UP पंचायत चुनाव काउंटिंग LIVE: हर जिले से परिणाम की घोषणा शुरू, जानें कहां किसको मिली कुर्सी

जी मीडिया ब्‍यूरो Sun, 02 May 2021-2:20 pm,

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) में मतगणना की प्रक्रिया जारी है. यहां जानें पल पल की जिलेवार अपडेट...

नवीनतम अद्यतन

  • बिकरू में उदय हुआ नया सूरज
    कानपुर के बिकरू में 25 साल के बाद लोकतंत्र की बहार आई है. प्रधान पद पर मधु ने जीत हासिल की है.

    गोरखपुर के इन ब्लॉक के परिणाम
    खजनी ब्लॉक के ग्राम सभा बिगही से साधना प्रधान पद पर विजयी घोषित हुईं. 
    वहीं, गोला ब्लॉक में- दुरूई से बेचू प्रसाद जीते हैं, 
    परसिया निस्फीराजा से लक्ष्मण यादव विजयी हुए
    तीरागांव से सूरज कुमार को जीत मिली
    अहिरौली प्रथम से दिनेश यादव को मिली कुर्सी
    छितौना बुजुर्ग से शीला देवी जीत गईं
    विशुनपुर राजा से विरेन्द्र यादव विजयी. रामसत्ते यादव हारे.

    वाराणसी से परिणाम
    पिंडरा ब्लॉक के करेमुवा ग्राम सभा से ग्राम प्रधान पद पर अनिल कुमार 79 वोटों से जीत हासिल की. वहीं, पिंडरा ब्लॉक के उदपुर से जयप्रकाश सिंह उर्फ जेपी, चिउरापुर से विपिन सिंह, औराव से अनिल चौबे भी ग्राम प्रधान पद पर जीते.

  • अयोध्या के तारुन ब्लॉक का रिजल्ट
    ब्लॉक के पाराहथिगो ग्राम पंचायत प्रधान पद पर मनोज कुमार को विजय प्राप्त हुई है.

    पीलीभीत से भी आए नतीजे
    बरखेड़ा के ग्राम टिकरी माफी का परिणाम घोषित. ग्राम प्रधान इंद्रपाल पुत्र गुलजारीलाल जीत गए हैं.

  • सहारनपुर देवबंद में इन्हें मिली जीत
    देवबंद के गांव बास्तम से कुलदीप कुमार ने जीत गए हैं.

  • मेरठ के सरूरपुर में इन्हें मिली कुर्सी
    सरूरपुर खुर्द में रतौली से अर्चना प्रधान बन गई हैं. समीना ग्राम गोविंदपुर से प्रधान बनीं.

  • देवरिया से परिणाम घोषित
    भलुअनी विकासखंड के ठाकुर देवा ग्राम सभा में प्रधान पद के 2 प्रत्याशियों को बराबर मत मिले.

  • जौनपुर काउंटिंग सेंटर पर उमड़ी भीड़, कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने चलाई लाठियां
    जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र में वीकेंड लॉकडआउन और सख्त कर्फ्यू के बावजूद कई सेंटर्स के सामने अनियंत्रित भीड़ इकट्ठा हो गई. ऐसे में पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.

  • वाराणसी और चंदौली में परिणामों की घोषणा शुरू
    बता दें, वाराणसी में हरहुआ ब्लॉक के भैठौली ग्राम पंचायत से रष्मिता सिंह प्रधान चुनी गई हैं. हरहुआ के अहिरान में लुट्टुर प्रधान बने हैं. हरहुआ के अहिरान में अक्षय लाल यादव बीडीसी सदस्य निर्वाचित घोषित हुए हैं. 
    वहीं, चंदौली में चकिया विकास खंड के ग्राम सभा गढ़वा सेमरौर से प्रधान पद के प्रत्याशी भोलू सिंह 242 पाकर जीत गए हैं.

  • गोरखपुर से भी परिणाम घोषणा की गुई शुरुआत
    गोरखपुर के उरुवा में अराव जगदीश और बेशहनी ग्राम पंचायत प्रधान पद की मतगणना पूरी हुई. विकासखंड बेलघाट ब्लॉक अंतर्गत नरगड़ा जंगा से राजू निषाद ग्राम प्रधान पद पर विजयी हुए. सोहगौरा में विजय प्रताप प्रधान पद पर जीते. ग्राम पंचायत कौड़ीराम का प्रधान पद प्रत्याशी उमेश दोबारा जीत गए हैं. गोला ब्लॉक में मतगणना के रिजल्ट आने शुरू. पहला परिणाम दुरूई ग्राम पंचायत का आया है, जिसमें बेचू प्रसाद प्रधान निर्वाचित हुए है.

