बरसात में कीड़े-मकोड़ों से खराब नहीं होगा किचन का सामान, ये देसी ट्रिक्स करेंगी कमाल
मौसमी बदलाव के चलते परेशानी
बारिश के मौसम में जगह-जगह पर पानी जमा होना और मौसम में बदलाव होता है. ऐसे में इस मौसम में किचन में काम करने भी आसान नहीं होता है
लग जाते हैं कीड़े
मानसून का मौसम है और इस समय रसोई में रखी चीजों में सीलन आ जाती है या कीड़े लग जाते हैं. कई बार इनको फेंकना तक पड़ जाता है.
किचन में मौजूद मसाले
किचन में मौजूद मसालों,चीनी,आटा,चावल,दाल और चने में कीड़े लगने लगते हैं. कई बार किसी चीज में बरसाती कीड़ों के साथ घुन भी पड़ जाते हैं.
घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल
ऐसे में इन चीजों को लंबे समय तक सुरक्षित स्टोर रखने बेहद मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आप इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं.
नीम के पत्ते
नीम के पत्ते भी कीड़ों को खाने के सामान से दूर रखने के लिए एक बेहतर विकल्प है.
नहीं लगेंगे कीड़े
किचन में मौजूद खाने के सामान जैसे दाल और चावल के डिब्बों में कुछ नीम के पत्ते डालकर रखेंगे,तो इन सामान में कीड़े नहीं लगेंगे.
नमक
बारिश में कई बार आटे में कीड़े लग जाते हैं और कई बार को वो आटा फेंकना पड़ जाता है. इसका भी हल है.
4 से 5 चम्मच नमक
आप आटा कंटेनर में पहले आटा डालें और फिर नमक.10 किलो के आटे में आप 4 से 5 चम्मच नमक मिला सकते हैं.इससे आटे में कीड़े नहीं लगेंगे.
दालचीनी की डंडी
किचन में मौजूद दालचीनी की खुशबू कीड़ों को दूर भगाने के लिए काफी है. ये काफी कारगर तरीका है.
कीड़े दूर रहेंगे
दाल,चना और छोलों के डिब्बे में एक से दो दालचीनी के टुकड़ों को डालकर रख दें.इससे इन सब चीजों से कीड़े दूर रहेंगे.
तेजपत्ता
बारिश में चावल,दाल और चने में कीड़े लगने लगते हैं.ऐसे में आप तेजपत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं.
गंध से दूर भागेंगे कीड़े
इसकी गंध से कीड़ों को दूर रखने में मदद मिल सकती है. तेजपत्ता नमी को भी सोखने का काम करता है.दाल और छोले के डिब्बों में कुछ तेजपत्ते डालकर रख दें.
डिस्क्लेमर
यहां पर दी गई सूचना सामान्य जानकारी के लिए है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.