UP LIVE News: मौसम से लेकर सियासी माहौल तक प्रदेश से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानें यहां
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 19 June 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर....
Uttar Pradesh Live News 19 June 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.
नवीनतम अद्यतन
आदिपुरुष फिल्म के विरोध में महात्मा ज्योतिबा राव फुले विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
अलीगढ: आदिपुरुष फिल्म के विरोध में आज अलीगढ़ के थाना गाँधी पार्क पर महात्मा ज्योतिबा राव फुले विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही फिल्म निर्माता और फिल्म के सहयोगीगणों के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की माँग की. महात्मा ज्योतिबा राव फुले विकास समिति के प्रदेश महासचिव राजेश सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आदिपुरुष फिल्म के निर्माता और उससे जुड़े सहयोगियों के खिलाफ नारेबाजी की और थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की. इस प्रदर्शन के दौरान समिति के लोगों का कहना था कि आदिपुरुष फिल्म में देवी देवताओं को गलत रूप से दर्शाते हुए सनातन धर्म का अपमान किया गया है ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
2024 लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने शुरू की तैयारियां
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए टिकट फाइनल करने की प्रक्रिया पर काम शुरू कर दिया है. सूत्रों के अनुसार पार्टी अब तक अपने करीब 10 से 12 नेताओं को मैदान में उतारने का संकेत दे चुकी है. अगस्त सितंबर तक सभी उम्मीदवार फाइनल किए जा सकते हैं. पार्टी की जिलेवार बैठकों का भी मुख्य उद्देश्य यही फीडबैक लेना है कि संबंधित सीटों पर किस नेता का चयन किया जाए. पार्टी नेतृत्व स्थानीय स्तर पर उस नेता के पक्ष में अधिकतम संभव सहमति बनाने का प्रयास भी कर रहा जो उनके लिए जिताऊ हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक मैनपुरी, कन्नौज, आजमगढ़ और फिरोजाबाद सीट मुलायम परिवार के बीच ही रहेंगे. हालांकि बदायूं सीट को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है. बदायूं से धर्मेंद्र यादव सांसद रह चुके हैं. लेकिन वर्तमान में यहां से स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी संघमित्रा भाजपा सांसद है.मुरादाबाद से मौजूदा सांसद एसटी हसन को ही चुनाव लड़ाने की तैयारी. बलिया, मऊ, लखीमपुर खीरी और डुमरियागंज में भी पार्टी अपने नेताओं को इशारा दे चुकी है.
युवक की बेरहमी से हत्या कर शव तालाब किनारे फेंका
बाराबंकी में एक युवक की बेरहमी से हत्या करके बदमाशों ने उसका शव तालाब के किनारे फेंक दिया. मौके पर पहुंची पुलिस को युवक की गर्दन में गमछा कसा मिला. इसके अलावा मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी थे. इस हलत में शव देखकर पूरे गांव में हड़कंप मच गया. वहीं परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी भी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. पुलिस ने युवक की पत्नी की तहरीर पर गांव के ही दो लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर एक को हिरासत में भी ले लिया है. पूरा मामला बदोसराय थाना क्षेत्र के हजरतपुर गांव का है.
किसान नेता नरेश टिकैत को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका
जानकारी के मुताबिक नरेश टिकैत के खिलाफ बीस साल पुराने हत्याकांड मामले में गवाही होगी. हाईकोर्ट ने एसएचओ व आईओ को गवाह के तौर पर रिकॉर्ड के साथ बुलाने की अर्जी निचली अदालत द्वारा खारिज करने के आदेश को किया रद्द. हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को प्राथमिकता के आधार पर अर्जी पर कार्रवाई का निर्देश दिया. निचली अदालत ने गवाह बुलाने की अर्जी दाखिल करने में देरी के चलते खारिज कर दी थी. शिकायतकर्ता व राज्य सरकार की तरफ से निचली अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी. मुजफ्फरनगर के भौरा कला थाने में 2003 में दर्ज हुआ था मुकदमा.
इंस्टाग्राम पर देवी-देवताओं ओर पुलवामा शहीदों पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार
बागपत: इंस्टाग्राम पर देवी-देवताओ और पुलवामा के शहीदों पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट का संज्ञान लेते हुए आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पकड़ा गया युवक आकिब पुत्र जाकिर सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के सिंघावली गांव का है. आरोपी मदरसे का शिक्षक भी बताया जा रहा है.
