लखनऊ: होली एक ऐसा त्योहार है जो बिना मिठाइयों के अधूरा लगता है. खास कर होली में गुझिया का जबरदस्त प्रचलन है. ऐसा भी होता है कि घर पर हम एक दिन में 8 से 10 गुझिया खा जाते हैं. लेकिन अगर आपके सामने 1.5 किलो की गुझिया परोस दी जाए. तो शायद ही आप उसे खत्म कर पाएंगे. जी हां, लखनऊ में एक दुकान पर बाहुबली गुझिया बेची जा रही है. सिर्फ एक ही गुझिया की कीमत 1200 रुपये है. आइए जानते हैं ये गुझिया क्यों है खास...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है गुझिया की खासियत?
आपके दिमाग ये सवाल जरूर होगा कि आखिर एक गुझिया की कीमत इतनी ज्यादा क्यों हैं?  दरअसल, इसे बनाने में कई स्पेशल किस्म के मसालों को इस्तेमाल किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुझिया को खोआ, केसर, बादाम, काजू और पिश्ता से भरा जाता है. इसके अलावा एक गुझिया को तलने में करीब 20 से 25 मिनट लगता है. 1.5 किलो की इस गुझिया की लंबाई 14 इंच है. 


'ऐसी' गर्लफ्रेंड के साथ ना खींचें फोटो; कीजिए पूरी जांच-परख, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान


दुकान ने लोगों के सामने रखा स्पेशल चैलेंज
गुझिया को लोगों तक पहुंचाने के लिए दुकान ने एक स्पेशल चैलेंज भी रखा. इसमें 8 मिनट में गुझिया को खत्म करना था. इस प्रतियोगिता में युवाओं ने जमकर भाग लिया. एक अंग्रेजी साइट के मुताबिक, दुकान के मालिक रवींद्र ने बताया कि हर साल हम लोगों को सरप्राइज करने के लिए ऐसी नई चीजों को लेकर आते रहते हैं. 


मिलती हैं 50 हजार तक की मिठाईयां 
लखनऊ की इस दुकान की खासियत है कि यहां 50 हजार रुपये तक की मिठाईयां मिलती हैं. जहां एक ओर 1.5 किलो की गुझिया मिल रही है, तो वहीं दूसरी ओर मात्र 1.5 इंच की गुझिया भी मिलती है.


WATCH LIVE TV