Wednesday Remedies in Hindi: सनातन धर्म में बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन विघ्नहर्ता की पूजा-अर्चना करके कुछ उपाय करने से आपके सारे दुखों से छुटकारा मिल सकता है. तो चलिए जानते हैं बुधवार के विशेष उपायों (Wednesday Astro Remedies in Hindi) के बारे में........
Trending Photos
Budhwar Ke Totke or Upay: हिंदू धर्म में बुधवार का दिन विघ्नहर्ता को समर्पित होता है. इस दिन भगवान गणेश जी की विधि-विधान से पूजन किया जाता है. साथ ही, सुख- सौभाग्य की प्राप्ति के लिए लोग बुधवार का व्रत भी करते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, व्यापार में सफलता प्राप्त करने के लिए बुधवार के दिन विशेष उपाय करने से दिन दोगुनी-रात चौगुनी वृद्धि होती है.
अगर आप भी करियर में सफलता और व्यापार में वृद्धि की कामना करते हैं तो बुधवार के दिन इन उपायों को कर सकते हैं. इसके लिए बुधवार के दिन स्नान-ध्यान के बाद विधिपूर्वक भगवान गणेश की पूजा करें. फिर इन उपायों (Budhwar Ke Upay) को कर सकते हैं....
ये भी पढ़ें: Hang Clothes Behind Door: क्या आप भी दरवाजे के पीछे टांग देते हैं कपड़े? वास्तु से जानिए, ऐसा करना सही होता है या गलत
बुधवार के उपाय
आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए- अगर आप आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन भक्ति-भाव से भगवान गणेश की उपासना करें. साथ ही, उन्हें दूर्वा और मोदक का भोग अर्पित करें. इस उपाय को करने से धन संबंधी परेशानी दूर हो सकती हैं.
सुख-समृद्धि के लिए- जीवन में सुख-समृद्धि के लिए बुधवार के दिन भगवान कृष्ण को चावल की खीर का भोग लगाएं. इस उपाय को करने से कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत होती है.
करियर और व्यापार में सफलता के लिए- करियर में सफलता पाने के लिए बुधवार के दिन कच्चे दूध में दूर्वा मिलाकर भगवान गणेश का अभिषेक करें. ऐसा करने से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है और करियर और व्यापार में आपार सफलता मिल सकती है.
कर्ज मुक्ति के लिए- अगर आप कर्ज से मुक्त होना चाहते हैं तो बुधवार के दिन ऋणहर्ता गणेश स्त्रोत का पाठ करें. मान्यता है कि ऐसा करने कर्ज और परेशानियों से मुक्ति मिलती है और भगवान गणेश की कृपा बनी रहती है.
बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए- कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए बुधवार के दिन पूजा आदि करने के बाद साबुत मूंग दाल, हरी सब्जी और फलों का दान करें. साथ ही, गाय को हरा चारा खिलाएं और उनकी सेवा करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)