Independence Day 2024: हर घर में टॉयलेट से लेकर आयुष्मान भारत तक... लाल किले से 10 सालों में पीएम मोदी के दस बड़े ऐलान

15 अगस्त 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिले की प्राचीर से लगातार 11वीं बार तिरंगा फहराएंगे. पीएम मोदी ने इन 10 सालों में अपने फैसले के जरिए न्यू इंडिया का लक्ष्य रखा है. प्रधानमंत्री बनते ही नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया था कि वह बड़े बदलाव लेकर आएंगे.

शैलजाकांत मिश्रा Wed, 14 Aug 2024-1:44 pm,
1/10

2014: स्वच्छ भारत अभियान

2014 में पीएम मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर पहला भाषण दिया था.  उन्होंने भाषण में देश को साफ सुथरा बनाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान का उल्लेख किया था. इसके अलावा मेक इन इंडिया अभियान का भी जिक्र किया. 

 

2/10

2015: स्टार्टअप इंडिया-स्टैंड अप इंडिया

2015 में पीएम मोदी ने अपने दूसरे भाषण में स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया की बात कही थी. पीएम मोदी ने वन रैंक, वन पेंशन सहित सरकार की उपलब्धियों को भाषण के जरिए गिनाया था. 

3/10

2016: नोटबंदी

साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालधन को सामने लाने के लिए 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी करने का फैसला किया था. 500 और 1000 की पुरानी करेंसी को बंद करने की घोषणा की. 

 

4/10

2017:न्यू इंडिया

2017 में 71वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'नया भारत' बनाने का संकल्प लिया. जिसमें हर किसी को समान अवसर मिलेंगे. पीएम मोदी ने कहा न्यू इंडिया से भारत का विश्व में टेक्नोलॉजी और आधुनिक विज्ञान में दबदबा होगा. 

 

5/10

2018:आयुष्मान भारत योजना

2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (आयुष्मान भारत) की शुरुआत की. प्रधानमंत्री ने भाषण में कहा, 'अब समय आ गया है कि हम यह सुनिश्चित करें कि भारत के गरीबों को अच्छी गुणवत्ता और किफायती स्वास्थ्य सेवा मिले.'

 

6/10

2019:चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़ा ऐलान करते हुए तीनो सेनाओं के प्रमुख के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ का ऐलान किया. 

 

7/10

2020:वोकल फॉर लोकल, मेक फॉर वर्ल्ड

कोरोना के चलते 2020 में पीएम मोदी ने वर्चुअली भाषण दिया. पीएम ने देशवासियों के सामने मेक फॉर वर्ल्ड का जिक्र किया. साथ ही वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने की बात कही. 

 

8/10

2021: आजादी का अमृत महोत्सव

आजादी के 75वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की अपील की. उन्होंने वादा किया था कि उनकी सरकार 75 वंदे भारत ट्रेन लाएगी जो देश के हर कोने को जोड़ेगी. 

 

9/10

2022- 5जी टेक्नोलॉजी

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर भाषण के दौरान कहा कि जल्द ही 5जी टेक्नोलॉजी भारत में उपलब्ध होगी. साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को पूरा करने के लिए 5 प्रतिज्ञाओं के साथ आगे बढ़ने की बात कही.

 

10/10

2023 विकसित भारत

साल 2023 में पीएम मोदी ने लालकिले की प्राचीर से ऐलान किया कि साल 2047 तक भारत दुनिया की टॉप-3 इकोनॉमी में शामिल हो जाएगा. साथ ही कहा कि 2047 तक देश की गिनती विकसित देशों में होगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link