UP LIVE News: बिजली बिल बकाये को लेकर नाराज बिजली मंत्री, वसूली तेज करने को कहा
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 06 July 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर.... उत्तर प्रदेश में मानसून की तेज बारिश से लखनऊ से लेकर एनसीआर तक हाहाकार, घंटों जलभराव और जाम में फंसे रहे लोग.
Uttar Pradesh Live News 06 July 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.
नवीनतम अद्यतन
यूनिफॉर्म सिविल कोड मुसलमानों को कबूल नहीं : फरंगी महली
लखनऊ : मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मस्जिद के इमाम से UCC पर बड़ी अपील की है. उन्होंने कहा कि जुमे की नमाज से पहले यूसीसी के बारे में बताएं. इतना ही नहीं UCC के खिलाफ अपनी राय लॉ कमीशन को भेजें. यूनिफॉर्म सिविल कोड मुसलमानों को कबूल नहीं. UCC का इस्लामी शरीयत पर असर पड़ेगा.
नैनीताल में कल बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज
हल्द्वानी : भारी बारिश को देखते हुए नैनीताल जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके बाद नैनीताल जिले में कल कक्षा एक से लेकर 12वीं तक स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला किया गया है. इस दौरान सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे. डीएम नैनीताल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.
स्मृति ईरानी से मिले अमेठी के दवा व्यापारी
अमेठी : अमेठी के दवा व्यापारी स्मृति ईरानी से मुलाकात की. इस दौरान व्यापारियों ने अपना दर्द सुनाया. मंत्री ने व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया.
मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा के घर नोटिस चस्पा
माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी और आईएस 191 गैंग की सदस्य आफसा अंसारी के घर सीआरपीसी 82 का नोटिस चस्पा किया गया है. बावजूद इसके आफसा अंसारी के हाजिर न होने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.
बदायूं में आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत
बदायूं में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों मृतक शायद थाना क्षेत्र के मुगलिया नगला के रहने वाले थे.
बिजली बिल बकाये को लेकर नाराज बिजली मंत्री
बिजली विभाग से बड़ी खबर है. ऊर्जा मंत्री बिजली बकाये की बड़ी रकम को लेकर सख्त हुए हैं. गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई तय करने की बात कही है. जून माह में बिजली बिल के मुकाबले महज 55 प्रतिशत वसूली से वो नाराज हैं.
Kanpur News: कानपुर में धर्मपरिवर्तन का मामला सामने आया
कानपुर में धर्म परिवर्तन का दबाव बनाए जाने का मामला आया सामने। प्रेमजाल में फांस कर किशोरी से दुष्कर्म के बाद धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला आया सामने। पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। झांसी का रहने वाला है आरोपी युवक। इंस्टाग्राम के जरिए किशोरी को प्रेम जाल में फसाया। कल्याणपुर थाने में दर्ज हुआ मामला।
Jayaprada: जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी मामले में आज सुनवाई
अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला मुरादाबाद की सीजेएम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. मामले में अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जयप्रदा की गवाही होनी है. 2019 में सपा सांसद डॉ एस टी हसन एवं पूर्व सांसद आजम खान की जीत के बाद मुरादाबाद के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में स्वागत समारोह में जयप्रदा को लेकर मंच से अभद्र टिप्पणी की गई थी.
चंद्रशेखर आजाद के हमलावरों को धमकाने में दो बंदीरक्षक सस्पेंड
सहारनपुर जेल में बंद चंद्रशेखर आज़ाद के 4 हमलावरों को बंदी रक्षकों द्वारा धमकाने और पीटने के आरोप को जेल अधीक्षक ने एक्शन लिया है. जेलर ने बताया कि मेडिकल में इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन इस मामले की विभागीय जांच बैठा दी गई है. जेल अधीक्षक द्वारा बंदीरक्षक नरेश और कर्मवीर को सस्पेंड कर दिया गया है.
बीजेपी ने गठबंधन की सीटों का बंटवारा तय किया
भाजपा का यूपी में लोकसभा 2024 का सीटो का फॉर्मूला तय. इसी फॉर्मूले के तहत 2024 के चुनाव के लिए होगा सीटों का बंटवारा. सहयोगी दल अपना दल एस को 2 सीट देने पर सहमति बनी. अनुप्रिया पटेल अपना दल एस के सिंबल पर लड़ेंगी चुनाव
लखनऊ : सपा कार्यालय के बाहर PDA का पोस्टर
समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर पीडीए के पोस्टर को लेकर चर्चा गर्म है. सपा की ये चुनावी लाइन हो सकती है. पोस्टर में लिखा इस बार पीडीए सरकार. अखिलेश के बयान के बाद सपाइयों ने पीडीए पर जोर दिया है. पीडीए यानी पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक
Uttarakhand News: बीजेपी ने 15 जुलाई तक बढ़ाया जनसंपर्क अभियान
उत्तराखंड भाजपा ने जन संपर्क अभियान का समय एक बार फिर बढ़ा दिया है. अब 15 जुलाई तक प्रदेश में महा जनसंपर्क अभियान चलेगा. केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ता महा जनसंपर्क अभियान के तहत जन जन तक जा रहे हैं.