  • गोरखपुर में पहला परिणाम...
    गोरखपुर के विकासखंड पाली के ग्राम पंचायत कुआबार में ग्राम प्रधान पद पर प्रेमचंद यादव (चुनाव चिन्ह इमली) विजयी हुए.

  • सैफई में मुलायम परिवार समर्थित प्रत्याशी आगे
    सैफई में ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार रामफल वाल्मीकि पहले राउंड में 500 वोटों से आगे चल रहे हैं. वाल्मीकि को मुलायम परिवार का समर्थन मिला है. पिछले 50 साल से यहां प्रधान पद के लिए मतदान नहीं हुआ था. रामफल वाल्मीकि के अलावा एक अन्य महिला विनीता भी चुनाव मैदान में उतरी हैं.

  • कानपुर देहात में नंदपुर ग्राम पंचायत परिणाम घोषित
    कानपुर देहात में डेरापुर की ग्राम पंचायत नन्दपुर में प्रमोद कुमार गुप्ता ने प्रतिद्वंद्वी सुनील कुमार को 48 वोट से हराया. प्रमोद कुमार ने कुल 330 वोट पाए जबकि पराजित प्रत्याशी को 282 वोट मिले.

  • रायबरेली, अंबेडकरनगर और बलरामपुर जिले प्रधान पद का पहला परिणाम घोषित
    रायबरेली, अंबेडकरनगर और बलरामपुर जिले में प्रधान पद का पहला परिणाम घोषित हो चुका है. रायबरेली के पचखरा में प्रधान पद प्रत्याशी सीता देवी ने 702 वोट पाकर जीत हासिल की है. वहीं, बलरामपुर के रेहरा बाजार ब्लॉक के फिरोजपुर में प्रधान पद की प्रत्याशी तबस्सुम बानो 592 वोट पाकर चुनाव जीत गई हैं. अंबेडकरनगर के जलालपुर ब्लॉक के इंदलपुर ग्राम पंचायत में सुरेश कुमार चौहान 13 वोटों से विजयी घोषित किए गए हैं.

  • इटावा में पहला रिजल्ट घोषित
    इटावा के जसवंतनगर ग्राम पंचायत चांदपुर बीबामऊ से बृजेन्द्र सिंह जीत गए हैं. बृजेन्द्र सिंह ने कमलेश कुमारी को 104 वोटों से हराया है.

     

  • काउंटिंग से पहले BSP प्रत्याशी यास्मीन का निधन
    जानकारी के मुताबिक, आगरा में वॉर्ड पांच से बसपा प्रत्याशी यास्मीन ने काउंटिंग शुरू होने से पहले ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि वह 15 अप्रैल को चुनाव के बाद से ही पेट के इंफेक्शन से पीड़ित थीं. आज यानी रविवार सुबह उनका निधन हो गया.

     

  • मथुरा में कर्मी शिक्षक कोविड से संक्रमित
    जानकारी के मुताबिक, मथुरा के राजकीय इंटर कॉलेज पर मतदान कर्मी शिक्षक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बताया जा रहा है कि सहायक मतगणना फर्स्ट हरीश कुमार 3 दिन से बुखार से ग्रस्त हैं. रविवार सुबह मतगणना केंद्र में थर्मल स्क्रीनिंग में उनका टेंपरेचर ज्यादा आया. इसके बाद एंटीजेन टेस्ट हुआ तो वह पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद मतदान कर्मी अपनी गाड़ी से घर चले गए. 

  • लखीमपुर के काउंटिंग सेंटर्स में 5 लोग Corona Positive
    जानकारी मिली है कि लखीमपुर के धौरहरा में तीन एजेंट और मोहम्मदी में दो मतदान कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों जगह की वोटों की गिनती पर रोक लगाई गई है.

  • प्रयागराज में लॉकडाउन के बाद भी सेंटर के बाहर भीड़
    प्रयागराज के विकासखंड कौड़िहार में वोटों की गिनती चालू है. सेंटर के बाहर भारी फोर्स तैनात है. यहां पर लॉकडाउन लगा होने के बावजूद प्रत्याशियों के समर्थकों की भारी भीड़ और लग्जरी गाड़ियां मतगणना स्थल के बाहर खड़ी हैं.

