Hair In Monsoon: मॉनसून के उमस में कैसे बालों का रखें ख्याल? हेयर केयर के ये 10 स्टेप आपकी परेशानी करेंगे दूर

How To Wash Hair In Monsoon: बाल जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं खासकर मॉनसून में तो कुछ स्टेप का ध्यान रखना चाहिए जिससे कि ऑयली हेयर से चुटकारा मिल लके.

पद्मा श्री शुभम् Sun, 04 Aug 2024-11:40 pm,
1/10

ऑयली बालों की देखभाल

गर्मी और मानसून में ऑयली बालों की देखभाल करना भी एक चुनौती है, आइए कुछ जरूरी टिप्स से जाने कि कैसे इस मौसम में हम अपने बालों की देखभाल कर सकते हैं.

2/10

नियमित रूप से

बालों को हेल्दी रखने के लिए नियमित रूप से और सही तरीके से धोएं, ये सबसे ज्यादा जरूरी है. बाल बहुत ज्‍यादा ऑयली तो दो दिन पर धो सकते हैं.   

3/10

हार्ड केमिकल्स वाले शैंपू

हार्ड केमिकल्स वाले शैंपू का न इस्तेमाल करते हुए अगर माइल्ड शैंपू चुनें तो बेहतर परिणाम आ सकते हैं. पीएच लेवल 5 वाला शैंपू चुनना अच्छा होगा.   

4/10

टी ट्री ऑयल, पिपरमिंट, एलोवेरा

टी ट्री ऑयल, पिपरमिंट, एलोवेरा जैसी कुछ नेचुरल चीजों से बने शैंपू बेहतर हो सकते हैं. स्कैल्प को डीप क्लीन करते हैं और ऑयल प्रोडक्शन को भी कंट्रोल में रखते हैं.   

5/10

ऊपरी सतह पर

शैंपू को सिर्फ बालों के ऊपरी सतह पर न लगातक स्कैल्प पर भी लगाए ताकि सफाई अच्छे से हो सके.   

6/10

कंडीशनिंग

शैंपू करने के बाद बालों की कंडीशनिंग कर सकते हैं. अगर बाल ऑयली हैं तो इस स्टेप को रहने दें.   

7/10

गर्म पानी से

गर्म पानी से बाल कतई न धोएं. गर्म पानी ऑयल तेजी से बनाता है. बालों को धोने के लिए नॉर्मल पानी ही इस्तेमाल करें.   

8/10

बालों को उलझने से बचाएं

बालों को उलझने से बचाएं इसके लिए कंघी नियमित रूप से करें. सिर में ब्लड का सर्कुलेशन भी अच्छा रहता है. हेयर फॉलिकल्‍स को जरूरी पोषण भी इससे मिलता है.   

9/10

स्टाइलिंग के लिए स्‍ट्रेटनर

बालों को सुखाने के लिए ड्रायर या फिर स्टाइलिंग के लिए स्‍ट्रेटनर या कर्लिंग का न के बराबर इस्तेमाल करें. बालों का झड़ना या उनका रूखा होना बढ़ सकता है.   

10/10

डिस्क्लेमर

अस्वीकरण: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए सलाह या ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link