मऊ से गुजरेगा वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन, पूर्वांचल को मिलेगी नई रफ्तार, रेलवे स्टेशन भी बदलेगा

Mau News: साल 2024 में मऊ को कई उपलब्धि हासिल हुई लेकिन इस जिले के लिए 2025 भी कई सौगातें लेकर आया है जिसमें मऊ के खाते में इस साल भी विकास से जुड़ी कई खुशियां मिलने वाली है.

1/10

मऊ जंक्शन

मऊ बाल निकेतन ओवरब्रिज से लेकर मऊ जंक्शन, क्रिटिकल केयर यूनिट और पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज का कायाकल्प किया जाएगा. इसके अलावा तीसरे राजकीय महाविद्यालय भी नये फ्लेवर में नजर आएगा. 

2/10

तीन रोडवेज डिपो का भी रंगोगन

तीन रोडवेज डिपो का भी रंगोगन किया जाएगा. वहीं, वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर इस साल फर्राटा यात्रा की जा सकेंगी. इन सब में सब में सबसे खास है फोरलेन ओवरब्रिज की सौगात जिसका काम प्रगति पर है और इस साल इसके बनकर तैयार होने की पूरी उम्मीद है.   

3/10

बालनिकेतन रेलवे क्रासिंग

मऊ शहर क्षेत्र के बालनिकेतन रेलवे क्रासिंग पर जाम लगना बहुत आम सी बात है जिससे छुटकारा दिलाने के लिए 99.62 करोड़ रुपये से फोरलेन ओवरब्रिज बनाया जा रहा है.   

4/10

प्रशासन की ओर से मंजूरी

इसके निर्माण को लेकर प्रशासन की ओर से मंजूरी और लागत की पहली किस्त के तौर पर 21 करोड़ रुपये भी दिए गए जिसके बाद फोरलेन ओवरब्रिज का निर्माणकार्य तेजी से जारी है. नये साल 2025 में अत्याधुनिक फोरलेन ओवरब्रिज की सौगात जिले को मिल जाएगी. इससे रेलवे फाटक पर अक्सर लगने वाली जाम से निजात मिल सकेगी.   

5/10

शहर के बालनिकेतन रेलवे क्रासिंग

शहर के बालनिकेतन रेलवे क्रासिंग संख्या जीरो-बी पर इस ओवर ब्रिज को करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है. हिंदी भवन से उठकर इस ओवरब्रिज का एक टू-लेन निकलकर सदर चौक के तरफ सिंधी कॉलोनी के शिवमंदिर के पास जाएगा.   

6/10

दूसरा टू-लेन

दूसरा टू-लेन हिंदी भवन के पास से सीधे ढेकुलियाघाट तमसा नदी पुल के पास ले जाया जाएगा. इस ओवरब्रिज से शहर में दोनों ओर से आने वाले लोग ओवरब्रिज का लाभ ले सकेंगे.  

7/10

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस

ध्यान दें कि पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के वाराणसी-गोरखपुर रेल खंड पर स्थित मऊ रेलवे जंक्शन के कायाकल्प का काम चल रहा है. अमृत स्टेशन योजना के तहत सुन्दरीकरण का काम 48.98 करोड़ की लागत किया जा रहा है.   

8/10

सुन्दरीकरण

इसके बाद 2025 में एक नये मऊ जंक्शन से लोग रूबरू हो सकेंगे. मऊ रेलवे जंक्शन को नए अत्याधुनिक रेल सुविधाओं से युक्त किया जाएगा.   

9/10

दो मंजिला स्टेशन

दो मंजिला स्टेशन विस्तृत भवन का निर्माणकार्य, नए पोर्च को बनाने का काम और स्टेशन भवन के मुखड़े के सुंदरीकरण के तबत 300 वर्गमीटर पत्थर आवरण लगवाने का काम किया जा चुका है.  

10/10

स्टेशन अप्रोच रोड

बाकि 2700 वर्गमीटर में पत्थर लगवाया जा रहा है. स्टेशन अप्रोच रोड जोकि 700 मीटर लंबा है इसके 300 मीटर रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है. साथ ही 5 मीटर डिवाइडर का काम कर लिया गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link