  • पार्टियों के प्रत्याशी आयोद द्वारा दिए गए चिन्हों पर लड़े
    पंचायत चुनाव में भाजपा, सपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन जैसी पार्टियों के प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन ये उम्मीदवार पार्टी के चुनाव निशान पर नहीं, बल्कि आयोग द्वारा दिए गए व्यक्तिगत चुनाव चिह्नों पर मैदान में उतरे हैं.

  • कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन
    हाथरस, मिर्जापुर, बाराबंकी, फिरोजाबाद समेत कई ऐसे इलाके हैं जहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियम धरे के धरे रह गए हैं. पुलिस यहां पर प्रत्याशी और उनके समर्थकों या एजेंटों को संभालने में नाकामयाब नजर आ रही है.

  • गोरखपुर में नहीं पहुंचे कर्मी, काउंटिंग रुकी
    गोरखपुर के गगहा इलाके में काउंटिंग के लिए कर्मचारियों के न आने पर मतगणना नहीं शुरू हो सकी. आरओ ने मीडिया को जानकारी दी है कि शिक्षा विभाग से जुड़े कर्मचारी केंद्र पर नहीं आए हैं. इसलिए मतगणना की शुरुआत नहीं हो सकी है. रिजर्व में जिन कर्मचारियों को तैनात किया गया था, उन्हें बुलाया जा रहा है. उसके बाद काउंटिंग शुरू हो पाएगी. 

     

  • औरैया में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
    मतगणना स्थल पर नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिग का पालन. बिधूना विकास खंड के मतगणना स्थल पब्लिक इंटर कॉलेज में कोई नहीं कर रहा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन.

  • सिद्धार्थनगर डीएम-एसपी का दौरा
    सिद्धार्थनगर जिले में किसान इंटर कॉलेज में उसका ब्लॉक के काउंटिंग सेंटर का जायजा लेने के लिए डीएम दीपक मीणा और पुलिस अधीक्षक पहुंचे. व्यवस्था जांचने के बाद अदिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए.

  • लखीमपुर-खीरी सवा घंटे बाद भी नहीं शुरू हुई काउंटिंग
    लखीमपुर-खीरी जिले में निर्धारित समय के सवा घंटे भी काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई. कर्मियों के इंतजार में प्रत्याशियों और उनके एजेंटों को गेट पर रोका गया. इसके बाद भीड़ ने जब काबू खोना शुरू किया तो पुलिस ने जमकर लाठियां चला दीं.

  • फिरोजाबाद में एजेंटों की भीड़ पर लाठीचार्ज, मची अफरा-तफरी
    बता दें, फिरोजाबाद के जसराना में एजेंट सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे. भीड़ पर पुलिस ने जमकर लाठी चलाई है. बचने के लिए सभी एजेंट दौड़े और  मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

  • चार पदों के लिए 4 रंग के बैलट पेपर
    आपको बता दें, बैलट बॉक्स में चार पदों के लिए चार अलग रंग के मतपत्र हैं. 
    प्रधान चुनाव के लिए हरे रंग 
    ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए सफेद
    क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नीले रंग 
    और जिला पंचायत के लिए गुलाबी रंग के मतपत्र हैं. 
    सभी 75 जिलों में वॉर्डवार जिला पंचायत सदस्य चुनाव के नतीजे आएंगे.

  • कानपुर के बिधनू स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में अब पहुंचीं पतपेटियां
    कानपुर के बिधनू स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मतगणना केंद्र पर कक्ष संख्या 6 में मतपेटियां नहीं पहुंची हैं. ज़ी ने जब लापरवाही की ये खबर दिखाई, तो अधिकारियों ने संज्ञान लिया और कक्ष संख्या 6 में मतपेटियां पहुंचीं. बिधनू स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मतगणना केंद्र का मामला.

  • रायबरेली में नहीं हो रहा 144 का पालन
    महराजगंज में कोविड गाइडलाइंस और धारा 144 का पालन करवाने में नाकाम जिला और पुलिस प्रशासन. मतगणना केंद्र पर उड़ रही सोशल डिस्टेंस और स्वस्थ प्रोटोकॉल की धज्जियां. खुद की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं प्रत्याशी और उनके समर्थक.

  • फ़िरोज़ाबाद में नहीं पहुंची मतगणना सामग्री
    फिरोजाबाद में 8:45 तक भी मतगणना टेबल पर काउंटिंग के लिए सामग्री नहीं पहुंची है. काउंटिंग के लिए एक घंटा डिले हो चुका है. 

