क्या है स्पेस सूट के कलर्स की मिस्ट्री, ऑरेंज और व्हाइट ही क्यों होते हैं एस्ट्रोनॉट्स के सूट? जानिए क्या कहता है साइंस
Advertisement
trendingNow12538363

क्या है स्पेस सूट के कलर्स की मिस्ट्री, ऑरेंज और व्हाइट ही क्यों होते हैं एस्ट्रोनॉट्स के सूट? जानिए क्या कहता है साइंस

Space Suit: आपने एस्ट्रोनॉट्स को ऑरेंज और व्हाइट स्पेस सूट में ही देखा होगा. हर रंग और डिजाइन के पीछे एक साइंटिफिक वजह और उपयोगिता छिपी होती है. चलिए जानते हैं एस्ट्रोनॉट्स के स्पेस सूट के कलर्स और डिजाइन के पीछे का साइंस...

क्या है स्पेस सूट के कलर्स की मिस्ट्री, ऑरेंज और व्हाइट ही क्यों होते हैं एस्ट्रोनॉट्स के सूट? जानिए क्या कहता है साइंस

Why Astronauts Wear Orange And White Suits: जब हम एस्ट्रोनॉट्स की बात करते हैं, तो हमारे जेहन में व्हाइट या ऑरेंज सूट पहने शख्स की तस्वीर उभरती है. एस्ट्रोनॉट्स की पहचान उनके खास स्पेस सूट से होती है. आपने अक्सर अंतरिक्ष यात्रियों को ऑरेंज या व्हाइट रंग के सूट में देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन सूट के रंग अलग-अलग क्यों होते हैं? आइए जानते हैं स्पेस सूट के इन कलर्स की मिस्ट्री और उनके महत्व...

ऑरेंज स्पेस सूट: लॉन्च और लैंडिंग के लिए खास
ऑरेंज रंग के स्पेस सूट को अडवांस्ड क्रू एस्केप सूट (ACES) कहा जाता है. इसे खासतौर पर लॉन्च और लैंडिंग के समय पहनने के लिए डिजाइन किया गया है. यह चमकीला रंग दूर से आसानी से नजर आता है, जिससे किसी इमरजेंसी में एस्ट्रोनॉट्स को खोजने में मदद मिलती है. इसके अलावा यह सूट ऑक्सीजन सप्लाई, कूलिंग सिस्टम और इमरजेंसी फ्लोटेशन उपकरणों से लैस होता है, जो एस्ट्रोनॉट्स को सुरक्षा पर्दान करता है.

व्हाइट स्पेस सूट: स्पेसवॉक के लिए परफेक्ट
व्हाइट रंग के स्पेस सूट को एक्स्ट्रावेहिक्युलर मोबिलिटी यूनिट (EMU) कहते हैं. इसे मुख्य रूप से स्पेसवॉक के लिए इस्तेमाल किया जाता है. सफेद रंग सूरज की तेज किरणों को परावर्तित करता है, जिससे एस्ट्रोनॉट्स अत्यधिक गर्मी से बच पाते हैं. साथ ही यह रंग अंतरिक्ष की अंधेरी पृष्ठभूमि में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है, जिससे मिशन में आसानी होती है. 

सूट की डिजाइन: सुरक्षा और सुविधा का अनोखा मिश्रण
स्पेस सूट केवल एक ड्रेस नहीं है, बल्कि यह एक छोटे और पोर्टेबल अंतरिक्ष यान की तरह काम करता है. ये सूट एस्ट्रोनॉट्स को माइक्रोग्रैविटी, तीव्र गर्मी और ठंड, और विकिरण से बचाते हैं. इनकी डिजाइन में ऑक्सीजन सिस्टम, कूलिंग सिस्टम, और संचार उपकरण शामिल होते हैं, जो अंतरिक्ष में काम को सुगम बनाते हैं.

हर मिशन के लिए अलग-अलग सूट
हर स्पेस सूट की डिजाइन और उपयोग मिशन की जरूरतो पर निर्भर करती है. मान लीजिए मून मिशन के लिए बनाए गए सूट ज्यादा धूल प्रतिरोधी होते हैं, जबकि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए इस्तेमाल होने वाले सूट हल्के और लचीले होते हैं. भविष्य में मंगल ग्रह पर जाने वाले मिशन के लिए सूट को और भी अधिक टिकाऊ और उन्नत बनाया जा रहा है.

स्पेस सूट में हो रहे नए इनोवेशन
तकनीक के विकास के साथ, स्पेस सूट भी लगातार उन्नत हो रहे हैं. NASA और अन्य एजेंसियां अब हल्के, ज्यादा लचीले और स्वायत्त स्पेस सूट पर काम कर रही हैं. आने वाले समय में, ये सूट न केवल सुरक्षा बल्कि एस्ट्रोनॉट्स की कार्यक्षमता को भी और बेहतर बनाएंगे. 

Trending news