चुकानी होगी दोगुनी कीमत, परेशानी अलग
जो वाहन मालिक फास्टैग नहीं लगवाएंगे, उन्हें कतार में रहकर परेशान होना पड़ेगा. यही नहीं जुर्माने के तौर पर टोल की दोगुनी रकम चुकानी होगी.
कोरोना से लड़ने के लिए UP तैयार, ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन की पूरी हो गई माइक्रो प्लानिंग
WATCH LIVE TV