लखनऊ: लॉकडाउन में ज्यादातक लोग ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए ही अपने घर में जरूरत की चीजें मंगा रहे हैं. इस दौरान ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड और क्रेज दोनों बढ़ गया है. इसी के साथ बढ़ा है साइबर क्राइम भी. 21वी सदी में इंटरनेट ने चीजें आसान तो कर दी हैं, लेकिन प्राइवेसी और फाइनेंस पर खतरा बढ़ा दिया है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है यूपी की राजधानी लखनऊ से. यहां पर एक बदमाश ने खुद को शॉपक्लूज़ शॉपिंग वेबसाइट का कर्मचारी बताकर एक महिला के अकाउंट से 1.71 लाख रुपये निकाल लिए...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानते हैं सरकारी कामों में तहसीलदार, लेखपाल और कोतवाल का क्या होता है रोल? जानें यहां


स्वाती ने जीता था 'लकी ड्रॉ'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला लखनऊ के मड़ियांव का है. यहां की रहने वाली स्वाती वर्मा ने लकी ड्रॉ के लालच में आकर अपना नुकसान करवा लिया. दरअसल, पीड़ित महिला स्वाती का कहना है कि उसने शॉपक्लूज़ से एक घड़ी मंगवाई थी, जिसका ऑनलाइन पेमेंट किया था. घड़ी डिलीवर भी हो गई. लेकिन बीते शनिवार स्वाती के पास एक फोन आया और उसे बताया गया कि उसने एक लकी ड्रॉ जीता है, जिसमें उसे एक कार मिलेगी. 


क्या आप भी होते हैं रेलवे स्टेशन, जंक्शन, टर्मिनल और सेंट्रल में कंफ्यूज? आसान भाषा में समझें यहां


लकी ड्रॉ में मिल रही थी लाखों की कार
ठगों ने खुद को शॉपक्लूज़ का ही कर्मचारी बताया और कहा कि अगर स्वाती को कार की जरूरत नहीं है तो उसे गाड़ी की पूरी कीमत यानी 16.96 लाख रुपये मिल जाएंगे. स्वाती इस बात से सहमत हो गई और ठगों ने जब उससे पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट्स की डिटेल मांगी तो उसने दे दी. इसके बाद फर्जी कर्मचारियों ने  रजिस्ट्रेशन, जीएसटी और क्लीयरिंग के नाम पर स्वाती के खाते से 1.71 लाख रुपये ले लिए और फोन रख दिया. स्वाती ने जब दोबारा उस नंबर पर कॉल किया तो मोबाइल ऑफ मिला. इसके बाद स्वाती ने पुलिस में शिकायत की और अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.


ज्यादातर लोग नहीं जानते कैलकुलेटर में m+, m-, mr और mc का मतलब, क्या आपको पता है?


आपको ध्यान रखनी चाहिए ये बातें
आपको मालूम हो कि यह पहला मामला नहीं है, जब ज्यादा पैसों के लालच में लोग अपने पर्सनल और बैंक डिटेल्स अनजानों को दे देते हैं और फिर ठगी का शिकार हो जाते हैं. इस क्राइम में जितनी गलती ठगों और बदमाशों की होती है, उतनी ही ठगे जाने वाले पीड़ितों की भी. आपको इस बात का ध्यान देना जरूरी है कि कोई भी शख्स आपको फोन कर किसी भी कंपनी का कर्मचारी बता दे तो पहले आप कंफर्म करें वह सच बोल रहा है या नहीं. लेकिन कभी भी अपने डॉक्यूमेंट्स या बैंक अकाउंट की जानकारी किसी को भी न दें और ज्यादा पैसे कमाने वाले स्कैम में बिल्कुल न फंसें. कोई भी कंपनी आपको खुशकिस्मत बता कर लाखों का सामान या कैश नहीं देगी.


WATCH LIVE TV