नई दिल्ली: बेटी पैदा होते ही हर परिवार में उसके भविष्य और शादी को लेकर चिंता शुरू हो जाती है. ऐसे में उन लोगों के लिए खुशखबरी है जो अपनी बेटियों के भविष्य को लेकर परेशान रहते हैं. भारतीय जीवन बीमा निगम की कन्यादान पॉलिसी लेने के बाद आपकी बहुत सी परेशानियां दूर हो सकती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंसत पंचमी से लागू होगी 'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना', गरीब-मेधावी छात्र फ्री में कर सकेंगे IAS-PCS की तैयारी


कन्‍यादान के लिए मोटे फंड का इंतजाम करेगा LIC


देश की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी की बहुत सारी योजनाएं हैं, जिनमें आप थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करके कुछ ही सालों में एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं.अगर आपके घर में भी बेटी है और आपको उसकी शादी की चिंता सता रही है तो परेशान ना हों LIC कन्‍यादान के लिए मोटे फंड का इंतजाम करेगा. बस आपको हर रोज 121-121 रुपये जमा करने होंगे. इस पॉलिसी का नाम है है कन्यादान पॉलिसी. उत्तर प्रदेश  के बहुत से लोग इसका लाभ उठा रहे हैं. 


हर रोज 121 रुपये जमा करने होंगे
एलआईसी की कन्‍यादान पॉलिसी में आपको हर रोज 121 रुपये यानी हर महीने 3,600 रुपये जमा करने होंगे. हालांकि, आप प्रीमियम कम भी कर सकते हैं. अगर आप रोज 121 रुपये जमा करते हैं तो 25 साल में 27 लाख रुपये मिलेंगे. इसके अलावा अगर पॉलिसी लेने के बाद आपका निधन हो जाता है तो परिवार को प्रीमियम नहीं भरना होगा. साथ ही बेटी को हर साल 1 लाख रुपये भी दिए जाएंगे. इसके अलावा 25 साल पूरा होने पर पॉलिसी के नॉमिनी को 27 लाख रुपये अलग से मिलेंगे. ये रकम किसी भी माता पिता को बेटी की शादी-ब्याह में खर्च होने वाले खर्च की चिंता से मुक्त कराएगी.


कम से कम 30 साल की उम्र
इस पॉलिसी का लाभ लेने वाले व्यक्ति की उम्र कम से कम 30 साल होनी चाहिए. वहीं जिस बेटी के लिए ये पॉलिसी ली जा रही है उसकी उम्र कम से कम एक साल होनी चाहिए. आपकी और बेटी की अलग अलग उम्र के हिसाब से यह पॉलिसी मिलती है. बेटी की उम्र के हिसाब से पॉलिसी की समय सीमा घट जाएगी और प्रीमियम बढ़ जाएगा.


कन्यादान पॉलिसी की अवधि 25 साल
प्रीमियम एलआईसी कन्यादान पॉलिसी की अवधि 25 साल है.  मगर आपको प्रीमियम 25 साल नहीं बल्कि केवल 22 साल तक ही देना होगा. जहां तक पॉलिसीधारक की मृत्यु पर बिना अतिरिक्त प्रीमियम अदा किए बेनेफिट मिलने का सवाल है तो ये डेथ बेनेफिट है.


पॉलिसी के जरूरी डॉक्यूमेंट्स 
कन्यादान पॉलिसी के जरूरी डॉक्यूमेंट्स इस पॉलि‍सी को लेने के लिए जिन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी, उनमें आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, एडरेस प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं. इसके साथ साइन किया हुआ आवेदन फॉर्म और पहले प्रीमियम के लिए चेक या केश के साथ-साथ जन्म प्रमाण पत्र जैसी चीजें भी होनी चाहिए.


DRDO में नौकरी करने का सुनहरा मौका, इन पदों के लिए फटाफट करें आवेदन


Weather Alert: दिल्ली-यूपी में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी ने बदला मौसम का मिजाज, मसूरी में बिछी सफेद चाद


WATCH LIVE TV