तपती धूप में वो आराम की छांव हैं पापा...फादर्स डे पर अपने पिता को भेजें ये स्पेशल मैसेज

Happy Fathers Day 2024 Wishes: हर साल फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. अगर इस मौके पर आप अपने पापा से दूर हैं, तो सुबह-सुबह दिल छू लेने वाले ये मैसेज पापा को भेजकर उन्‍हें ये अहसास करवा सकते हैं कि आपके दिल में पिता का स्‍थान कितना बड़ा है.

प्रीति चौहान Jun 16, 2024, 14:27 PM IST
1/12

Happy Fathers Day 2024 Wishes

Happy Fathers Day 2024 Wishes: मां जिस तरह से अपने बच्चों के लिए प्यारी होती है, वैसे ही एक पापा भी अपने बच्चों के हीरो, दोस्त होते हैं. 

 

2/12

Happy Fathers Day 2024 Wishes

हर साल फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. ‘फादर्स डे’ दुनिया के सभी पिता को समर्पित है. हर किसी की जिंदगी में पेरेंट्स का एक खास महत्व और अहमियत होती है. उनके बिना बच्चों की जिंदगी अधूरी 

3/12

मेरे लिए बेहद खास हो आप जो सुकून दे, वो अहसास हो आप मेरी सभी इच्छाओं को पूरी करने वाले हैप्पी फादर्स डे 2024

 

4/12

हंसते-हंसाते हैं मेरे पापा,सभी खुशियां लाते हैं पापा जब भी मैं रूठ जाती हूं,झठ से मना लेते हैं पापा हैप्पी फादर्स डे 2024

 

5/12

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी ऊंचाई है, जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है  हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें हैं, उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं.  हैप्पी फादर्स डे 2024

 

6/12

गाना भले न आता हो, पर मेरे लिए वो गाते हैं  कभी मिठाई, कभी खिलौने, कभी आइसक्रीम दिलाते हैं  सही राह दिखाने को कई बार कठोर बन जाते हैं,  फिर भी इस दुनिया में पापा ही मेरे सच्चे साथी कहलाते हैं.  हैप्पी फादर्स डे 2024

 

7/12

पिता उस ढाल की तरह है जो बच्चों के ऊपर उठने वाली हर तलवार को रोक लेते हैं. हैप्पी फादर्स डे 2024

 

8/12

पापा आप हमेशा खुश रहें और हम सबको गाइड करते रहें ऐसी मेरी कामना है. हैप्पी फादर्स डे 2024

 

9/12

चुपके से एक दिन रख आऊं, सभी खुशियां उनके सिरहाने में जिन्होंने एक अरसा बिता दिया, मुझे बेहतर इंसान बनाने में हैप्पी फादर्स डे 2024

10/12

हैप्पी फादर्स डे 2024

पिता के बिना जिंदगी वीरान है, सफर तन्हा और राह सुनसान है. वही मेरी जमीं वही आसमान हैं, वही खुदा वही मेरे भगवान हैं हैप्पी फादर्स डे 2024

 

11/12

हैप्पी फादर्स डे 2024

मैंने पापा के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया जब जरूरत हुई, पापा को हमेशा साथ पाया. हैप्पी फादर्स डे 2024

12/12

हैप्पी फादर्स डे 2024

जलती धूप में वो आरामदायक छांव है, मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पांव है  मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से, कभी भी उल्टा नहीं पड़ता पिता वो दांव है.   

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link