Tulsi vivah 2023:तुलसी विवाह पर करें ये उपाय, घर में होगी पैसों की बारिश
हिंदू धर्म में तुलसी विवाह का बहुत महत्व है. इस दिन को विवाहित हो या अविवाहित दोनों महिलाएं बहुत श्रद्धा के साथ मनाती है. मान्यता है कि इस दिन पूजा के दौरान तुलसी जी और भगवान शालिग्राम के विवाह के उपरांत मनोकामना पूर्ण होती है.
सुख- समृद्धि
तुलसी विवाह के दिन आप तुलसी की पूजा करें और घी का दीपक जलाएं . पानी में तुलसी के पत्ते डालकर रखें. उस पानी को पूरे घर में छिड़क दें. ऐसा करने से घर की नकारात्मकता दूर होगी और घर में सुख समृद्धि बनी रहती है.
विवाह में देरी
जिन लोगों के विवाह में देरी हो रही है. शादी में कोई न कोई अड़चन आ रही है, वे लोग तुलसी विवाह के दिन शालिग्राम और तुलसी जी का विवाह विवाह करवाएं .तुलसी माता को लाल चुनरी, चूड़ी, सिंदूर, बिंदी, लाल साड़ी जैसे सुहाग सामग्री अर्पित करें. पूजा के अगले दिन उस साम्रगी को किसी सुहागन स्त्री को दान कर दें.
दांपत्य जीवन
यदि आपके दांपत्य जीवन या लव लाइफ में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पार्टनर के साथ संबंध अच्छे नहीं है. आपसी समझ नहीं बन पा रही है. ऐसे में आप तुलसी विवाह के दिन अपने पार्टनर के साथ तुलसी माता और शालिग्राम की विधि विधान से पूजा करें और तुलसी मंगलाष्टक को पाठ करें.
संतान प्राप्ति
यदि विवाह के लंबे अंतराल के बाद भी संतान की प्राप्ति नहीं हुई है, तो आप तुलसी विवाह वाले दिन शाम के समय भगवान शालिग्राम के साथ तुलसी का विवाह कराएं और तुलसी की पूजा करें. भगवान शालिग्राम विष्णु के अवतार माने जाते है