पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल: ग्रामीण क्षेत्रों में लोग प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी पीते हैं. ऐसे में कई बार पानी में रहने वाले छोटे-छोटे जीव जंतु उनके नाक या मुंह में चले जाते हैं. यह जीव कई बार मानव शरीर के अंदर जीवित अवस्था में रहते हैं और आगे चलकर परेशानी का सबब बन जाते हैं. ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला उत्तराखंड के श्रीनगर (Uttarakhand Srinagar) से सामने आया है. यहां एक महिला के शरीर को 5 सेंटीमीटर लंबी जोंक (Leech) ने घर बना रखा था. आइये जानते हैं पूरा मामला...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक महीने से शरीर का खून चूस रही थी जोंक
कीर्तिनगर ब्लॉक के दूरस्थ गांव डांगचौरा क्षेत्र का है. यहां दीपा देवी नाम की 42 वर्षीय महिला रहती हैं. वह बीते एक महीने से मुंह में खून आने की समस्या से परेशान थी. जिसके चलते वह श्रीनगर बेस अस्पताल के ईएनटी ओपीडी पहुंची. यहां एचओडी रविंद्र बिष्ट ने जांच की. तब पता चला कि महिला के सांस नली में एक 5 सेमी लंबा जिंदा जोंक फंसा है. जिसके बाद डॉक्टर रविंद्र बिष्ट और उनकी टीम के सदस्य डॉ. अर्जुन सिंह, डॉ. सोनल काला, डॉ. स्वाती, डॉ. सोनाली की टीम एवं एनेस्थीसिया विभाग के एचओडी डॉ. अजेय विक्रम के सहयोग से महिला का दूरबीन विधि से सफल ऑपरेशन किया गया. जो पूरी तरह से सफल रहा.


पूरी तरह से स्वस्थ है महिला 
डॉक्टर रविन्द्र बिष्ट एमएस ने बताया कि महिला के मुंह के रास्ते जोंक चला गया था. जिससे उसके मुंह से लगातार एक महीने से खून आ रहा था. काफी दवा खाने के बाद भी ठीक नहीं हुआ. जांच में पाया कि महिला के सांस नली में जिंदा जोंक फंसा है. जो उनकी सांस नली को चूस रहा था. जिसकी वजह से लगातार खून आ रहा था. फिलहाल ऑपरेशन कर जोंक को बाहर निकाल दिया गया है. अब महिला पूरी तरह से स्वस्थ है. 


यह भी पढ़ें- Uttarakhand Budget Session: गन्ना लेकर उत्तराखंड विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, बजट सत्र में हुआ जोरदार हंगामा


यह भी पढ़ें- UP uttarakhand Weather Update: यूपी-उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश की आ गई डेट, बिगड़ेगा मौसम और चलेंगी तेज हवाएं, IMD का Yellow अलर्ट


यह भी देखें- Watch: जानिये कौन हैं सुरेखा यादव जिन्होंने वंदे भारत की पहली महिला पायलट बनकर रचा इतिहास