UP Petrol Diesel Price 24 June 2023: राष्ट्रीय तेल कंपनियों द्वारा हर सुबह पेट्रोल-डीजल के रेट तय कर दिए जाते हैं. आज यानी 24 जून 2023 के लिए भी लेटेस्ट अपडेट वाली कीमतों को जारी कर दिया गया है. आइए जानते हैं कि यूपी के अलग अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल के क्या दाम तय किए गए हैं और किन शहरों में पुरानी कीमतें बनी हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी समेत अन्य शहरों में ईंधन के दाम


  • उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की आज औसत कीमत प्रति लीटर 97.15 रुपये है तो वहीं डीज़ल की यहां पर औसत कीमत प्रति लीटर 90.14 रुपये तय की गई है.

  • राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर 96.56 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत है और डीज़ल की कीमत यहां पर प्रति लीटर 89.62 रुपये तय की गई है. 

  • नोएडा में 96.65 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत है और डीजल की कीमत प्रति लीटर 89.82 रुपये है. 

  • गाज़ियाबाद में 96.58 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत है और डीज़ल की कीमत यहां पर प्रति लीटर 89.62 रुपये तय की गई है. 

  • मेरठ में आज प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत तय हुई 96.23 रुपये और डीज़ल यहां पर प्रति लीटर 89.49 रुपये में बिक रहा है. 

  • आगरा में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 96.36 रुपये और डीजल की कीमत प्रति लीटर 89.37 रुपये है. 


वाराणसी से कानपुर तक


वाराणसी में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत आज 96.97 रुपये तय की गई है और डीज़ल की कीमत यहां पर 89.87 रुपये प्रति लीटर तय की गई है. 
रायबरेली में पेट्रोल की 96.69 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत आज 90.38 रुपये प्रति लीटर तय हुई है. 
गोरखपुर में आज 96.79 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत तय हुई है और डीज़ल की कीमत यहां पर 90.11 रुपये प्रति लीटर तय हुई है. 
कानपुर में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 96.63 रुपये और डीज़ल की कीमत प्रति लीटर 89.45 रुपये तय की गई है. 


घर बैठे जानें कीमतें


आप SMS कर पेट्रोल डीजल की कीमतों को घर बैठे जान सकते हैं. अगर आप इंडियन ऑयल के उपभोक्ता हैं तो RSP और अपने शहर का कोड लिख भेजें  9224992249 नंबर पर, बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP और शहर के कोड को लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना है. इसके बाद आपको SMS के जरिए सारी जानकारियां दे दी जाएंगी. एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व शहर का कोड लिखना होगा और 9222201122 पर भेजना होगा.


और पढ़ें- UP Weather Update : झमाझम बारिश के लिए यूपी के लोग हो जाएं तैयाक अगले पांच दिन ऐसा रहने वाला है प्रदेश का मौसम


और पढ़ें- Horoscope Today 24 June 2023 : मेष, वृष और कन्या राशि के जातक रहे सतर्क, सभी 12 राशियों का ये रहा आज का राशिफल


WATCH: Parthala Flyover को लेकर खत्म हुई इंतजार की घड़ी, इस तारीख सीएम योगी कर रहे उद्घाटन