Mathura ki Holi: आज बरसाना में बरसेंगे लड्डू, लठमार होली के पहले होगी लड्डूमार होली
Mathura ki Holi: विश्वविख्यात लठमार होली से पहले बरसाना में लड्डुओं की होली का आयोजन होने जा रहा है. मथुरा के बरसाना में रंगोत्सव को सकुशल संपन्न करने के लिए प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है.
Mathura ki Holi: पूरे देश में होली के लिए बृज भूमि मशहूर है, जिस तरह से होली का त्योहार कान्हा की नगरी में मनाया जाता है ऐसा पूरे देश में कहीं नहीं होता. मथुरा, बरसाना, गोकुल और वृंदावन में कई तरह की होली मनाई जाती है. इसमें रंगो की होली, फूलों की होली, गुलाल की होली, काफी फेमस है. लेकिन आज यानी 17 मार्च को मथुरा के बरसाना में लड्डुओं की होली का आयोजन होने जा रहा है. मथुरा के बरसाना में रंगोत्सव को सकुशल संपन्न करने के लिए प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है. प्रशासन ने इस आयोजन की पूरी तैयारियां कर ली है. भक्तों को किसी प्रकार से फूड पॉइजनिंग आदि की समस्या का ध्यान में रखते हुए कदम उठाया है
कैसे मनाते है लड्डू की होली
विश्वविख्यात लठमार होली की पूर्व संध्या पर पांडे लीला के दौरान लड्डू होली लाड़लीजी मंदिर में मनाई जाती है. इस होली को देखने के लिए लाखों श्रद्धालु बरसाना पहुंचते हैं. लड्डू होली को लड्डू प्रसाद के रूप में पांडे के द्वारा टनों लड्डू जमकर लुटाए जाते हैं. लड्डू प्रसाद को पाने के लिए श्रद्धालु जमकर लूटते हैं. खास बात ये है कि इस बार लड्डू होली पर बरसाना में तैयार लड्डू ही लुटाये जायेंगे
हर साल बाहर से लाए गए लड्डू लाड़जी के मंदिर में लुटाए जाते थे.
मंदिर प्रशासन भी तैयार
ऐसा इसलिए किया गया है कि होली में शामिल होने आए भक्तों के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. कोई भी भक्त फूड पॉइजनिंग के शिकार न हों. इसके लिए एसडीएम गोवर्धन नीलम श्रीवस्तव ने मंदिर समिति के सदस्य प्रवीण गोस्वामी से बाहरी लड्डू प्रसाद को रोकने की सहमति मांगी थी. इस प्रस्ताव पर मंदिर प्रशासन भी तैयार हो गया. एसडीएम ने कस्बे की चुनिंदा दुकानों से ही लड्डू लाने की अपील श्रद्धालुओं से की है.
यह भी पढ़े- मथुरा-वृंदावन में खेलनी है होली तो पहले कर लें काम, नहीं तो भटकने को होंगे मजबूर