आगरा के 6 मरीजों में Coronavirus की पुष्टि, ताजमहल आने वाले पर्यटकों को दिए गए मास्क

बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अब तक देश में कुल 28 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. जिन में से केरल के तीन मरीज ठीक हो चुके हैं.

1/3

आगरा में कोरोना वायरस की दस्तक से खलबली

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि आगरा में कोरोना वायरस के 6 मामले सामने आए हैं. सभी मरीज दिल्ली के रहने वाले संक्रामक रोग की जांच में पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के रिश्तेदार हैं. जानकारी के मुताबिक सभी 6 लोग आगरा के जूता कारोबारी के परिवार से हैं. जिनकी मंगलवार को लखनऊ केजीएमयू में जांच के बाद कन्फर्म रिपोर्ट के लिए पुणे की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआइवी) में नमूने भेजे गए थे. वहीं मरीजों को दिल्ली के सफदरजंग में रखा गया था.

2/3

ताजमहल देखने आ रहे पर्यटकों और ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को मास्क दिए गए.

बुधवार को ताजनगरी में पर्यटक और ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी मास्क में नजर आए. वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अब तक देश में कुल 28 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से केरल के तीन मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, 25 मरीजों का इलाज जारी है. आगरा के 6 मरीजों का इलाज भी जारी है.

3/3

इटली के 16 पर्यटकों में कोरोना वायरस की पुष्टि

इससे पहले डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में कोरोना वायरस के लक्षणों की जांच की जाएगी. पहले 15 लैब बनाई गई थी. अब 19 और लैब बना दी गई हैं. इटली से आए 16 पर्यटक कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं. इसके अलावा उसके ड्राइवर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव है. जिन्हें दिल्ली के ITBP आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link