Mukhtar Ansari death Update, Mukhtar Ansari News, बांदा: मुख्तार अंसारी को जेल में जहर दिए जाने का मामला ठंडा होता दिख रहा है. दरअसल, अंसारी की मौत के मामले से जुड़ी एक खबर सामने आई है. मुख्तार अंसारी की विसरा जांच की गई जिसमें जहर नहीं मिला है. फिलहाल, न्यायिक टीम को विसरा रिपोर्ट सौंपी गई है. मुख्तार के परिजनों ने जेल में ही उन्हें जहर देने का आरोप जड़ा था. जिसके लिए प्रशासनिक व न्यायिक जांच बैठी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मुख्तार की हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई जिसके बाद भी जहर देने के शक में विसरा लखनऊ जांच के लिए भेजा गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुख्तार की विसरा जाांच रिपोर्ट आने के बाद इसे न्यायिक जांच टीम को भेजा गया है. रिपोर्ट में जहर देने की पुष्टि नहीं की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस सूत्र क्या कहते हैं
बता दें कि इसी साल 28 मार्च की देर रात को जेल में बंद मुख्तार की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. उसके परिजनों ने जेल देने का आरोप जड़ा था.  जिस पर प्रशासनिक व न्यायिक जांच टीमों को जांच के लिए गठित किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट की बात करें तो उसकी मौत हार्ट अटैक से होने की पुष्टि की गई थी. उसकी विसरा जांच के लिए लखनऊ ले जाया गया था. पुलिस सूत्रों की माने तो रिपोर्ट न्यायिक जांच टीम को दे दी गई है. 


डॉक्टरों के बयान
करीब 10 दिन पहले न्यायिक जांच टीम ने मामले में मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया था, इससे पहले टीम ने  मंडल कारागार की समीक्षा की थी. टीम ने  मंडल कारागार के बाद कॉलेज प्रबंधन से मुख्तार के इलाज की बीएचटी रिपोर्ट को भी तलब किया था. वैसे 10 से 12 डॉक्टरों से फिलहाल पूछताछ की जानी अभी बाकी है. ये सभी इलाज करने वाले डॉक्टर हैं. मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों द्वारा कहा गया है कि इलाज करने वाले डॉक्टरों के बयान न्यायिक टीम जब चाहे ले सकती है.