kisan Andolan Live: दिल्ली बॉर्डर पर दिन भर घमासान, मंजिल तक पहुंचने को लोग परेशान

प्रीति चौहान Feb 13, 2024, 22:26 PM IST

Kisan andolan Live Updates: किसान संगठनों ने केंद्र सरकार ने वार्ता बेनतीजा होने के बाद 13 फरवरी को दिल्ली कूच किया. हरियाणा सीमा से सटे सिंघु, टीकरी और शंभू बॉर्डर पर किलेबंदी के बीच किसान आगे नहीं बढ़ पाए. शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे गए. दिल्ली से सटे गाजियाबाद के गाजीपुर बॉर्डर पर भी बैरिकेडिंग से जाम के हालात रहे.

Kisan andolan Live Updates News in Hindi: किसान संगठनों ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच किया. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर दिखी. शंभू, टीकरी और सिंघु बॉर्डर पूरी तरह सील था. गाजीपुर, टीकरी और सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेडिंग और लोहे के कंटीले तार लगाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. राजधानी में धारा 144 भी लागू रही. किसानों के दिल्ली चलो कार्यक्रम को रोकने के लिए पुलिस के बैरेकेडिंग के कारण दिल्ली और गाडियाबाद को जोड़ने वाली हाइवें पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखी गईं. गाज़ीपुर बॉर्डर पर भी भारी ट्रैफिक जाम देखा गया.


 


 


 

नवीनतम अद्यतन

  • बहराइच में टिक्‍की चाट खाने से 50 से ज्‍यादा लोग बीमार

    बहराइच : बहराइच में तिलक समारोह में टिक्की चाट खाने से गांव के 50 से ज्यादा लोग बीमार हो गए. 40 लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. थाना रामगांव क्षेत्र के महरी बौकहा गांव में आयोजित तिलक समारोह में शामिल होने आए थे ग्रामीण. 

  • आज सैफई जाएंगे सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव 

    लखनऊ : सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज रात 10 बजे लखनऊ से सैफई निकलेंगे. कल सैफई आवास पर लोगों से मुलाकात कर सकते हैं. इसके अलावा सैफई में आयोजित शादी समारोह में शामिल होंगे, उसके बाद मैनपुरी में शादी में शामिल होने के लिए निकल जाएंगे. 
     

  • अबू धाबी में बोले पीएम मोदी, भारत और यूएई की दोस्‍ती जिंदाबाद  

    पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर संयुक्‍त अरब अमीरात पहुंचे हैं. इस दौरान अबू धाबी में अहलान मोदी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत-यूएई की दोस्‍ती जिंदाबाद. 

  • अमरोहा में कार सवार ने स्‍कूली बच्‍चों को मारी टक्‍कर
     
    अमरोहा : अमरोहा में कार सवार ने स्कूली बच्चों को टक्‍कर मार दी. हादसे में तीन स्‍कूली बच्‍चे बाल-बाल बच गए. हादसे के बाद राहगीरों ने कार चालक को रोकने की कोशिश की लेकिन वह भागने में सफल हो गया. गजरौला थाना क्षेत्र के चौपला इलाके की घटना बताई जा रही है.
  • स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा से महासचिव पद से इस्तीफा 

    स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा से महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. लगातार पार्टी में भेदभाव का आरोप लगाते हुए दिया पद से इस्तीफा

  • अबू धाबी: यूएई के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा-

     

  • Earthquake: सिंगरौली में भूकंप के झटके किए गए महसूस

     

     

     

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात, पीएम मोदी का गार्ड ऑफ ऑनर देकर हुआ स्वागत

     

  • Kisan Andolan Updates: चुनाव को देखते हुए किसान आंदोलन-किरोड़ी लाल मीणा

    किसानों के मार्च पर राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का कहना है, चुनाव नजदीक आने पर आंदोलन किया जा रहा है. इसका मतलब है कि इसमें विपक्षी दल शामिल हैं. यह मार्च किसानों के लिए नहीं, बल्कि किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए नहीं किया जा रहा है बल्कि राजनीतिक दलों को

  • Farmers Protest LIVE Updates: किसान आंदोलन को लेकर ओवैसी ने केंद्र को घेरा

    किसान आंदोलन को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, कानून-व्यवस्था पर कोई कंट्रोल नहीं है. एमएसपी की डिमांड पर ओवैसी ने कहा,क्यों सरकार टाइम खरीद रही है. आखिर ये किसान हैं. आप कील लगा रहे हैं और रोड ब्लॉक कर रहे हैं.