चमोली में बारिश के चलते दो नेशनल हाईवे सहित 18 गर्मीण सड़कें बंद
उत्तराखंड के चमोली में देर रात से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते चमोली में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छिनका में भूस्खलन के चलते बंद हो गया है. गढ़वाल और कुमाँऊ को जोड़ने वाला हाईवे भी थराली में भूस्खलन के चलते बंद पड़ा है. साथ ही चमोली जनपद की 18 गर्मीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली 18 सड़कें भी बारिश व भूस्खलन के चलते बंद हो गई हैं.
बाराबंकी जिले की सुबेहा थाने की पुलिस पर लगा गंभीर आरोप
बाराबंकी जिले की सुबेहा थाने की पुलिस पर गंभीर आरोप लगा है. बीती रात 302 , SC/ST एक्ट में मुल्जिम को पकड़ने आई बाराबंकी पुलिस पर अभियुक्त की हत्या का आरोप लगा था. जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुचे एसपी बाराबंकी. बाराबंकी एसपी ने सारे आरोपों को सिरे से नकारा. उन्होंने कहा तहरीर मिली है जांच की जा रही हैं जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी. सुबेहा थाना क्षेत्र का रहने वाला है मृतक आरोपी. अमेठी जिले के कमरौली थाना क्षेत्र के पलिया पश्चिम गांव में अपने ससुराल में रहता था मृतक आरोपी.
शाहजहांपुर में चलते ट्रक पर भारी-भरकम पेड़ गिरा
शाहजहांपुर में चलते ट्रक पर भारी-भरकम पेड़ गिरने से बड़ा हादसा टल गया. पेड़ गिरने से ट्रक बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि ट्रक में सवार ड्राइवर क्लीनर को मामूली चोटे आई हैं. ट्रक हरियाणा से नेपाल जा रहा था. घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के स्टेट हाईवे की है. यहां पुरैना गांव के पास भारी भरकम पेड़ चलते हुए ट्रक पर गिर गया. पेड़ गिरते ही ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया जिससे दोनों को मामूली चोटें आई.
बागपत में पुलिस ओर बदमाशों के बीच मुठभेड़
बागपत की बड़ौत पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो पशु तस्कर इंतजार और शादाब को गोली मारकर गिरफ्तार किया है. दोनों तस्करों का गंभीर हालत में अस्पताल में उपचार चल रहा है. दोनों ने बागपत जनपद में पशु चोरी की 6 के करीब घटनाओं को अंजाम दिया था. हाल ही में पशु तस्करों ने सीओ ऑफिस के निकट एक मवेशी की चोरी की थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, उसी घटना में पुलिस दोनो तस्करों की तलाश कर रही थी. आज दोनों बाइक पर सवार होकर भाग रहे थे तो पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई.
बागपत में नाले में गिरे बच्चे का शव बरामद
बागपत में भारी बारिश के चलते एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां बरसात के दौरान रास्ते से अपने घर जा रहा एक 5 साल का बच्चा नाले में गिर कर लापता हो गया था. बच्चे के शव को नगर पालिका के कर्मचारियों ने देर रात नाले से बरामद कर लिया है. बारिश के दौरान अपने घर जा रहा एक मासूम बच्चा अरशद जैसे ही नाले के पास रास्ते पर पहुंचा तो वह किसी वजह से नाले में गिर गया था ओर जिसे गिरते हुए उसके साथी बच्चों ने देख लिया. शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुँच गए. सुचना मिलने पर जिला प्रशासन ओर नगर पालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे ओर नाले में बच्चे की तलाश गई तो देररात बच्चे के शव को बरामद कर लिया है.
जालौन में अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी
जालौन में अज्ञात कारणों के चलते युवक की फांसी लगाने से मौत हो गई. घर के अंदर कमरे में युवक का शव लटकता मिला. युवक की मौत से घर मे कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पुलिस के साथ मौके पर पहुँची फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी है. जालौन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तोपखाना का मामला है.
बाराबंकी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल
बाराबंकी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों की महिलाओं और पुरुषों के बीच जमकर लात-घूंसे और ईंट-गुम्मे चले. मारपीट में एक गर्भवती महिला समेत दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ स्थानीय थाने पर दी तहरीर. दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मामला. दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल. रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के चौरी अलादादपुर गांव का पूरा मामला.
