Gold buying Tips: सस्ता सोना खरीदने में न करें ये 7 भूल, गोल्ड ज्वैलरी खरीदारी की ये टिप्स हमेशा आएंगी काम

Gold Buying Guide: सोने के आभूषण खरीदने या बदलने के समय कुछ बातों को जरूर ध्यान में रखें. कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने से आपको कोई ठग नहीं सकेगा.

1/9

सोना खरीदने या बदलवाते समय

चलिए आज इस बारे में हम विस्तार से जानेंगे कि सोना खरीदने या बदलवाते समय किन बातों का ध्यान रखें क्योंकि अगर आप सोना खरीदते समय लापरवाही बरतेंगे तो हो सकता है कि आपके साथ बड़ी ठगी को अंजाम दे दिया जाए.

2/9

सोना खरीदते समय ध्यान रखें

नीचे दी गई जानकारी को गांठ बांध लें और सोना खरीदते समय ध्यान रखें ताकि आपके साथ ठगी न की जा सके. 

3/9

कई ऐप दिखने में बिलकुल असली

अगर ऑनलाइन सोना खरीद रहे हैं तो फर्जी एप से बचें. कई ऐप दिखने में बिलकुल असली लगते हैं लेकिन सोना देने के नाम पर आपसे भारी ठगी कर सकते हैं. बैंक अकाउंट भी खाली कर सकते हैं. 

4/9

दुकानदार ज्यादा मुनाफे के लिए

दुकान में सोना खरीदने जाए तो ध्यान दें कि किसी विश्वसनीय दुकान में जाएं. दुकानदार ज्यादा मुनाफे के लिए कई अन्य धातुओं की मिलावट वाला सोना आपको दे सकता है. कहीं आप कम दाम के चक्कर में खराब सामना न ले आएं.

5/9

निशान न होने पर न खरीदें

सोना खरीदते समय सोने पर हॉलमार्क का निशान देखें, निशान न होने पर न खरीदें क्योंकि बिना इस मार्क के सोना के नकली होने के पूरे चांसेज हैं. आगे चलकर इससे दिक्कत हो सकता है. 

6/9

बिल सोना खरीदने का सबूत

सोना खरीदते समय उसका पक्का बिल बनवाएं, बिल सोना खरीदने का सबूत तो होता ही है साथ ही भविष्य में बेचने के काम भी आता है. बेचते समय दुकानदार सोने का बिल मांगते हैं. 

7/9

गोल्ड का पक्का बिल ले जाएं

जब भी सोना बदलवाना हो तो जहां तक संभव हो सोने की ऑरिजनल बिल और सर्टिफिकेट लेकर ही दुकान में जाएं. वजन और शुद्धता निर्धारित करने में दिक्कत नहीं होगी. बिल का रिकॉर्ड रखने से सोने की वैधता और उसके वजन पर नियंत्रण रखने में मदद मिलती है.

8/9

विश्वसनीयता

गोल्ड बदलते समय ऐसे जौहरी को चुने जिसकी विश्वसनीयता हो. जब सोने को खरीदे तो हॉलमार्क वाले गहने लें ताकि आपके गहनों को हाई रिसेल वैल्यू देता है.

9/9

सोने की अदला-बदली

सोने की अदला-बदली तय करने से पहले एक बार आप बाजार का ट्रेंड भी जरूर चेक करें, चेक करें कि वर्तमान में सोने का रेट क्या चल रहा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link