  • Kisan Andolan Updates: दिल्ली कूच से नोएडा और गाजियाबाद के कारचालक परेशान

    किसान दिल्ली कूच को लेकर बॉर्डर पर जाम में फंसे लोगों को भारी परेशानी हो रही है.गाजीपुर बॉर्डर और नोएडा की अन्य कई सकडो पर भारी जाम में फंसे लोग फंसे हुए नजर आए. लोगों ने बताया कि एक से दो घंटे जाम में फंसे हुए हो गए जिसके चलते उन्हें काम नुकसान हो गया.

  • Kisan Andolan Updates: राकेश टिकैत ने दी सरकार को चेतावनी

    राकेश टिकैत ने कहा है कि ये देश आंदोलन से बचेगा. देश आजाद हुआ था तो 90 साल लग गए थे. अगर किसान आंदोलन के साथ छेड़खानी की गई और लाठी चलाईगई तो ना किसान हमसे दूर हैं ना हम किसानों से.

  • Lucknow News: गृह मंत्री अमित शाह का लखनऊ दौरा

    गृह मंत्री अमित शाह इसी महीने लखनऊ आ सकते हैं. बीजेपीसहकारी संस्थानों के अध्यक्ष और निदेशकों का बड़ा सम्मेलन करने जा रही है. फरवरी के आखिरी सप्ताह में वृंदावन कालोनी के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड पर बड़ा सम्मेलन होगा 

  • Kisan Andolan Updates: दिल्ली कूच कर रहे सैकड़ों किसानों को पुलिस ने रोका

    दिल्ली कूच कर रहे सैकड़ों किसानों को पुलिस ने रोका. ट्रैक्टर्स के साथ ये किसान दिल्ली जा रहे थे. पुलिस प्रशासन के खिलाफ किसानों ने जमकर नारेबाजी की. सिविल लाइन थाना इलाके के सिलहरी पर पुलिस ने किसानों को रोका.

  • kisan Andolan Updates: किसानों की 13 में से 10 मांगों पर सरकार सहमत-सूत्र

    सूत्रों के अनुसार, किसानों की 13 में से 10 मांगें सरकार ने तुरंत मान ली हैं. किसान नेताओं के साथ दो दौर की बातचीत इसको लेकर हुई थी. इसमें सरकार ने 13 में से 10 मांगों पर सहमति दे दी थी. साथ ही तीन मांगों पर चर्चा और विचार विमर्श करने का आश्वासन भी दिया था.

  • kisan Andolan Live: किसानों ने अपने ट्रैक्टरों से सीमेंट के बैरिकेड को जबरन हटाया

  • Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के कुछ स्टेशनों के संचालन में भी बदला

    किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो के संचालन में भी बदलाव देखा गया. सुरक्षा कारणों से कुछ स्टेशनों को बंद किया जा सकता है. हालांकि स्टेशनों पर परिचालन हो रहा है. इसमें केंद्रीय सचिवालय, राजीव चौक, उद्योग भवन, पटेल चौक, मंडी हाउस, बाराखंबा रोड, जनपथ, खान मार्केट और लोक कल्याण मार्ग शामिलहै. 

  • किसान आंदोलन को देखते हुए बागपत पुलिस अलर्ट पर
    बागपत: किसान आंदोलन को देखते हुए बागपत पुलिस अलर्ट पर है. एसपी बागपत ने यूपी हरियाणा बॉर्डर और डुंडा हेड़ा चेक का निरक्षण किया. यूपी से हरियाणा और गाजियाबाद बोर्डर से प्रवेश करने पर सघन चेकिंग अभियान जारी है. पुलिस वाहनों को रोककर चेकिंग के बाद जाने दे रही.

