PAK vs NEP Live Streaming: एशिया कप 2023 का संग्राम 30 अगस्त यानी कल से शुरू हो रहा है. टूर्नामेंट के पहले मैच में ग्रुप ए में शामिल नेपाल और पाकिस्तान की टीम भिड़ने वाली हैं. यह मैच पाकिस्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जानिए भारत में इस मुकाबले को आप कब और कहां देख सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुल 6 टीमें ले रही हैं हिस्सा
टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका और नेपाल शामिल है. इन सभी को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में पाकिस्तान, नेपाल और भारत हैं जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप बी का हिस्सा हैं. टूर्नामेंट के 4 मैच पाकिस्तान और 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. 


पाकिस्तान-नेपाल मैच कहां देख पाएंगे?
पाकिस्तान और नेपाल की भिड़ंत मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में होगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. दोनों के बीच होने वाले मैच को भारत में आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आपको डिज्नी+हॉटस्टार एप पर मिलेगा. 


नेपाल टीम
कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शर्की, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, संदीप जोरा, प्रैटिस जीसी, अर्जुन सऊद, मौसम ढकाल, किशोर महतो, आरिफ शेख.


पाकिस्तान टीम
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हारिस , मोहम्मद वसीम जूनियर, तय्यब ताहिर, अब्दुल्ला शफीक, उसामा मीर.


भारत-पाक मैच का इंतजार
क्रिकेट फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सिंतबर 2023 को होने जा रहे हाईवोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों टीमें श्रीलंका के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा.