Mainpuri Upchuanv 2022: प्रयागराज: साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) की मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri By election 2022) में एंट्री हो सकती है. माफिया अतीक अपनी पत्नी शाइस्ता परवीन (Mafia Atique's Wife) को मैनपुरी से लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri Loksabha Upchunav 2022) लड़ा सकता है. उपचुनाव की जंग में माफिया अतीक अहमद की पत्नी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) की प्रत्याशी हो सकती हैं. जल्द ही आधिकारिक तौर पर माफिया की पत्नी इस बात का ऐलान कर सकती हैं. AIMIM ने बीते विधानसभा चुनाव में भी अतीक की पत्नी को प्रयागराज के शहर पश्चिमी सीट से उम्मीदवार घोषित किया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


मैनपुरी में सपा ने घोषित किया प्रत्याशी, बीजेपी ने अब तक नहीं खोले पत्ते 
मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट खाली हो गई है. चुनाव आयोग ने यहां उपचुनाव की घोषणा भी कर दी है. गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. डिंपल यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगी. 
वहीं, डिंपल को चुनावी मैदान में उतारने के बाद इस सीट पर भाजपा भी बड़ा दांव खेल सकती है. 


भाजपा अपर्णा यादव को बना सकती है प्रत्याशी 
भाजपा मैनपुरी सीट से यादव परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव को प्रत्‍याशी बना सकती है. अगर ऐसा होता है, तो सपा के गढ़ में मुलायम परिवार की दो बहुएं आमने-सामने आ सकती हैं. वहीं, अगर माफिया अतीक की पत्नी भी इस सीट से चुनाव लड़ती है, तो मुलायम परिवार की बहुओं के साथ उनका भी मुकाबला हो सकता है. बता दें कि सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर भी मैनपुरी सीट से उम्मीदवार की घोषणा कर चुके हैं. सुभासपा ने यहां से रमाकांत कश्यप को उम्मीदवार बनाया है. 


कब है मैनपुरी में उपचुनाव 
मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार यानी 10 नवंबर से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार 17 नवंबर तक नॉमिनेशन कर सकते हैं. 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि नामांकन वापसी की तारीख 21 नवंबर होगी. यहां 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि चुनाव परिणाम की घोषणा 8 दिसंबर को की जाएगी.