  • Kisan Andolan Live: शंभू सीमा पर आंसू गैस ड्रोन का इस्तेमाल किया

  • Kisan Andolan Live: प्रदर्शनकारी हमारे निर्देशों की अवमानना ना करें: दिल्ली पुलिस अधिकारी
    दिल्ली उत्तरी रेंज के अतिरिक्त सीपी राजीव रंजन सिंह ने बताया, "दिल्ली में जहां से भी प्रदर्शनकारियों के आने की संभावना है उन सभी सीमाओं पर दिल्ली पुलिस द्वारा काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस की अपनी फोर्स के अलावा CAPF की भी काफी फोर्स को लगाया गया है. सिंघु बॉर्डर पर कई इंतजाम किए गए हैं ताकि प्रदर्शनकारी हमारे निर्देशों की अवमानना ना करें."

  • ट्रैक्टरों को रोकने के लिए बैरियर लगाए गए: DCP अंकित सिंह 
    दिल्ली: DCP अंकित सिंह ने बताया, "धारा 144 लगी हुई है. समूह में आना हथियार लाना और किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. उसके मद्देनजर हमने तैयारी की हुई है. सिंघु सीमा, टिकरी सीमा सहित द्वारका की सभी सीमाओं पर तैयारी कर ली गई है. सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है. ट्रैक्टरों को रोकने के लिए बैरियर लगाए गए हैं."

     

  • Kisan Andolan Live: दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर यातायात बाधित

  • kisan Andolan Live: पंजाब-हरियाणा शंभू सीमा पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी

  • kisan Andolan Live: DND क्षेत्र में भारी ट्रैफिक जाम

  • 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च पर कांग्रेस नेता का बयान
    किसान संगठनों के 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "...बातचीत के दौरान किसान नेताओं के ट्विटर हैंडल बंद करवाए जा रहे हैं, ये किस तरह का आश्वासन और बैठक है?... दो साल में आप समझे नहीं कि किसानों को क्या चाहिए? खुद प्रधानमंत्री के मुंह से जो वचन निकले हों, उस वचन को तोड़ना क्या राजधर्म है?"

     

  • kisan Andolan Live: विरोध मार्च निकाल रहे किसानों ने अंबाला हाईवे को पार किया

  • गाजियाबाद-गाजीपुर बॉर्डर पर लंबा जाम
    गाजियाबाद गाजीपुर बॉर्डर पर कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया है. जाम लगने से लोग परेशान हैं. गाजीपुर बॉर्डर की सर्विस रोड पहले ही सील कर दी गयी थी. पुल के ऊपर से बैरिकेडिंग लगाकर कुछ वाहनों को निकाला जा रहा है. गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस भी जाम को खुलवाने में लगी हुई है. ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. 

     

  • kisan Andolan Live: ITO चौराहे पर बैरिकेडिंग, पुलिस तैनात
    फसलों के लिए MSP की गारंटी वाला कानून बनाने की मांग को लेकर दिल्ली में किसानों के विरोध मार्च के मद्देनजर ITO चौराहे पर दिल्ली पुलिस के जवान और बैरिकेड तैनात किए गए, CRPF की धारा 144 लागू की गई है. 

     

  • kisan Andolan Live: दिल्ली सरकार ने नहीं दी बवाना स्टेडियम को जेल बनाने की परमिशन
    दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार के बवाना स्टेडियम को जेल बनाने के प्रस्ताव को खारिज किया. दिल्ली सरकार ने कहा, किसानों की मांगे जायज हैं, शांतिपूर्ण प्रदर्शन संविधान में हर नागरिक को हक, किसान इस देश के अन्नदाता हैं, अन्नदाता को जेल में डालना गलत, बवाना स्टेडियम को जेल बनाने की परमिशन नहीं दे सकते.

     

  • kisan Andolan Live: बढ़ाई गई शंभू बॉर्डर की सुरक्षा 
    शंभू बॉर्डर: किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च के मद्देनजर शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई. 

