नीम करोली बाबा के कैंची धाम जाएं तो ये सात जगहें जरूर घूम कर आएं

Kainchi Dham Nearby Places: कैंची धाम एक आध्यात्मिक केंद्र है, जो कि उत्तराखंड की सुरम्य पहाड़ियों पर स्थित है. पिछले वर्षों में क्रिकेट और मनोरंजन जगत की कई हस्तियां और देश-विदेश के दिग्गज कारोबारी नीम करोली बाबा के आश्रम जाते रहें हैं.

प्रीति चौहान Jan 04, 2025, 13:09 PM IST
1/12

नीम करोली बाबा कैंची धाम

उत्तराखंड में नीम करोली बाबा कैंची धाम एक आध्यात्मिक स्थल है. यह जगह नैनीताल से लगभग 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां पर बाबा नीम करौली महाराज का आश्रम है. भक्त दूर-दूर से यहां दर्शन के लिए आते हैं. यहां तक की एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेट विराट कोहली भी अपनी बेटी वामिक के सा कैंची धाम दर्शन के लिए पहुंचे थे. ये बहुत ही प्रसिद्ध आध्यात्मिक धाम हैं कई लोग यहां घूमने का प्लान बनाते हैं. अगर आप भी कैंची धाम जा रहे हैं या जाने वाले हैं तो हम आपको बता रहे हैं यहां पर घूमने वाली जगहों और मंदिरों के बारे में.

2/12

कैंची धाम में घूमने की जगहें

कैंची धाम में घूमने की जगहें और नीम करोली बाबा के साथ जुड़े मंदिरों का दर्शन करना एक अद्वितीय अनुभव हो सकता है. यहां पर बहुत सी ऐसी जगहें हैं जहां पर आप जा सकते है. आपकी ट्रेवल लिस्ट में इनको शामिल कर सकते हैं. 

3/12

1. नीम करोली बाबा मंदिर

यह मंदिर नीम करोली बाबा को समर्पित है और कैंची धाम का मुख्य आकर्षण है. नीम करोली बाबा महान संतों में शामिल हैं.  वह अपनी शक्तियों की वजह से देशभर में अधिक प्रसिद्ध हैं.  नीम करोली बाबा को तिकोनिया वाले बाबा और तलईया बाबा के नामों से जाना जाता था.

4/12

नीम करोली बाबा की समाधि

यह नीम करोली बाबा की समाधि स्थल है, जहां उनके अनुयायी उनकी याद में आते हैं. कैंची धाम, उत्तराखंड के नैनीताल से 17 किलोमीटर दूर है. यह बाबा नीम करोली का प्रसिद्ध आश्रम है. यहां बाबा नीम करोली का मंदिर भी है. कैंचीधाम में घूमने की जगहें........

5/12

कैंची धाम बाग़ और म्यूजियम

यह एक सुंदर बाग़ है जो नीम करोली बाबा के मंदिर के चारों ओर स्थित है. ये बाग एक शांत और आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करता है. यहां एक संग्रहालय है जो नीम करोली बाबा के जीवन और उनके अनुयायियों के बारे में जानकारी प्रदान करता है.

6/12

हनुमान और शिव मंदिर

 कैंचीधाम में यह मंदिर भगवान हनुमान को समर्पित है और नीम करोली बाबा के अनुयायियों द्वारा बहुत सम्मानित है.यहां शिव का मंदिर है और कैंची धाम के प्रमुख मंदिरों में से एक है.

7/12

नैनीताल

नैनीताल कैंची धाम से कुछ मिनटों की दूरी पर स्थित है. आप यहां घूमने के लिए जा सकते हैं. यहां पर आप नैना देवी मंदिर दर्शन के लिए जा सकते हैं.नैनीताल में घूमने के लिए बहुत ही जगहें हैं जैसे कि आप नैनी झील, उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान, हनुमान गढ़ी और रज्जु मार्ग घूमने के लिए जा सकते हैं.नैनीताल कैंची धाम से करीब 20 किलोमीटर दूर है.

8/12

भीमताल

नीम करोली बाबा आश्रम से भीमताल कैंची धाम से करीब 20 किलोमीटर दूर है. आप यहां पर भी घूमने जा सकते हैं. यहां पर भीमताल झील, विक्टोरिया बांध, नैना पीक, कर्कोटक मंदिर, तितली अनुसंधान केंद्र, भीमेश्वर महादेव मंदिर, भीमताल द्वीप एक्वेरियम, गर्ग पर्वत, हिडिम्बा पर्वत, नौकुचियाताल और नल दमयंती ताल जैसे कई जगहें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं.

9/12

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा आश्रम से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर है. ये एक बहुत ही खूबसूरत जगह है. कैंची धाम से करीब 45 किलोमीटर दूर अल्मोड़ा में नंदा देवी मंदिर, कटारमल सूर्य मंदिर, और कई और जगहें हैं. 

10/12

रानीखेत

कैंची धाम से रानीखेत की दूरी लगभग 40 किलोमीटर होगी. आप यहां भी घूमने के लिए जा सकते हैं. आप झूला देवी मंदिर, चौबटिया गार्डन, मनकामेश्वर मंदिर, उपट गोल्फ कोर्स, मजखाली, भालू बांध, तारीखेत गांव, द्वाराहाट, दूनागिरी मंदिर, बद्रीनाथ मंदिर द्वाराहाट, आशियाना पार्क, उपत कालिका मंदिर, राम मंदिर रानीखेत, महावतार बाबाजी गुफा और कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर संग्रहालय घूमने के लिए जा सकते हैं.

11/12

नौकुचियाताल झील

नैनीताल से करीब 21 किलोमीटर दूर स्थित नौकुचियाताल झील को "नौ कोनों वाली झील" के नाम से जाना जाता है. यहां नौकायन, मछली पकड़ने, और पक्षी देखने जैसी गतिविधियां की जा सकती हैं.

12/12

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link