संभल में चारपाई उठाने पर दो पक्षों में हुआ विवाद
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में दलित शख्स द्वारा गलती से चारपाई उठाकर ले जाने पर दबंगों द्वारा दलित के घर पर चढ़ाई कर दलित परिवार के साथ मारपीट किए जाने के आरोप का मामला सामने आया है. दबंगों द्वारा की गई मारपीट से दलित परिवार के कई लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक शख्स की हालत गंभीर है. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी पक्ष ने दलित शख्स पर गाली गलौज किए जाने के आरोप की तहरीर पुलिस को दी है. पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगो की तहरीर पर 7 लोगो के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
फिरोजाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़
यूपी के फिरोजाबाद जिले में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. आगरा जिले के शाहगंज थाने का गैंगस्टर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक, इस बदमाश पर लगभग एक दर्जन मुकदमे हैं और यह बदमाश फिरोजाबाद थाने के रामगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. पुलिस काफी दिनों से इसकी तलाश कर रही थी. रविवार देर रात में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
Lucknow News : चिकित्सा विभाग से खबर
लखनऊ : चिकित्सा विभाग से खबर. 11 चिकित्सकों ने नौकरी छोड़ी, चिकित्सकों ने पीएचसी की नौकरी छोड़ी. जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया. बिना डॉक्टर चल रही आधा दर्जन पीएचसी. बताया जा रहा है कि चौक, रामनगर, जियामऊ, बुद्धेश्वर के डॉक्टरों ने नौकरी छोड़ दी. पीएचसी को डॉक्टर का इंतजार है.Prayagraj Mahakumbh Mela : महाकुंभ 2025 के लिए रेलवे तैयार
प्रयागराज : प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 के लिए हर तरह से तैयारियों को पूरा करने की कवायद चल रही है. वहीं रेलवे भी इस ओर ध्यान देते हुए मेले में आने वाले लोगों के लिए सभी व्यवस्थाओं को मुक्कल करने के प्रयास में लगा हुआ है. इसके लिए छह मुख्य स्नान पर्वों पर लोगों के लिए रेलवे 800 से ज्यादा मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है. ये ट्रेन श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की ओर से संचालित की जाएंगी. फिलहाल, इन 800 से ज्यादा मेला स्पेशल ट्रेन को लेकर रेलवे की ओर से तैयारियां शुरू भी कर दी गई है. इस संबंध में 837 करोड़ के आरओबी के साथ ही आरयूबी के लिए स्वीकृति दी गई है. इसमें ही यात्री सुविधाओं से जुड़े अलग अलग कार्यों को भी जोड़ा गया है. नई दिल्ली में इस संबंध में सभी रेलवे महाप्रबंधकों के साथ एक मीटिंग हुई जिसमें कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने चर्चा की. इस मीटिंग में उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे के साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक भी उपस्थिति थे.
Lucknow News : 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
लखनऊ: शासन स्तर से जारी तबादलता सूची के मुताबिक बबलू कुमार पुलिस उप निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ से अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतम बुध नगर बनाए गए. पवन कुमार पुलिस अधीक्षक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज की जिम्मेदारी निभाएंगे. श्रीमती सुनीता पुलिस अधीक्षक प्रशासन मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गौतम बुध नगर बनाई गई. श्रीमती श्रद्धा नागेंद्र पांडे पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज में तैनात की गई हैं.Lucknow News : 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
लखनऊ: शासन स्तर से जारी तबादलता सूची के मुताबिक बबलू कुमार पुलिस उप निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ से अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतम बुध नगर बनाए गए. पवन कुमार पुलिस अधीक्षक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज की जिम्मेदारी निभाएंगे. श्रीमती सुनीता पुलिस अधीक्षक प्रशासन मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गौतम बुध नगर बनाई गई. श्रीमती श्रद्धा नागेंद्र पांडे पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज में तैनात की गई हैं.UP Weather Update: यूपी में भीषण गर्मी के बीच खत्म होगा मानसून का इंतजार
UP Weather Update: यूपी में भीषण गर्मी पड़ रही है जिससे लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. अब लोगों को इंतजार है तो केवल और केवल मानसून ताकि लोगों को थोड़ी राहत मिल सके. पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में थोड़ी बारिश होने की वजह से लोगों ने राहत की सांस जरूर ली है लेकिन पूर्वी यूपी में सूरज जैसे आग ही बरसा रहा है. राजधानी लखनऊ के साथ ही प्रदेश के कई भागों में लू का कहर बरप रहा है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ की माने तो पश्चिमी यूपी में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की तीव्रता से आज यानी सोमवार को तेज हवाएं चल सकती है और पूर्वी यूपी में हीट वेव का प्रभाव देखा जा सकेगा. वैसे यहां भी तेज आंधी आने की संभावना जताई गई है.