     

  • kisan Andolan Live:शंभू सीमा की ओर बढ़ा काफिला
    किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से अंबाला के पास शंभू सीमा की ओर बढ़ रहे हैं.. किसान यूनियनों ने आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 'दिल्ली चलो' विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है. 

  • kisan Andolan Live: किसानों को शांतिपूर्ण तरीके से रोकने का लक्ष्य- दिल्ली ईस्टर्न रेंज के ज्वाइंट CP
     दिल्ली: दिल्ली ईस्टर्न रेंज के ज्वाइंट CP सागर सिंह कलसी ने कहा, "किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च को लेकर हमने बहुत कड़े इंतजाम किए हैं... हमारा लक्ष्य है कि किसानों को शांतिपूर्ण तरीके से रोका जाए और ट्रैफिक को लेकर असुविधा ना हो... हमारी पूरी कोशिश है कि हम इस स्थिति से शांतिपूर्ण निपट लेंगे..."

     

  • kisan Andolan Live:  किसानों का शंभू बॉर्डर से 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू 
    दिल्ली: किसानों ने शंभू बॉर्डर से अपना 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू किया.

     

  • kisan Andolan Live:   केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का गेट बंद
    दिल्ली: किसानों के 'दिल्ली चलो' विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का गेट बंद किया गया.

     

  • kisan Andolan Live: किसानों ने पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से अपना 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू किया.

  • kisan Andolan Live:  सिंधु बॉर्डर पर भारी सुरक्षा 
    दिल्ली: आज किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च से पहले सिंघु बॉर्डर पर भारी सुरक्षा तैनात की गई.

     

  • kisan Andolan Live: 
    फतेहगढ़ साहिब, किसान संगठनों के 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च पर किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "... हमने कल की बैठक में एक समाधान खोजने की कोशिश की ताकि हम सरकार से टकराव से बचे और हमें कुछ मिले... हमने कल उनके सामने हरियाणा की स्थिति रखी...पंजाब और हरियाणा के लोगों पर अत्याचार हो रहा है... ऐसा लगता है कि ये दोनों राज्य अब भारत का हिस्सा नहीं हैं, इन्हें अंतर्राष्ट्रीय सीमा माना जा रहा है.."

     

  • किसान आंदोलन के कारण ट्रैफिक अलर्ट जारी
    अपनी मांगों को लेकर किसान संगठन आज दिल्ली कूच कर रहे हैं. दिल्ली पहुंचकर किसान संगठन केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं.  किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है.  पुलिस ने दिल्ली के बॉर्डर को सील कर दिया है. गाजीपुर, टीकरी और सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेडिंग और लोहे के कंटीले तार लगाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पुलिस ने सुरक्षा के देखते हुए राजधानी में धारा-144 भी लागू कर दी है. दिल्ली-गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस ने आज के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

    किसानों के दिल्ली कूच के आह्वान के चलते दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. आज यानी 13 फरवरी को दिल्ली के बॉर्डरों पर सख्त पहरेदारी और डायवर्जन देखने को मिल रहा है. साथ ही भारी वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगा दी गई है. वहीं हल्के वाहनों को रूट बदलकर जाने की सलाह दी गई है. एडवाइजरी के मुताबिक,किसान आज दिल्ली आते हैं तो सभी मुख्य बॉर्डरों को सील किया जाएगा, जिसके कारण हल्के वाहनों को ग्रामीण बॉर्डर से जाना पड़ेगा.

  • kisan Andolan Live: बॉर्डर पर महाजाम लग गया है
    दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद बॉर्डर पर महाजाम लग गया है. गाड़ियां रेंग कर चल रही हैं.

  • Kisan andolan Live Update: गाजीपुर बॉर्डर पर लगा लंबा जाम
    किसानों के आंदोलन की वजह से गाजीपुर बॉर्डर सील कर दिया गया है जिसकी वजह से गाजीपुर बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया है.

