Modi-Mulayam Friendship: अलग विचारधारा के बावजूद कायम रही मोदी-मुलायम की दोस्ती, अखिलेश ने भी की थी दोनों नेताओं की मित्रता की पुष्टि

Mulayam Singh Yadav and PM Modi Friendship: समाजवादी पार्टी संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया. नेताजी का अंतिम संस्कार आज दोपहर तीन बजे उनके पैतृक गांव सैफई में होना है. ऐसे में सुबह से ही अंतिम दर्शन के लिए आम लोगों से लेकर दिग्गजों का तांता लगा हुआ है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए सैफई पहुंचेंगे. विपक्षी दल और एक अलग विचारधारा वाले नेता होने के बावजूद नेता जी और पीएम मोदी अच्छे दोस्त थे. ऐसे कई मौके आए जब दोनों की दोस्ती चर्चा में आई. आइये दोनों नेताओं के बीच घनिष्ठता बयां करती कुछ तस्वीरें आपको दिखाते हैं. ये तस्वीरें खुद पीएम मोदी ने शेयर की हैं.

1/10

जब नेताजी ने कहा था- मोदी दोबारा पीएम बनें....

फरवरी 2019 को लोकसभा में संसद सत्र के आखिरी दिन बोलते हुए मुलायम ने कहा था,"मैं चाहता हूँ कि नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें. मोदी ने कई जायज काम किये हैं. कोई उनपर टिप्पणी नहीं कर सकता है."

 

2/10

पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर नेताजी को किया धन्यवाद

मुलायम सिंह यादव ने सदन में कहा था कि मैं कामना करता हूं कि यहां जितने सदस्य हैं, दोबारा जीत कर आएं. इसके साथ ही पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने के लिए शुभकामनाएं भी दीं. मुलायम के बयान के बाद पीएम मोदी ने दोनों हाथ जोड़कर उनका धन्यवाद दिया. इसके बाद दोनों के बीच के संबंधों की खूब चर्चा हुई थी.

3/10

राजनैतिक मैदान में तल्खी, व्यक्तिगत तौर पर प्रभावी रहा संबंध

मोदी और मुलायम के बीच राजनैतिक मैदान में भले ही जितनी तल्खी दिखी हो, व्यक्तिगत तौर पर दोनों के बीच का संबंध काफी प्रभावी रहा है.मुलायम सिंह यादव परिवार के तमाम बड़े मौकों पर पीएम मोदी का आना इस दावे को पुख्ता बनाता है. हालांकि, कैमरे के सामने आते ही दोनों नेता छिटकते दिखते रहे हैं. 

 

4/10

दोनों नेताओं की मित्रता की पुष्टि अखिलेश ने की थी

पीएम नरेंद्र मोदी और मुलायम सिंह यादव के बीच के दोस्ती के संबंध की बात अखिलेश यादव ने भी पुष्ट की थी. लोकसभा चुनाव 2019 के पहले अखिलेश ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि दोनों पुराने नेता हैं. स्वाभाविक है, दोनों में संबंध हैं. पुराने नेताओं में व्यवहार रहता है.

5/10

अक्सर चर्चा में रही दोनों नेताओं की दोस्ती

पीएम मोदी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया, तब मुलायम सिंह यादव जी के साथ मेरी कई बार बातचीत हुई. 

 

6/10

दोनों नेताओं के बीच घनिष्ठता रही कायम

पीएम ने लिखा घनिष्ठता जारी रही और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था. उनका निधन मेरे लिए पीड़ादायक है. उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति संवेदना. शांति.

7/10

पीएम मोदी ने इमरजेंसी के दौर को किया याद

पीएम मोदी ने इमरजेंसी के दौर को याद करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव जी ने यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई. वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे.

8/10

रक्षामंत्री राजनाथ, पीएम मोदी व अन्य नेताओं के साथ नेताजी

उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने (मुलायम सिंह यादव) एक मजबूत भारत के लिए काम किया. उनके संसदीय हस्तक्षेप व्यावहारिक थे और राष्ट्रीय हित को आगे बढ़ाने पर जोर देते थे.

9/10

पीएम मोदी और मुलायम

पीएम मोदी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे. उन्हें एक विनम्र और जमीन से जुड़े नेता के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया, जो लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे. उन्होंने लगन से लोगों की सेवा की और लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.

10/10

मुलायम सिंह यादव के प्रपौत्र की शादी में पहुंचे थे पीएम मोदी

मुलायम सिंह यादव के प्रपौत्र तेज प्रताप सिंह यादव की शादी दिल्ली में हुई थी. लालू प्रसाद यादव की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी और तेज प्रताप की शादी से पहले तिलकोत्सव का आयोजन किया गया था. मुलायम सिंह यादव ने स्वयं पीएम नरेंद्र मोदी को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया था. पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में मुलायम और मोदी की नजदीकी की खूब चर्चा हुई थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link