ससुराल में कदम रखते ही ये पांच भूल बिगाड़ न दें रिश्ते, नईनवेली दुल्हन हमेशा ध्यान रखें ये बात
Relationsion Tips: परिवार के सदस्यों को क्या पसंद है? ससुराल में कैसे रहना है? क्या करना चाहिए और क्या नहीं? इन सभी छोटी-छोटी चीजों का ध्यान बहू को ससुराल में रखना पड़ता है. एक गलती भी उसके परिवार के संबंध को खराब कर सकती है.
Relationsion Tips: ससुराल.. शब्द का नाम सुनकर ध्यान में आता है जिम्मेदारी, जिसका निर्वाह एक बहू को करना होता है. शादी के बाद लड़की को ससुराल में एडजस्ट करना होता है. इस लाइफ में उसका जीवन कैसा होगा ये ससुराल यानी घर के सदस्यों पर निर्भर करता है. ऐसा भी होता है कि कभी-कभार ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है, जब ससुराल में एडजस्ट करना किसी चुनौती जैसा होता है. अगर आप बहू हैं तो कुछ बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए.जरा सी गलती न केवल पूरे घर का माहौल खराब कर सकती है. इसलिए यहां पर कुछ बातें बताने जा रहे हैं जिनको आपको पढ़ना चाहिए, यकीन मानिए ये आपके बहुत काम आएंगी.
आपको पति, सास, ससुर, देवर-देवरानी, ननद और भी रिश्तों के साथ तालमेल बनाकर चलना है. हालांकि, यह भी सच है कि एकदम से नए वातावरण और नए परिवार में फिट होना बिल्कुल भी आसान नहीं होता. बहुत बार अपना मन भी मारना पड़ता है. ये भी हो सकता है जो हमको बात नॉर्मल लग सकती है तो वो सामने वाले के लिए वैसी न हो.लेकिन इस दौरान हमेशा एक बात का ध्यान रखें कि घर की बहू के साथ जुड़े हर रिश्ते की एक मर्यादा होती है, जिनमें कभी-कभार चुप रहना ही सबके लिए फायदेमंद होता है.
1- बिना जानकारी दखल नहीं
उस जगह आपको कभी नहीं बोलना चाहिए, जब अगर आपके पास उस बात का कोई सबूत न हो. पूरी जानकारी के बिना चुप रहना ही बेहतर होता है. अगर आप बिना किसी जानकारी के कहेंगी तो आपके पति नाराज हो सकते हैं बल्कि सास-ससुर की नजरों में भी आपकी अहमियत कम हो सकती है.
2- जब हो भावुक
आप भी मानती होंगीं कि लड़ाई-झगड़े के दौरान भावनाएं तीव्र गति से बहती हैं. कई बार ऐसा होता कि जब हम भावुक होते हैं तो आपके शब्द आग भड़काने का काम करते हैं. इसलिए ऐसे में कोशिश यही करें कि जब आप भावुक हो तो,खुद को पूरी तरह शांत रखें.
3- बिना बात दखल
जब आपसे राय नहीं मांगी हो बहुत सी महिलाओं की आदत होती है, जब घर के बड़े बात कर रहे होते हैं, तो वो बीच में ही बोलने लगती हैं, जोकि बिल्कुल भी सही नहीं है. ऐसा करके न केवल आप अपनी सीमाओं का अपमान करती हैं बल्कि सास-ससुर भी आपकी बात का मान नहीं रखते हैं.
4- जब प्राइवेट हो मामला जिस तरह रिश्तों में विश्वास बहुत ज्यादा जरूरी है, उसी तरह गोपनीयता का भी अपना बहुत बड़ा महत्व है. आप उन बातों को किसी के साथ शेयर नहीं करें जो आप पर भरोसा करके बताई हों. तो ऐसी स्थिति में चुप रहना ही सही है. अगर अपने गलती से भी वो जानकरी लीक कर दी, तो सास-ससुर के साथ-साथ पति भी आपके खिलाफ हो जाएंगे.
5- शब्दों के वाण करेंगे रिश्ते खराब
यह बिल्कुल सच है कि रिश्ते निभाने में शब्दों का बहुत खेल होता है. यह न केवल रिश्ते जोड़ सकते हैं बल्कि तोड़ भी सकते हैं. ऐसे में अगर आपको लगता है कि बोलने से रिश्ते खराब हो सकते हैं, तो वहां चुप रहना ही समझदारी है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है. य यहां यह बताना जरूरी है कि ZEE UPUK किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.