  • Kisan andolan Live Updates:छत्तीसगढ़: किसान संगठनों के 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च पर कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, "मोदी सरकार की ओर से पूरा प्रयास किया जा रहा है कि वे(किसान) दिल्ली ना आएं... ये मोदी सरकार की मंशा को दर्शाता है कि किस गैरलोकतांत्रिक तरीके से किसानों को रोका जा रहा है। जब प्रधानमंत्री ने तीन कृषि कानूनों को वापस लिया था तो उन्होंने किसान संगठनों से कुछ वादे किए थे जो पूरे नहीं हुए... "

  • Kisan andolan Live Update: केंद्र के खिलाफ दिल्ली कूच का ऐलान करने वाले किसान संगठन MSP की गारंटी की मांग कर रहे हैं. साथ ही किसान संगठन स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू कराने पर अड़े हैं. किसान संगठन पिछले आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों को भी खत्म करने की मांग कर रहे हैं.

     

  • UP News Live: पुलिस ने बकरा चोरी की FIR की दर्ज
    पुलिस ने बकरा चोरों को भी किया गिरफ्तार 

  • Kisan andolan Live Updates: दिल्ली: किसान संगठनों द्वारा आज बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च के मद्देनजर दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी की गई।   

  • Kisan andolan Live Update: फतेहगढ़ साहिब, पंजाब: किसान नेता लखविंदर सिंह ने कहा, "...सभी लोग एकदम तैयार हैं। बैठक चल रही हैं... हम नहीं चाहते कि हमारी वजह से आम जनता को परेशानी हो... हमारी ओर से कोई परेशानी ना हो इसलिए हमने लंबी कतारे लगाई हैं... आगे क्या होता है देखा जाएगा।"

  • Kisan andolan Live Updates: 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद
    किसानों के दिल्ली चलो मार्च का ऐलान करने के बाद हरियाणा के 7 जिलों कुरुक्षेत्र, अंबाला, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में मंगलवार तक मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दी गई है.

  • Kisan andolan Live Updates: किसानों को दिल्ली कूच आज 
    दो घंटे बाद किसान करेंगे प्रदर्शन 
    गाजीपुर बॉर्डर पर जाम लगना शुरू 

  • kisan Andolan Live: आज जाम मिल सकता है
    एनएच-9 से नोएडा सेक्टर-62 की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को आज जाम मिल सकता है. 

  • kisan Andolan Live: संयुक्त किसान मोर्चा ने किया प्रदर्शन से अलग
    संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने पहले ही साफ कर दिया है कि उसने 13 फरवरी को दिल्ली चलो का आह्वान नहीं किया है और इस विरोध प्रदर्शन से उसका कोई लेना-देना नहीं है. 

  • Kisan andolan Live Update: नोएडा सेक्टर-62 से गाजियाबाद लाल कुआं गाजियाबाद की तरफ अभी ट्रैफिक बाधित नहीं है. हालांकि किसानों के दिल्ली कूच के दौरान इस रुट पर ट्रैफिक स्लो होने की संभावना है.

  • Kisan andolan Live Update: ट्रैक्टर पहुंचने शुरू
    पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इस दौरान लोगों के एकजुट होने, रैलियां करने और लोगों को लाने-ले जाने वाली ट्रैक्टर और ट्रॉलियों पर रोक रहेगी.

  • Kisan andolan Live Update: ट्रैक्टर पहुंचने शुरू
    केंद्र सरकार और किसान यूनियनों के बीच बातचीत विफल होने के बाद शंभू बॉर्डर पर ट्रैक्टर पहुंचने शुरू हो गए हैं. प्रदर्शन के चलते पूरी दिल्ली में धारा-144 भी लगा दी गई है. 12 फरवरी से 12 मार्च तक धारा-144 लागू रहेगी.

     

  • UP News Live: राज्यसभा चुनाव से बड़ी खबर 
    15 फरवरी नामांकन की अंतिम तारीख 
    कल नामांकन करेंगे BJP के प्रत्याशी
    सुधांशु त्रिवेदी,आरपीएन सिंह भरेंगे पर्चा

  • Kisan andolan Live Updates: पुलिस के पुख्ता इंतजाम
    किसानों के दिल्ली कूच को लेकर पुलिस ने डबवाली बॉर्डर पर सिक्स लेयर पत्थर लगाए गए हैं.

