प्रमोद कुमार/अलीगढ़: मुरादाबाद में एक डिग्री कॉलेज में बुर्के में आईं छात्राओं (Moradabad Burqa Controversy) को कॉलेज में प्रवेश नहीं मिला. जिसके बाद छात्राओं ने कॉलेज के गेट के बाहर ही जमकर हंगामा किया. कॉलेज में बुर्का बैन को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह (Former SP MLA Haji Zameer Ullah Controversial Statement) ने विवादित बयान दे डाला. उन्होंने मर्यादा ना रखते हुए कहा कि बुर्का बैन करने वालों को नंगा करके घुमाया जाए. तब इन्हें मालूम पड़ेगा बेपर्देगी क्या होती है. पूर्व विधायक विवादित बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला? 
मामला मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज का है. यहां एक जनवरी से ड्रेस कोड लागू किया गया है. सभी छात्र-छात्राओं को इस आदेश के बाद ड्रेस में ही कॉलेज में एंट्री मिल रही थी. नियम का सख्ती से पालन हो, इसके लिए गेट पर ही स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई. बुधवार दोपहर को कुछ छात्राएं बुर्के में कॉलेज पहुंचीं. जहां महिला प्रोफेसर ने उन्हें रोक लिया. उन्होंने छात्राओं से कहा कि बुर्के में कॉलेज नहीं जा सकती हैं. वह ड्रेस कोड में आएं, इसके बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. कुछ देर बाद छात्राएं वहां सपा के जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गईं. कॉलेज के गेट पर ही धरने पर बैठ गए. छात्राओं ने कहा कि ये उनका अधिकार है कि वो बुर्के में कॉलेज जाएंगी.


यह भी पढ़ें- Moradabad Burqa Controversy: मुरादाबाद हिंदू महाविद्यालय में ड्रेस कोड पर बवाल, बुर्के में पहुंचीं छात्राओं को रोकने पर हंगामा​


"बुर्के पर बैन नहीं होना चाहिए"
अब इसी मामले में हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले सपा के पूर्व विधायक जमीर उल्लाह खान का भी विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बुर्का बैन करने वाले लोगों को नंगा करके रोड पर घुमाया जाए. तब उन्हें मालूम पड़ेगा बेपर्दा रहना क्या होता है. पूर्व विधायक यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल गलत है. लड़कियां बुर्का पहन कर जाना चाहती हैं तो जाएं. बुर्के पर बैन नहीं होना चाहिए. हमारी बहन-बेटियां हिजाब पहनती हैं. आज भी गांव में महिलाएं लंबा-लंबा घूंघट डाल कर रहती हैं. यह हमारे हिंदुस्तान का कल्चर है. ड्रेस कोड में कॉलेज चलाने वाला क्या आज नया पैदा हुआ है. वहीं, जब उनसे कहा गया कि नंगा घूमाना अपराध है, तो उन्होंने जवाब दिया कि बुर्का उतरवाना भी अपराध है. 


यह भी पढ़ें- Brij Bhushan Sharan Singh Big Statement: बृजभूषण शरण सिंह का प्रदर्शनकारियों पर पलटवार, विरोध कर रहे खिलाड़ी एक ओलंपिक मेडल तक नहीं जीत सकते