Petrol-Diesel Price Today 8 October ​2023: देश भर में आज यानी रविवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी हो गए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव देखा गया.  कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के मुताबिक भारत में ईंधन की कीमत को तय किया जाता है. यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ ही प्रदेश के प्रमुख शहरों वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर में तेल क्या दाम तय हुए हैं, आइए जानते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

8 October रविवार को यूपी के सभी जिलों में पेट्रोल डीजल के भाव में लोगों को राहत दी गई है. आइए जानते हैं ईंधन के दाम--


लखनऊ 
पेट्रोल  96.56 रुपए
डीजल 89.75 रुपये


कानपुर
पेट्रोल 96.63 रुपये
डीजल 89.81 रुपये


वाराणसी
पेट्रोल 97.50 रुपये
डीजल 90.86 रुपये


प्रयागराज
पेट्रोल 97.46 रुपये
डीजल 90.74 रुपये


मथुरा
पेट्रोल 96.08 रुपये
डीजल 89.25 रुपये


आगरा
पेट्रोल 96.20 रुपये
डीजल 89.37 रुपये


मेरठ
पेट्रोल 96.46 रुपये
डीजल 89.46 रुपये


गोरखपुर
पेट्रोल 96.83 रुपये
डीजल 90.00 रुपये


अलीगढ़
पेट्रोल 97.02रुपये
डीजल 90.16 रुपये


नोएडा
पेट्रोल 96.58 रुपये
डीजल 89.75 रुपये


गाजियाबाद 
पेट्रोल 96.58 रुपये
डीजल 89.75 रुपये


घर बैठे जानें कीमतें 
आप SMS कर पेट्रोल डीजल की कीमतों को घर बैठे जान सकते हैं. अगर आप इंडियन ऑयल के उपभोक्ता हैं तो RSP और अपने शहर का कोड लिख भेजें  9224992249 नंबर पर, बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP और शहर के कोड को लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना है. इसके बाद आपको SMS के जरिए सारी जानकारियां दे दी जाएंगी. एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व शहर का कोड लिखना होगा और 9222201122 पर भेजना होगा.


रोज सुबह तय होती हैं कीमतें
ईंधन की कीमतें हर रोज सुबह में बदलती हैं. दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.


हर शहर में अलग-अलग Rate क्यों?
हर शहर में पेट्रोल का रेट अलग-अलग होने की वजह Tax है. वहीं, अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकारें अलग-अलग रेट से टैक्स वसूलती हैं. वहीं, हर शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिकाओं के भी टैक्स होते हैं. शहर के हिसाब से अलग अलग होते हैं, जिन्हें लोकल बॉडी टैक्स भी कहा जाता है. बता दें कि हर नगर निगम के आधार पर अलग-अलग टैक्स भी लगाए जाते हैं.


सूरज हो चुका बूढ़ा धरती अभी जवान, जानें पहले किसका होगा अंत!


 


Watch: Dhirendra Shastri With Elephant: धीरेंद्र शास्त्री खाली समय में ऐसे करते हैं अपना मनोरंजन, भक्तों के लिए सौगात से कम नहीं यह वीडियो