Pariksha Pe Charcha 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज यानी 27 जनवरी को छात्र-छात्राओं से "परीक्षा पे चर्चा" कर रहे हैं. यह कार्यक्रम नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम (Talkatora Stadium) में हो रहा है. इसमें करीब ढाई हजार छात्र, शिक्षक और अभिभावक की प्रत्यक्ष मौजूद हैं. जबकि देश-दुनिया के बाकी सभी स्टूडेंट्स, शिक्षक और पेरेंट्स वर्चुअली इस चर्चा से जुड़ हुए हैं. पीएम मोदी स्टूडेंट्स से परीक्षा से संबंधित मुद्दों पर बात कर कर रहे हैं. एग्जाम के दौरान होने वाले स्ट्रेस से बचने के लिए उनके साथ टिप्स और मंत्र शेयर कर रहे हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से लिखी पुस्तक "एक्जाम वॉरियर्स" का नया संस्करण भी जारी किया जाएगा, जिसे सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं में तैयार किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुनियाभर के 155 देशों के स्टूडेंट्स ने किया रजिस्ट्रेशन
पीएम मोदी से परीक्षा पर चर्चा करने के लिए इस बार दुनियाभर के 155 देशों के छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं. हालांकि, इनमें से ज्यादातर छात्र भारतीय मूल के ही हैं. शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, पिछले साल के मुकाबले इस बार दोगुने से ज्यादा छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं. इस बार 38.80 लाख से ज्यादा छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों रजिस्टर्ड हैं. जबकि पिछले साल करीब पंद्रह लाख लोगों ने ही रजिस्ट्रेशन किए थे. 


कहां लाइव देख सकेंगे कार्यक्रम? 



इस कार्यक्रम का शिक्षा मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय और अन्य द्वारा ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारण होगा. इसके अलावा शिक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट education.gov.in पर इन सभी लाइव ब्रॉडकास्ट के लिंक मौजूद हैं.


यह भी पढ़ें- UP Weather Update: यूपी के इन हिस्सों में अगले दो दिन गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल


लखनऊ में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विद्यार्थियों से परीक्षा पर चर्चा के मौके पर यूपी के सीएम योगी कैप्टन मनोज कुमार पांडेय, यूपी सैनिक स्कूल, लखनऊ में बच्चों को 'Exam Warriors' पुस्तक का वितरण करेंगे. साथ ही 1698 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान एवं टैबलेट वितरण, निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत 'विद्या समीक्षा केन्द्र' का उद्घाटन भी करेंगे. व


उत्तराखंड के 10 लाख छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में होंगे शामिल 
वहीं, उत्तराखंड राज्य के 10 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होंगे. राजधानी देहरादून के पथरीबाग के एक कॉलेज में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 11:00 बजे शिरकत करेंगे. जबकि तपोवन के नवोदय विद्यालय में राज्यपाल गुरमीत सिंह शिरकत करेंगे. इसी तरह से प्रदेश के करीब साढ़े 5 हजार विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन होगा. परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. 


यह भी पढ़ें- 2024 चुनाव के पहले 7.5 लाख युवाओं को ट्रेनिंग-भत्ते के साथ रोजगार मुहैया कराएगी योगी सरकार


2018 में की थी शुरुआत 
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में पहली बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इसके तहत छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के साथ संवाद किया था. इसके बाद से हर साल पीएम मोदी 'परीक्षा पे चर्चा' करते हैं. इस दौरान पीएम मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ सीधे संवाद करते हैं. इससे पहले साल 2022 में 1 अप्रैल को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 
हुआ था. 


WATCH: पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल ने ऐसे मनाया अपना 30वां जन्मदिन, देखकर रह जाएंगे हैरान