Dream Interpretation: सपने में दिख जाए टूटा चांद तो समझ लीजिए आने वाला समय होगा ऐसा
Moon Dream Meaning: सपने में चांद का दिखाई देना शुभ अशुभ संकेत देता है, आपके अच्छे दिन या बुरे दिन के शुरू होने का संकेत देता है.
सपने में चांद दिखाई देना देता है बड़ा संकेत
लाला चांद
सपने में लाला चांद दिखाई देना संकेत देता है कि व्यक्ति जल्द ही किसी लड़ाई-झगड़े में फंसने वाला है, ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है.
कामयाबी
सपने में पूरा चांद दिखाई देना संकेत देता है कि व्यक्ति अपने सारे कार्यों में जल्द कामयाबी मिलने वाली है.
नौकरी में कामयाबी
सपने में आधा चांद दिखाई देना संकेत देता है कि व्यक्ति को व्यापार या नौकरी में कामयाबी मिलेगी. घर में खुशहाली आने वाली है.
समुद्र किनारे चांद
सपने में समुद्र किनारे चांद दिखाई देना संकेत देता है कि साथी के साथ प्रेम को दर्शाता है यानी प्रेम संबंध मजबूत होने वाला है.
सेहत खराब हो सकती है
सपने में टूटा चांद दिखाई देना संकेत देता है कि व्यक्ति की सेहत खराब होने वाली है या फिर घर के किसी सदस्य की सेहत खराब हो सकती है.
किस्मत खुलने वाली है
सपने में चांद दिखाई देना संकेत देता है कि किस्मत खुलने वाली है और ऐसा सपना शुभ संकेत देता है.
काम जल्द ही पूर्ण होने वाले हैं
सपने में पूरा चांद दिखाई देना संकेत देता है कि व्यक्ति के सभी रुके काम जल्द ही पूर्ण होने वाले हैं.
पूरा चांद
सपने में पूरा चांद दिखाई देना संकेत देता है कि व्यक्ति के जीवन में जल्द सुख-शांति आने वाली है.