Mangalwar Ke Totke: आज 21 फरवरी, दिन मंगलवार है. हिंदू धर्म में इस दिन का खास महत्व होता है. मंगलवार का दिन राम भक्त हनुमान (Lord Hanuman) को समर्पित माना जाता है. मंगलवार को बजरंगबली की पूजा-अर्चना की जाती है. सच्चे मन से हनुमान जी की अराधना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. बजरंगबली की कृपा से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी बजरंगबली की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो मंगलवार को कुछ उपाय करने से जरूर लाभ मिलेगा. नीचे दिए गए उपायों से आप हनुमान जी को प्रसन्न कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बजबरंगबली को खुश करने के उपाय 
1. मंगलवार को नियमानुसार व्रत रखें और हनुमान जी की पूजा अर्चना करें. 
2. मंगलवार शाम को मंदिर जरूर जाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें. 
3. हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं. दीपक में काली उड़द के कुछ दाने भी डालें. मान्यता है कि इस उपाय से सभी बिगड़े काम बन जाते हैं. 
4 घर से बाहर निकलते वक्त "ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:" मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से आप जिस काम के लिए जा रहे होंगे, वह जरूर पूरा होगा.
4. इस दिन लाल कपड़ा पहनें. अगर ऐसा संभव ना हो तो अपने पर्स में लाल कपड़ा जरूर साथ रखें. 
5. पूजा के दौरान बजरंगबली को लाल फूल चढ़ाएं.
6. मंगलवार को काली उड़द और कोयले की एक पोटली बनाकर उसमें एक रुपये का सिक्का रखें. इसके बाद इसे अपने सिर के चारों ओर घुमाकर किसी नदी में प्रवाहित कर दें. इस उपाय को करने से शनि दोष दूर होता है. 
7. दुखों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो पीपल के 11 पत्तों को साफ पानी से धोकर इनपर चंदन या कुमकुम से श्रीराम नाम लिखें. इसके बाद पत्तों की माला बनाकर हनुमान जी को चढ़ा दें. 


Rashifal 21 Feb 2023: इन तीन राशियों के लिए आज का दिन बिजनेस में रहेगा 'अमंगलकारी', जानें मेष से लेकर मीन तक का हाल


Hindu New Year 2023: कब पड़ रहा है भारतीय नव वर्ष, होली ही नहीं दिवाली पर भी मनाया जाता है नया साल


हनुमान जी के इन मंत्रों का करें जाप 


भय नाश के लिए इस मंत्र का करें जाप 


ॐ हं हनुमंते नम: ,
ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट।
महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते। हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।


संकट दूर करने के लिए मंत्र
1. ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा!


2. आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर! त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात!!


कर्ज से मुक्ति के लिए मंत्र
ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)


WATCH: 20 से 26 फरवरी तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार