Lucknow Petrol Diesel Rate Today 30 June 2023: तेल कंपनियों ने आज यानी 30 जून के लिए यूपी में पेट्रोल डीजल के नए दाम जारी कर दिए. लखनऊ सहित यूपी के अन्य शहरों के लिए ईंधन के भाव में किसी तरह का बदलाव नहीं किया और इस तरह लगातार दूसरा दिन भाव जस के तस हैं. आइए जानते हैं कि ईंधन के नए रेट्स क्या हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ और अन्य शहरों में पेट्रोल डीजल के भाव
लखनऊ में  पेट्रोल का भाव 96.56 रुपये 
डीजल का भाव 89.75 रुपये है


कानपुर नगर में पेट्रोल 96.63 रुपये 
डीजल 89.81 रुपये है


कानपुर देहात में पेट्रोल 96.41 
डीजल 89.60 रुपये है. 


वाराणसी में पेट्रोल 97.50 रुपये
डीजल 90.86 रुपये


प्रयागराज में पेट्रोल 97.46 रुपये 
डीजल 90.74 रुपये


मेरठ में पेट्रोल 96.46 रुपये
डीजल 89.46 रुपये


गोरखपुर में पेट्रोल 96. 83 रुपये
डीजल 90 रुपये


नोएडा में पेट्रोल 96.58 रुपये 
डीजल 89.75 रुपये 


गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये 
डीजल 89.75 रुपये 


हापुड़  पेट्रोल  96.48 रुपये 
डीजल 89.65 रुपये 


हरदोई पेट्रोल 96.63 रुपये 
डीजल 89.82 रुपये 


हाथरास पेट्रोल 96.48 रुपये 
डीजल 89.63 रुपये 


लखीमपुर पेट्रोल 97.44 रुपये
डीजल 90.61 रुपये 


SMS के जरिए जानें पेट्रोल-डीजल का भाव
आप अपने घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीज़ल का भाव जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्‍टमर RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे. शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं. HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं. 


WATCH: जानें कब है आषाढ़ पूर्णिमा, धन और मानसिक समस्या के निदान के लिए करें ये महाउपाय