विशाल सिंह/लखनऊ: भारतीय सेना (Indian Army) में दूसरे बैच की भर्ती रैली की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. यूपी की राजधानी लखनऊ में 18-30 जनवरी 2021 से महिला सैन्य पुलिस (सैनिक सामान्य ड्यूटी) के लिए खुली भर्ती रैली आयोजित की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजधानी लखनऊ में लगेगी पहली वेयरहाउसिंग इकाई, सरकार की मंजूरी


18 से 30 जनवरी 2021 तक भर्ती रैली का आयोजन
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों के अभ्यर्थियों के लिए भारतीय सेना में महिला सैन्य पुलिस (सैनिक जनरल ड्यूटी) के नामांकन के लिए एएमसी सेंटर एंड कॉलेज, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के स्टेडियम में 18 जनवरी 2021 से 30 जनवरी 2021 तक मुख्यालय भर्ती कार्यालय लखनऊ द्वारा भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा.


5898 महिला उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों की 5898 महिला उम्मीदवारों का इस भर्ती रैली प्रक्रिया में शामिल होने की उम्मीद है.


महिला सुरक्षा को लेकर लखनऊ पुलिस की बेहतरीन पहल, चौराहों पर लगेंगे पैनिक बटन, दबाते ही मिलेगी हेल्प


 


योग्यता मापदंड (Eligibility criteria)
इस भर्ती रैली के लिये पात्रता मानदंड/योग्यता, Do’s & Dont’s और परीक्षण की श्रृंखला के बारे में विस्तृत जानकारी 27 जुलाई 2020 की अधिसूचना में दी गई है, जो पहले ही www.joinindianarmy.nic.in  वेबसाइट पर उपलब्ध है.


अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे दलालों/धोखेबाज व्यक्तियों से सावधान रहें और दवाओं के सेवन से बचें. इस बात पर फिर से जोर दिया जाता है कि अगर उम्मीदवार इस तरह के व्यवहार में शामिल पाए गए तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. उम्मीदवार किसी भी तरह की जानकारी के लिए आधिकारिक  वेबसाइट पर जरूर विजिट करें.


Video: महिला टीचर का पीछा कर रहा था प्लाटून कमांडर, पब्लिक ने धर दबोचा


WATCH LIVE TV