UP Weather Today: लखनऊ से प्रयागराज तक शिमला जैसी शीतलहर, घने कोहरे और बारिश का डबल अटैक
Uttar Pradesh Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में शीतलहर ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. कंपकपाहट बढ़ी है और घने कोहरा और पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी ने ठंड का सितम ढा दिया है.
तापमान में गिरावट
पश्चिमी यूपी में रविवार को बारिश के आसार हैं तो वहीं मौसम विभाग ने भी अनुमान जताया है कि यूपी के तापमान में 3 दिनों बाद फिर से और गिरावट आ सकती है. जिससे यूपी में ठंड का कहर बरपेगा.
5 जनवरी का हाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात करें तो रविवार यानी 5 जनवरी को प्रदेश के कुछ जिलों में मध्यम से बहुत घने कोहरे के छाए रहने का अनुमान है. देर रात या सुबह के समय यूपी के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में कोहरा अधिक छाया रह सकता है. यूपी में कई जगहों पर बारिश होने के भी आसार हैं. 6 जनवरी को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर से लेकर आस पास के कुछ जगहों में बूंदाबांदी के भी आसार हैं.
लखनऊ का मौसम
6 जनवरी 2025 को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. लखनऊ का मौसम की बात करें तो आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक यूपी के कई जिलों में घने कोहरे का प्रभाव बरकरार रह सकता है.
प्रयागराज का मौसम
प्रयागराज के मौसम की बात करें तो यहां पर अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. कल जिले में धूप खिलने के भी आसार हैं.
वाराणसी का मौसम
वाराणसी के मौसम की बात करें तो यहां पर अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. कल जिले में हल्की धूप और बादल छाए रहने के आसार हैं.
मेरठ का मौसम
मेरठ में मौसम (Meerut Weather Today) अपडेट ये है कि मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 6 जनवरी 2025 से मौसम में फिर बदलाव दिख सकता है.प्रचंड सर्दी पड़ने की संभावना है. मेरठ, मुजफ्फरनगर समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में सर्दी लोगों को परेशान कर सकती है.
अगले दिन का कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक मौसम 6 और 7 जनवरी को साफ रह सकता है. प्रदेश में कहीं-कहीं मध्यम को कहीं घने कोहरे के छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है.
यूपी में बारिश का अलर्ट
पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश के आसार से ठंड बढ़ने के भी आसार बढ़ गए हैं. अनुमान है कि सहारनपुर, मुजफ्फरनगर के साथ ही शामली में रविवार को बूंदाबांदी हो सकती है.
6 जनवरी को बूंदाबांदी
करीब 12 जिलों में सोमवार 6 जनवरी को बूंदाबांदी होने के आसार हैं. वहीं, कुछ जगहों पर मध्यम स्तर पर हल्का कोहरा भी दिन व रात के समय दिख सकता है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.