  • kisan Andolan Live: राजधानी दिल्ली से सटे बॉर्डर सील 
    देर रात सरकार से बातचीत रही बेनतीजा
    दिल्ली की सीमाएं छावनी में तब्दील 

  • Kisan andolan Live Updates: दिल्ली: किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च के मद्देनजर दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

     

  • kisan Andolan Live: अंबाला, हरियाणा: किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च के मद्देनजर शंभू सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

  • kisan Andolan Live: किसानों का आज दिल्ली कूच
    देर रात सरकार से बातचीत रही बेनतीजा
    किसान आंदोलन पार्ट-2

  • Kisan andolan Live Update: चंडीगढ़: केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच बैठक पर किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा, "काफी देर तक बैठक चली, हर मांग पर चर्चा हुई लेकिन ये मांगें नहीं थीं, यह अलग-अलग समय पर सरकार द्वारा की गई प्रतिबद्धताएं थीं..."

  • Kisan andolan Live Update: किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च के मद्देनजर सिंघू बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

  • Kisan andolan Live Updates:  दिल्ली पुलिस इंटेलिजेंस रिपोर्ट 
    13 फरवरी के 'दिल्ली चलो मार्च' में लगभग 20 हजार किसान 2500 ट्रैक्टर्स से दिल्ली पहुंच सकते हैं. हरियाणा और पंजाब के कई बॉर्डर एरिया में प्रदर्शनकारी मौजूद हैं.प्रदर्शनकारी छोटी-छोटी टुकड़ियों में ट्रैक्टर और ट्रॉली के साथ मौजूद हैं.

  • Kisan andolan Live Update: दिल्ली में धारा 144 भी लागू 
    किसानों को इस बार किसी सूरत में ट्रैक्टर, बस व अन्य वाहनों से दिल्ली में घुसने नहीं दिया जाएगा. सीमाओं पर भारी संख्या में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती पहले ही की जा चुकी है.

  • Kisan andolan Live Updates:  किसानों का आज 'दिल्ली कूच'
    बातचीत से समाधान निकालना चाहते है-अर्जुन मुंडा
    'किसानों से आगे भी चर्चा के लिए तैयार'

  • UP News Live: अवैध हलाल सर्टिफिकेट मामले में सख्त एक्शन
    यूपी STF ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
    महाराष्ट्र के रहने वालों हैं चारों आरोपी

  • Kisan andolan Live Updates:  पंजाब: पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "लगभग 5 घंटे तक हमारी मंत्रियों के साथ बैठक चली। हमने उनके सामने एक एजेंडा रखा था लेकिन केंद्र सरकार किसी भी बात पर कोई ठोस निर्णय नहीं ले सकी। केंद्र सरकार हमसे समय मांग रही है। उन्होंने हमसे 2 साल पहले भी समय मांगा था, जब किसान आंदोलन खत्म हुआ था। अगर कोई ठोस प्रस्ताव होता तो हम समय देने के बारे में सोचते लेकिन उनके पास कुछ भी नहीं है...हमने उनसे कहा कि सरकार ऐलान कर दे कि वे MSP खरीद की गारंटी का कानून बनाएंगे... लेकिन इसपर भी सहमति नहीं बनी।

  • kisan Andolan Live: किसानों का दिल्ली मार्च
     किसानों का कहना है कि उनका दिल्ली कूच जारी रहेगा. किसान एमएसपी पर किसी भी कीमत पर समझौता करने को तैयार नहीं है. किसानों का कहना है कि सरकार उनकी मांग पर गंभीर नहीं है.

  • kisan Andolan Live: दिल्ली: किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च के मद्देनजर दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

     

  • kisan Andolan Live: किसानों का दिल्ली चलो
    चंडीगढ़ में सोमवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अर्जुन मुंडा के साथ किसान संगठनों की साढ़े पांच घंटे की बैठक बेनतीजा रही.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link