  • रामपुर में नहीं हो रही सोशल डिस्टेंसिंग
    रामपुर में 15,988 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों से आज बाहर आएगी. मतदान एजेंट ने ड्यूटी जॉइन करना शुरू की. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना प्रक्रिया शुरू हो गई है. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती देखी जा सकती हैं. बता दें, रामपुर में ग्राम प्रधान के कुल 680 पद हैं. जबकि ग्राम पंचायत सदस्य के 8504 पद. यहां क्षेत्र पंचायत सदस्य- 859 ओर जिला पंचायत सदस्य-34 सीट हैं.

  • मथुरा में अभी शुरू नहीं हुई काउंटिंग
    पंचायत चुनाव मतगणना से पूर्व पुलिस कर्मियों का कराया जा रहा कोविड टेस्ट. मतगणना स्थल पर लगे पुलिसकर्मियों और मतदान कर्मियों की टेस्टिंग अनिवार्य. अभी शुरू नहीं हुई मतगणना.

     

  • फिरोजाबाद में नहीं है थर्मल स्कैनिंग और सेनेटाइजर की व्यवस्था
    फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद नवीन मंडी मतगणना स्थल पर कर्मियों की किसी भी तरह से कोई भी थर्मल स्कैनिंग नहीं हुई है. न ही सेनिटाइजर की व्यवस्था ही है. किसी भी नियम को फॉलो नहीं किया जा रहा है.

  • अयोध्या में 11.57 लाख वोटों की गिनती
    अयोध्या त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की काउंटिंग भी जारी है. 13715 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला. 11.57 लाख वोटों की होगी गिनती. जिले में जिला पंचायत सदस्यों के 40 पद, क्षेत्र पंचायत सदस्य 1004 , ग्राम प्रधान 794 , ग्राम पंचायत सदस्य 10012 , 5005 ग्राम पंचायत सदस्य, 22 बीडीसी निर्विरोध निर्वाचित. इनके लिए 11 ब्लाकों में हो रही मतगड़ना.

  • सीतापुर में जारी है काउंटिंग
    जिले में जिला पंचायत सदस्य के 79, प्रधान पद के 1596 प्रत्याशियों के भाग्य का आज होगा फैसला. भारी सुरक्षा व्यवस्था व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जारी मतगणना.

  • कानपुर: मतगणना समाप्ति तक शिफ्टवार रहेगी पुलिस की ड्यूटी
    पंचायत चुनाव मतगणना को लेकर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने निर्देश जारी किए हैं कि काउंटिंग पूरी होने तक पुलिस की ड्यूटी शिफ्टवार रहेगी. उपद्रव करने वाले व अराजक तत्वों के विरुद्ध रासूका के तहत कार्रवाई की जाएगी. मतगणना प्रक्रिया में व्यवधान डालने वाले या विजय जुलूस निकालने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी. मतगणना स्थल पर शस्त्र के साथ किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

  • चित्रकूट में भी शुरू हुई मतगणना
    जिले में त्रिस्तरीय पंचायत की काउंटिंग 8.00  बजे से शुरू. जिला पंचायत सदस्य के 17 वॉर्डो में 331 प्रत्याशियों, प्रधान पद 3572, क्षेत्र पंचायत के 1721 प्रत्याशियों के भाग्य का आज होगा फैसला. जिले के पांच ब्लॉकों में हो रही मतगणना.

  • जेवर में शुरू नहीं हुई काउंटिंग
    जेवर के जनता इंटर कॉलेज में मतगणना के लिए प्रत्याशी और एजेंटों की लाइन लगी है. सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं किया जा रहा. 8.28 तक भी वोटों की गिनती शुरू नहीं की गई.

  • नहीं निकलेगी विजय रैली, नहीं होगा जश्न
    इलेक्शन कमीशन ने कोरोना महामारी को देखते हुए वोटिंग सेंटर्स पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए हैं. वहीं SC ने जीतने जीतने वाले प्रत्याशी को किसी भी तरह का जुलूस निकालने या जश्न मनाने पर रोक लगाई है. CCTV की निगरानी में काउंटिंग संपन्न कराई जाएगी. 

  • सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम, कोविड प्रोटोकॉल का हो रहा पालन...

  • इतने काउंटिंग सेंटर्स
    बता दें, राज्य के 826 ब्लॉकों में 824 काउंटिंग सेंटर्स बनाए गए हैं.

  • यूपी में इतने पदों पर हुए चुनाव
    ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 58,194
    ग्राम पंचायत सदस्य के 7,31,813
    क्षेत्र पंचायत सदस्य के 75,808 
    जिला पंचायत सदस्य के 3,051 पदों के लिए चुनाव हुए हैं.

  • सुबह 8 बजे शुरू हुई वोटों की गिनती.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link