लखनऊ: भारत में जबसे LPG की कीमत बढ़ी, देशवासियों की जेब में मानों आग लग गई हो. लेकिन इससे राहत दिलाने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. कुछ दिन पहले ही सेंट्रल गवर्नमेंट ने LPG सिलेंडर के दाम 10 रुपये घटाए हैं. फिलहाल, 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत 809 रुपये हो गई है. हालांकि, एक और तरीका है जिससे आपको महज 9 रुपये में यह सिलेंडर मिल सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Knowledge: Keyboard के अल्फाबेट्स में क्यों है झोल? बनाने वाले ने सीधे अक्षरों में क्यों नहीं बनाया?


बुकिंग करने पर मिलेगा कैशबैक
दरअसल, Paytm एक कैशबैक ऑफर लेकर आया है, जिसके तहत आपको सिर्फ 9 रुपये में सिलेंडर मिल सकता है. इस ऑफर के जरिए अगर आप सिलेंडर बुकिंग करेंगे, तो आपको 800 रुपये तक का फायदा हो सकता है. हालांकि, इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह ऑफर केवल फर्स्ट टाइम यूजर के लिए होगा. यानी, पहली बार एप का इस्तेमाल कर बुकिंग करने पर ही यह कैशबैक मिलेगा. 


ये भी पढ़ें: Whatsapp ने आपको 17 तरह के दिल दिए हैं, सबका होता है अलग मतलब, जानते हैं आप?


800 रुपये तक मिल सकता है कैशबैक
बता दें, अगर आप पेटीएम की मदद से बुकिंग करते हैं, तो पेमेंट करने के बाद आपके पास एक स्क्रैच कार्ड आएगा. इस स्क्रैच कार्ड को अगर आप 7 दिन के अंदर यूज कर लेते हैं, तो आपको 10 से 800 रुपये तक कैशबैक मिलता है. ध्यान दें, ये ऑफर केवल 30 अप्रैल तक ही वैलिड है. 


ये भी पढ़ें: Knowledge: UPI से हो जाते हैं लेन-देन के सभी काम आसान, कितना जानते हैं इसके बारे में?


इस ऑफर का फायदा कैसे उठाना है
सबसे पहली चीज, इसके लिए आपके फोन में Paytm का एप होना चाहिए. अगर नहीं है, तो इसे डाउनलोड कर लें.
इसके बाद इसपर अपना अकाउंट बनाकर KYC सुनिश्चित करवा लें
फिर गैस एजेंसी से सिलेंडर की बुकिंग करानी होगी.
इसके लिए Paytm पर जाएं और 'शो मोर' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब Recharge and Pay Bills पर जाएं
इसके बाद Book A Cylinder का ऑप्शन आपकी स्क्रीन पर आएगा
यहां पर आप अपनी गैस एजेंसी को सेलेक्ट करें
बुकिंग से पहले आपको First LPG का प्रोमो कोड डालना होगा.
इसके बाद आपको कैशबैक के लिए स्क्रैच कार्ड मिल जाएगा.
इस स्क्रैच कार्ड का इस्तेमाल आपको 7 दिन के अंदर ही करना होगा, क्योंकि इसके बाद यह वैलिड नहीं होगा.


WATCH LIVE TV