LSG vs PBKS Live Streaming: आईपीएल के 16वें सीजन में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. आज शनिवार (15 अप्रैल) को इस सीजन का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (lucknow super giants) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings ) के बीच खेला जाएगा. अब तक खेले गए कुल 4 में से तीन में मैच में जीत हासिल कर लखनऊ पॉइंट टेबल (IPL Point Table) में 6 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं, चार में से दो में जीत और दो में हार के साथ पंजाब छठे पायदान पर काबिज है. ऐसे में आइए जानते हैं आईपीएल के 21वें मैच के टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी हर जानकारी..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला कहां खेला जाएगा?  (PBKS vs LSG Venue)
लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला मैच अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा. 


लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मैच का टॉस कब होगा?  (PBKS vs LSG Toss)
लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स के मुकाबले का टॉस शाम 7 बजे होगा. 


लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला मैच कब शुरू होगा? (PBKS vs LSG Match Start)
लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला मैच भारतीय समयानुसार 7.30 बजे से शुरू होगा. 


लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स मैच को टीवी पर कहां देख सकते हैं? (PBKS vs LSG Match Broadcast)
इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं. हिंदी-अंग्रेजी समेत अलग-अलग भाषाओं में आप कमेंट्री लुत्फ ले सकते हैं. बता दें कि आईपीएल मैचों के टीवी प्रसारण के अधिकार को स्टार नेटवर्क ने साल 2023 से 2027 के लिए खरीदा है. 


लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स मैच को मोबाइल पर कहां देख सकते हैं? (PBKS vs LSG Match Live Streaming)
लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मैच को आप मोबाइल पर जियो सिनेमा (JioCinema) एप और वेबसाइट पर देख सकेंगे. आप मैच फ्री में लाइव-स्ट्रीम कर सकेंगे. जियो के अलावा नॉन जियो यूजर्स भी इस मैच का मजा ले सकते हैं. 


लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम: केएल राहुल (कप्तान), आवेश खान, आयूष बदोनी, क्विंटन डिकॉक, कृष्णप्पा गौतम, अर्पित गुलेरिया, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, काइल मेयर्स, अमित मिश्रा, मोहसिन खान, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, डेनियल सैम्स, करना शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, मार्कस,  स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, जयदेव उनादकट, मनन वोहरा, मार्क वुड, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह, 


पंजाब किंग्स की टीम: शिखर धवन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, राहुल चाहर, सैम करन, ऋषि धवन, नाथन एलिस, गुरनूर बरार, हरप्रीत बरार, हरप्रीत सिंह, विद्युत कावेरप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, प्रभसिमरन सिंह, कागिसो रबाडा, भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा, अथर्व टेड.