सहारनपुर : सहारनपुर जेल में बंद चन्द्रशेखर आज़ाद के 4 हमलावरों को बंदीरक्षकों ने धमकाया। पीटने के को जेल अधीक्षक ने गलत ठहराते हुए बताया कि मेडिकल में कोई पुष्टि नहीं हुई है और इस मामले की विभागीय जांच बैठा दी गई है.. जेल अधीक्षक द्वारा बंदीरक्षक नरेश और कर्मवीर को सस्पेंड कर दिया गया है.
Kanpur News : कानपुर में धर्म परिवर्तन का दबाव
कानपुर : कानपुर में धर्म परिवर्तन का दबाव बनाए जाने का मामला आया सामने. प्रेमजाल में फांस कर किशोरी से दुष्कर्म के बाद धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला आया सामने. पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. झांसी का रहने वाला है आरोपी युवक. इंस्टाग्राम के जरिए किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया. कल्याणपुर थाने में दर्ज हुआ मामला.Moradabad News: जयप्रदा पर अभद्र टिप्पणी मामला
मुरादाबाद : अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जयप्रदा पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला. मुरादाबाद की सीजेएम कोर्ट में आज होगी सुनवाई मामले में अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जयप्रदा की होनी है गवाही. जानकारी के मुताबिक आज कोर्ट में अपनी गवाही दर्ज करा सकती हैं जया.Lucknow News : मिशन 2024 के लिए भाजपा के केंद्रीय टीम में शामिल होंगे उत्तर प्रदेश के नेता
लखनऊ : मिशन 2024 के लिए भाजपा के केंद्रीय टीम में शामिल होंगे उत्तर प्रदेश के कई बड़े नेता. मिशन 2024 के लिए सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में 80 का 80 लक्ष्य रखने का दम भरने वाली भाजपा के कई बड़े नेता अब टीम नड्डा में शामिल होंगे. पार्टी के संगठन में बदलाव की चर्चा जोरों पर है उसमें उत्तर प्रदेश से आने वाले कई बड़े नाम शामिल हैं जिनमें संभावित नाम मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पूर्व मंत्री डॉक्टर महेन्द्र सिंह पूर्व मंत्री श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थ नाथ सिंह के अलावा सुरेश राणा का नाम शामिल है.कौशांबी : सराय अकिल नगर पंचायत के पूर्व ईओ समेत 3 पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया. अदालत के आदेश पर दर्ज मुकदमा हुआ. 3 साल पहले हुई थी घटना. मुकदमा दर्जकर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस. सराय अकिल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है महिला.
Jaunpur News: ट्रेनों में बढ़ती चोरी व तस्करी की घटनाएं
जौनपुर : ट्रेनों में बढ़ती चोरी व तस्करी की घटनाओं को रोकथाम के लिए जीआरपी पुलिस ने जफराबाद रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान प्लेट फार्म नंबर चार से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. तलाशी लेने पर उसके पास से एक चोरी की मोबाइल, जिसकी कीमत करीब 12000 व चोरी के सामान बिक्री कर रखा 1120 रुपये नगद बरामद किए.Barabanki News : बाराबंकी में बाहुबली मुख्तार अंसारी फर्जी एम्बुलेंस और गैंगेस्टर मामला
बाराबंकी : बाराबंकी में बाहुबली मुख्तार अंसारी फर्जी एम्बुलेंस और गैंगेस्टर मामला, दोनों मामलों में आरोप तय होने के बाद आज गैंगेस्टर मामले में गवाहों को किया गया है तलब. मामले में MP/MLA कोर्ट ने वादी मुकदमा को गवाही के लिए आज किया है तलब. आरोप तय होने के बाद 4 जुलाई को होनी थी एम्बुलेंस मामले की भी हुई , वादी मुकदमा तत्कालीन आरटीओ पंकज सिंह के न आने के चलते नहीं हो सकी थी सुनवाई. कोर्ट ने पंकज सिंह को गवाही के लिए 11 जुलाई को दोबारा किया है तलब. बाराबंकी की एसीजेएम कोर्ट 19 और MP/MLA कोर्ट फ्रेम कर चुकी है आरोप. दोनों अदालतों ने मुख्तार अंसारी और उसके 12 गुर्गों पर तय किए हैं आरोप. दोनों मामलों में बीती 22 जून को हुई पेशी में तय किए गए थे आरोप. कोर्ट में चार जुलाई से शुरू होगा मुख्तार अंसारी फर्जी एंबुलेंस मामले का भी ट्रायल.