MI IPL Auction 2024: मुंबई इंडियंस ने गेराल्ड कोएट्जी (Gerald coetzee) को अपने साथ जोड़ लिया है. कोएट्जी पर 5 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगी है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. दिलशान मदुशंका के लिए मुंबई इंडियंस की टीम ने 4.60 करोड़ रुपए की बोली लगाई. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2024 सीजन के लिए मंगलवार को ऑक्शन हो रहा है. इस बार ऑक्शन भारत के बाहर, दुबई के कोका-कोला एरिना में हो रहा है. इस दौरान कुल 333 खिलाड़ियों की नीलामी होनी है. इन खिलाड़ियों में से 214 भारतीय हैं और 119 विदेशी प्लयर्स हैं. टीमों के पास 77 स्लॉट हैं, जिनमें से 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए रिजर्व्ड हैं. जिनमें से दो खिलाड़ी असोसिएट देशों से हैं. कैप्ड प्लेयर्स की कुल संख्या 116 है, जबकि अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 215 है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई इंडियंस में बड़ा बदलाव 
मुंबई इंडियंस के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा, जिसके चलते टीम में बड़ा बदलाव किया गया है. दरअसल, टीम का कप्तान बदल दिया गया है. इस बार मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी है. एमआई ने कैमरन ग्रीन के बदले उन्हें ट्रेड किया था. 


पर्स में 17.75 करोड़ रुपये
ऑक्शन में मुंबई इंडियंस के पास 8 स्लॉट खाली हैं. जिसमें 5 भारतीय और 3 ओवरसीज स्लॉट हैं. उसके पर्स में 17.75 करोड़ रुपये है. 


MI ने इन 11 खिलाड़ियों को किया रिलीज 
MI ने इस बार ऑक्शन से पहले 11 प्लयर्स को रिलीज कर दिया था. जिसमें जोफ्रा आर्चर, झाई रिचर्ड्सन और क्रिस जॉर्डन जैसे बड़े प्लयर्स का नाम शामिल है. जोफ्रा आर्चर, ट्रिस्टन स्टब्स, दुयान यानसेन, झाय रिचर्डसनस, रिले मेरेडिथ, क्रिस जॉर्डन, अरशद खान, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, राघव गोयल, संदीप वॉरियर. 


MI ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन 
रोहित शर्मा, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मढवाल, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, नेहल वढ़ेटा, अम्स मुलानी, अर्जुन तेंदुलकर, विष्णु विनोद, टिम डेविड, तिलक वर्मा, ईशान किशन.


ट्रेड किए गए खिलाड़ी 
टीसाटियो खेफर्ड ( लखनऊ से टेडेड) और हार्दिक पांडवा-कप्तान (गुजटात टाइटंस). 


इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर 
वानिंदु हसरंगा, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, अल्ज़ारी जोसेफ, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, आशुतोष शर्मा, डैरेल मिचेल. 


पांच बार जीता खिताब 
आईपीएल में मुंबई इंडियंस सबसे सफल टीम रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच बार खिताब जीता है. जिसमें 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 का सीजन शामिल है. बीते तीन साल से टीम कोई खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में इस बार नए कप्तान की अगुवाई में टीम फिर से वापसी को पूरे दमखम के साथ उतरेगी. 


यहां देख सकेंगे ऑक्शन
आईपीएल के 2024 के सीजन के लिए प्लेयर्स ऑक्शन का सीधा प्रसारण TV पर Star Sports पर किया जाएगा. ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे शुरू होगी.