Odisha train accident LIVE: ओडिशा ट्रेन हादसे के अगले दिन पीएम मोदी पहुंचे बालासोर, रेलवे समेत कई मंत्री मौजूद
Odisha Train Accident live update: ओडिशा के बालासोर में 3 ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुए भीषण रेल हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. जबकि 900 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. भीषण ट्रेन हादसे के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.
Odisha Train Accident live update: ओडिशा के बालासोर में 3 ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुए भीषण रेल हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. जबकि 900 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. भीषण ट्रेन हादसे के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.
नवीनतम अद्यतन
ओडिशा हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ी
ओडिशा हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है.
Odisha Train Accident live update:हेल्प लाइन नंबर
बंगलुरु के एम विश्वरैया रेलवे टर्मिनल पर बालासोर में हुई रेल दुर्घटना के बाद हेल्प डेस्क की स्थापित किया गया है साथ ही दुर्घटना से जुड़े यात्रियों की जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर भी लगातार डिस्पले किये जा रहे है. दुर्घटना की जानकारी आने के बाद से अब तक हावड़ा की ओर जाने वाली 4 ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.Odisha Train Accident live update: जम्मू के स्कूली बच्चों ने ओडिशा के बालासोर हादसे में मरने वालों को दी श्रद्धांजलि.
ओडिशा के बालासोर में हुए बड़े रेल हादसे में ढाई सौ से ज्यादा लोगों की जान चली गई और 900 से ज्यादा लोग घायल हैं! पूरे देश आज इस हादसे के बाद गम में डूबा हुआ है. उसी कड़ी में जम्मू के एक निजी स्कूल के बच्चों द्वारा हादसे में जान गवाने वालों को श्रद्धांजलि दी. बच्चों ने सभी मृतकों की आत्मा की शांति और सभी घायल जल्द से जल्द ठीक हो उसके लिए प्रार्थना की.Odisha Train Accident live update: दुर्घटनास्थल पर सीएम
दुर्घटनास्थल पर पहुंचे ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और अस्पताल का लिया जायजाOdisha Train Accident live update: घायल अस्पताल में भर्ती
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक घायल यात्रियों को अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उन्हें गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर के अलावा भद्रक व सोरो के अस्पतालों में भर्ती किया गया है.Odisha Train Accident live update: ममता बनर्जी का बयान
यह अब तक का सबसे बड़ा रेल हादसा है। ऐसा ही हादसा 1981 में भी हुआ था। इस ट्रेन में एंटी कोलिशन डिवाइस नहीं था, अगर वह होता तो यह हादसा नहीं होता। हमारे राज्य के जिन लोगों की इस हादसे में मृत्यु हो गई उनके परिजनों को हम 5-5 लाख रुपए देंगे। हम राहत और बचाव कार्य में राज्य सरकार और रेलवे का पूरा सहयोग करेंगे: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, ओडिशाOdisha Train Accident live update: यात्रियों को लेकर पहुंची ट्रेन
बालासोर में दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेन के यात्रियों को लेकर एक ट्रेन हावड़ा स्टेशन पहुंची.जब Shah Rukh Khan को लाइव शो में बुलाया था छक्का, एक्टर का जवाब सुन उड़ जाएंगे होश
इस जोड़ी ने निकाला डेट करने का नया तरीका, कैंडल डिनर के साथ-साथ लिया साइकिल डेट का मजा
Odisha Train Accident live update: जूनियर एनटीआर ने दुख जताते हुए ट्वीट किया
Odisha Train Accident live update: सलमान खान ने जताया दुख
Odisha Train Accident live update: सलमान खान ने जताया दुख
सलमान खान ने ट्वीट किया, 'दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ, भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें, इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना से घायलों और परिवारों को रक्षा और शक्ति प्रदान करें.'
Odisha Train Accident live update: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करके दी जानकारी
WATCH: ओडिशा रेल हादसे को लेकर बीजेपी ने देशभर में आज सारे कार्यक्रम स्थगित किए, जेपी नड्डा ने ट्वीट करके दी जानकारी
Odisha Train Accident live update: सीएम योगी ने जताया दुख, शोक
WATCH: ओडिशा रेल हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, घायलों के स्वास्थ्य की कामना कीOdisha Train Accident live update: ओडिशा ट्रेन हादसे पर ऐक्शन में मोदी, घटना स्थल जाएंगे प्रधानमंत्री
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि ओडिशा के बालासोर रेल हादसे पर पीएम मोदी खुद नजरें बनाए हुए हैं. वो आज किसी भी वक्त घटनास्थल जा सकते हैं. वहां पहुंचकर वो घायलों से मुलाकात करेंगे.Sofia Ansari ने की सारी हदें पार, खुल घाघरा फिर भी मचा दिया बवाल
Odisha Train Accident live update: सीएम योगी ने जताया दुख, शोक
सीएम योगी इस हादसे में 350 लोगो की मौत हुई है. लगभग 900 के आसपास लोग घायल है. जिन्होने अपनो को खोया है. उनके लिए उत्तरप्रदेश शासन की ओर से संवेदना प्रदान करता हूं.Odisha Train Accident live update: पीएम मोदी ने बुलाई बैठक
ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मृतकों की संख्या 280 पहुंच गई है. बालासोर रेल हादसे पर पीएम मोदी ने बैठक बुलाई है.
-
Odisha Train Accident live update: पहले रेल मंत्री ऐसे रेल हादसों पर इस्तीफा दे देते थे: अजीत पवार
रेल हादसे पर अब सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. एनसीपी के नेता अजीत पवार ने कहा कि पहले ऐसे हादसे होते थे तो रेल मंत्री इस्तीफा दे देते थे. रेल विभाग को इसकी जांच करनी चाहिए औऱ जो दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है.-
Odisha Train Accident live update: NDRF और ODRAF की टीम कर रही रेस्कयू
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदिप जेना ने कहा कि शिनाख्त किए गए कुछ शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है. कुछ शवों का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है. कुछ शवों की पहचान होना बाकि है. साथ ही उन्होंने कहा कि NDRF की 7 और ODRAF की 5 टीमें रेस्क्यू कर रही हैं.Odisha Train Accident live update: अभी तक 42 ट्रेनें की गई रद्द, 38 का बदला रूट
इस ट्रेन हादसे के बाद से अब तक 42 ट्रेनों को रद्द किया गया. 38 ट्रेनों की रूट बदला गया. कुछ ट्रेनों को आंशिक तथा कुछ को पूर्ण रूप से रद्द किया गया.Odisha Train Accident live update: ओडिशा ट्रेन हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत व 900 लोग घायल
ओडिशा में एक दिन का राजकीय शोक घोषित, गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन समारोह रद्द किया.Odisha Train Accident live update: ओडिशा ट्रेन हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत व 900 लोग घायल
पीएम मोदी ने जताया दुख, शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुई ट्रेन दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और वहां की पूरी स्थिति का जायजा लिया. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की राशि देने की घोषणा की.Odisha Train Accident live update: ओडिशा ट्रेन हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत व 900 लोग घायल
Odisha Train Accident live update: ओडिशा के बालासोर में 3 ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हुई
ओडिशा ट्रेन हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत, 900 से ज्यादा घायल, रेलमंत्री घटनास्थल पर पहुंचे
Odisha Train Accident live update: ओडिशा के बालासोर में 3 ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हुई
ओडिशा ट्रेन हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत, 900 से ज्यादा घायल, रेलमंत्री घटनास्थल पर पहुंचे
Odisha Train Accident live update: ओडिशा ट्रेन हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत व 900 लोग घायल
-