Lucknow Petrol Diesel Price Today 20 May 2023: देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनी रोज ही पेट्रोल डीजल की कीमत तय करती हैं और उन्हें जारी करती हैं. इन ताजा कीमतों को रोज अपडेट कर दिया जाता है. 20 मई के लिए भी ईंधन की कीमतें जारी कर दी गई हैं. जिसके मुताबिक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में चेंज देखने को नहीं मिला है, 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजधानी लखनऊ में कीमतें
शनिवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अगर पेट्रोल की कीमत की बात करें तो यह 96.57 रुपये है और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर बताया गया है. वहीं मेरठ में पेट्रोल आपको 96.46 रुपये पर लीटर और डीजल 89.46 रुपये पर लीटर मिलेगा. गोरखपुर जिले की बात करें तो पेट्रोल की कीमत वहां 96. 83 रुपये है तो वहीं डीजल के लिए 90 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं यदि आप नोएडा में है तो आपको पेट्रोल के लिए पर लीटर 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये पर लीटर खर्च करने होंगे. गाजियाबाद में पेट्रोल के लिए 96.58 और डीजल के लिए 89.75 रुपये खर्च करने होंगे. 


जानें अपने जिले के पेट्रोल और डीजल के रेट
गाजीपुर में पेट्रोल 96.80,  डीजल 90
हापुड़  में पेट्रोल 96.48, डीजल 89.65
मऊ में पेट्रोल 97.38, डीजल 90.54
सहारनपुर में पेट्रोल 97.38, डीजल 90.54
शाहजहांपुर में पेट्रोल 96.32, डीजल 89.52
झांसी में पेट्रोल 96.77, डीजल 89.93


ऐसे घर बैठे अपने जिले में ईंधन की कीमत 
पेट्रोल-डीजल की कीमत अगर आप घर पर रहकर ही जानना चाहते हैं तो आपको बड़ी ही आसानी से ये कीमते पता चल सकती हैं. ग्लोबल मार्केट में जब क्रूड ऑयल की समीक्षा कर ली जाती है तब सुबह 6 बजे दाम जारी कर दिए जाते हैं. देश के हर राज्य की बात करें तो पेट्रोल डीजल की कीमत अलग होते हैं. एक्साइज ड्यूटी के साथ ही डीलर कमीशन और वैट जैसे चार्जेज के बाद ही कीमतों को तय किया जाता है. 


एक मिस कॉल से पता चलेंगी कीमतें
आप पेट्रोल डीजल की कीमत अपने फोन पर ही बड़ी आसानी से जान सकते हैं. इसके लिए  आपको मोबाइल पर केवल RSP<डीलर कोड> लिखना है और  9224992249 नंबर भेज देना होगा. थोड़ी ही देर में आपको कीमतें बता दी जाएंगी.


और पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोने के दाम में आई गिरावट और चांदी की चमक बढ़ी, जानिए आपके शहर में क्या है ताजा भाव


और पढ़ें- Aaj Ka Rashifal 20 May 2023: मिथुन, धनु और कुंभ राशि वालों के साथ होगा कुछ अकल्पनीय, इस राशि के चालक वाहन ना चलाए वरना?


WATCH: ज्ञानवापी मस्जिद के कथित शिवलिंग का साइंटिफिक सर्वे अगली सुनवाई तक टला, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक