IND vs PAK LIVE Streaming for FREE : भारत ने पाकिस्‍तान के सामने रखा 267 का लक्ष्‍य

IND vs PAK Asia Cup 2023 Live Score Updates: भारत और पाकिस्तान की टीम मैदान पर उतर चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है.यहां देखें मैच का पल-पल का अपडेट.

IND vs PAK Asia Cup 2023 Live Score FREE Updates: क्रिकेट फैंस जिस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वह खत्म हो चुकी हैं. एशिया कप के इस सीजन में चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है. भारतीय टीम की कमान जहां कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में है, वहीं बाबर आजम पाकिस्तान टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है.यहां देखें मैच का पल-पल का अपडेट. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • IND vs Pak Live Score : भारत ने पाकिस्‍तान के सामने रखा 267 का लक्ष्‍य 

    IND vs Pak Live Score : भारतीय टीम 266 रनों पर ऑल आउट हो गई. पाकिस्‍तान को मैच जीतने के लिए 267 रनों की जरूरत होगी. 

  • IND vs Pak Live Score : भारत का पांचवां विकेट गिरा, ईशान किशन ने खेली शानदार पारी 

    IND vs Pak Live Score : भारत का पांचवां विकेट गिर गया. ईशान किशन ने 82 रनों की शानदार पारी खेली. अब उनकी जगह रविंद्र जडेजा आए हैं. 

  • IND vs Pak Live Score : भारतीय टीम ने 200 रन बना लिए 

    IND vs Pak Live Score : भारतीय बल्‍लेबाजों ने 200 रन बना लिए हैं. हार्दिक 65 रन और किशन 80 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

  • IND vs Pak Live Score : किशन का अर्ध शतक पूरा 

    किशन का अर्ध शतक पूरा हो गया है. किशन ने 54 गेंदो पर बनाए 50 रन.

  • IND vs Pak Live Score : भारत का स्कोर 135 पर 4

    भारतीय टीम ने 135 रन बना लिए है. किशन नाबाद 48 रन और हार्दिक नाबाद 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

  • IND vs Pak Live Score : अर्ध शतक के करीब किशन

    किशन ने 40 गेंदों पर बनाए 41 रन. अर्ध शतक के बेहद करीब

  • IND vs Pak Live Score : भारत का स्‍कोर 100 पर 4 

    IND vs Pak Live Score : भारतीय टीम ने 100 रन बना लिया है. 

  • IND vs Pak Live Score : भारत का स्‍कोर 90 पर 4 

    IND vs Pak Live Score : 17 ओवर का मैच समाप्‍त हो गया है. भारतीय टीम 90 रन बना चुकी है. किशन 28 पर हार्दिक 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

  • IND vs Pak Live Score : 16 ओवर का मैच समाप्‍त 

    IND vs Pak Live Score : 16 ओवर का मैच समाप्‍त हो चुका है. भारत का स्‍कोर 83 पर 4 है.  

  • IND vs Pak Live Score : भारत का चौथा विकेट गिरा 

    IND vs Pak Live Score : भारतीय टीम का चौथा विकेट गिर गया. गिल 10 रन बनाकर बोल्‍ड हो गए. 

  • IND vs Pak Live Score : 13 ओवर में भारत का स्‍कोर 63 पर 3 

    IND vs Pak Live Score : 13 ओवर का मैच समाप्‍त होने तक भारत का स्‍कोर 63 पर तीन है. 

  • IND vs Pak Live Score : 12 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 59 पर 3 

    IND vs Pak Live Score : 12 ओवर का मैच समाप्‍त हो गया है. भारतीय टीम 59 रन बना चुकी है. गिल और किशन क्रीज पर हैं. गिल और किशन 8-8 रन बना चुके हैं.  

  • IND vs Pak Live Score : एक बार फ‍िर क्रीज पर उतरे श्रेयस अय्यर और किशन 

    IND vs Pak Live Score : बारिश थमने के बाद एक बार फ‍िर मैच शुरू हो गया है. भारतीय बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर और किशन क्रीज पर उतर गए हैं. 

  • IND vs Pak Live Score : भारत 51 पर 3 
     
    IND vs Pak Live Score : बारिश के चलते मैच रोका गया है. अब तक भारतीय टीम तीन विकेट खोकर 51 रन बना चुकी है. 

  • IND vs Pak Live Score : बारिश के चलते एक बार फ‍िर रुका मैच 

    IND vs Pak Live Score : बारिश के चलते एक बार फ‍िर मैच को रोक दिया गया है. 

  • IND vs Pak Live Score : भारत का तीसरा विकेट गिरा 

    IND vs Pak Live Score : भारतीय टीम का तीसरा विकेट गिर गया है. बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर पवेलियन लौट गए हैं. 

  • IND vs Pak Live Score: 7 ओवर समाप्त
    7 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 30 रन है. क्रीज पर गिल और अय्यर 1-1 रन बनाकर नाबाद हैं. 

     

  • IND vs Pak Live Score: श्रेयस अय्यर मैदान पर
    कोहली के आउट होने के बाद चार नंबर पर श्रेयस अय्यर मैदान पर उतरे हैं. 

     

  • IND vs Pak Live Score: भारत को दूसरा झटका 
    भारत को शाहीन अफरीदी ने दूसरा झटका दिया है. विराट कोहली उनकी गेंद पर प्लेडाउन हो गए. 

  • IND vs Pak Live Score: गिल ने खोला खाता
    शुभमन गिल ने 10वीं गेंद पर अपना खाता खोला है. 

  • IND vs Pak Live Score:  6 ओवर समाप्त
    भारतीय टीम का स्कोर 6 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 26 रन है. 

  • IND vs Pak Live Score: विराट का चौका
    विराट कोहली ने नसीम की पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा है. 

  • IND vs Pak Live Score: गिल-विराट क्रीज पर 
    रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली मैदान पर उतरे हैं. 

  • IND vs Pak Live Score: भारत को पहला झटका
    रोहित शर्मा को शाहीन अफरीदी ने क्लीन बोल्ड कर दिया.

  • IND vs Pak Live Score: मैच रद्द हुआ तो क्या होंगे समीकरण
    भारत-पाकिस्तान मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा. 

  • IND vs Pak Live Score: पाकिस्तान प्लेइंग-11
    फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.

  • IND vs Pak Live Score: भारत की प्लेइंग-11
    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

  • IND vs Pak Live Score:शमी को नहीं मिली प्लेइंग-11 में जगह
    IND vs Pak Live Score: मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली है. भारत जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर के साथ उतरा है.

     

  • IND vs Pak Live Score: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
    IND vs Pak Live Score: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. टीम 5 बल्लेबाज, दो ऑलराउंडर और चार गेंदबाजों के साथ उतरी है.

  • IND vs Pak Live Score:बारिश के चलते खेल रुका
    IND vs Pak Live Score:बारिश के चलते खेल रुका है, भारत ने 4.1 ओवर में 15 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 11 रन और शुभमन गिल 0 रन के स्कोर पर क्रीज पर डटे हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link