लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार युवाओं के कौशल विकास को निखारने के लिए उन्हें एमएसएमई से जुड़ी इकाइयों में ट्रेनिंग दिलाएगी. ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को सुरक्षा कवच देने के लिए दो लाख रुपये का बीमा भी कराया जाएगा. छात्रों के ट्रेनिंग व्‍यवस्‍था की जिम्‍मेदारी भी आईटीआई द्वारा ही उठाई जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं के बदले पैरेंट्स के अकाउंट में पैसे भेजेगी योगी सरकार, 1.58 करोड़ स्टूडेंट्स को फायदा


15 दिनों की ट्रेनिंग अनिवार्य
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान “आईटीआई” में पढ़ने वाले सभी छात्रों के लिए उद्योगों में कुछ दिनों 15 दिन की ट्रेनिंग अनिवार्य कर दी गई है. इसके लिए ट्रेनिंग करना जरूरी है. बिना ट्रेनिंग के कोर्स पूरा नहीं माना जाएगा. 


विभाग की तरफ से हर छात्र को दो लाख रुपये का बीमा
आईटीआई अपने स्तर पर स्टूडेंट को ट्रेनिंग देता ही है लेकिन अब उनको इंडस्ट्री से जोड़ने का काम भी किया जाएगा. स्टूडेंट्स को 15 दिनों तक किसी  व्यवसाय से जोड़ कर ट्रेनिंग दी जाएगी. जिससे उसे इंडस्ट्री से जुड़े काम को समझने में आसानी रहेगी. आगे चलकर उनको उस काम को करने में कोई परेशानी नहीं होगी. विभाग की तरफ से ट्रेनिंग करने वाले हर छात्र को दो लाख रुपये का बीमा भी कराया जाएगा.


योगी सरकार का एक और कमाल, अब फ्री में बनेगा आयुष्मान कार्ड


सूक्ष्म, लघु और मध्यम विभाग में जुड़ी इकाइयों में ट्रेनिंग 
युवाओं में कौशल विकास की दक्षता बढ़ाने के लिए प्रदेश भर की आईटीआई में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को सूक्ष्म, लघु और मध्यम विभाग में जुड़ी औद्योगिक इकाइयों में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान अनिवार्य ट्रेनिंग कराएगा. यूपी के 305 आईटीआई में 1.72 लाख छात्र-छात्राएं विभिन्‍न कोर्सों में पढ़ाई कर रहे हैं.


यूपी की 56 नई नगर पंचायतों में मिलेंगी अब शहरों जैसी सुविधाएं, होगा जीवन स्तर में सुधार


WATCH LIVE TV