UP Weather Today: यूपी में दो दिन बारिश के साथ ओले गिरेंगे, 36 जिलों में कोहरे का कहर, आगरा-इटावा सबसे ठंडा

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश इस समय कड़ाके की ठंड और कोहरे की चपेट में है. प्रदेश में दिन और रात के समय भीषण ठंड हो रही है. मौसम विभाग की ओर से काफी दिनों से कई जिलों में कोल्ड डे भी जारी किया जा रहा है. जानते हैं आज आपके शहर में मौसम कैसा रहेगा. गुरुवार को आगरा सबसे ठंडा रहा. सहारनपुर-उन्नाव समेत कई शहरों में विजिबिलिटी 50 मीटर तक पहुंच गई है.

प्रीति चौहान Jan 09, 2025, 08:49 AM IST
1/11

यूपी का मौसम

उत्तर प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है.  प्रदेश के कई इलाकों में सर्द मौसम और कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कुछ इलाकों में बहुत घने कोहरे की चादर दिखाई देगी.  राजधानी लखनऊ समेत बुदेलखंड, पूर्वांचल और प्रयागराज मंडल में सुबह न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चल गया है.  हालांकि, आईएमडी ने अगले 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना जताई है  

2/11

यूपी में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, 9 जनवरी तक कोहरा छाया रहेगा. इसके अलावा मौसम विभाग ने 11 जनवरी तक बारिश के आसार जताए हैं.  इस दौरान 4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं भी चलने का अनुमान हैं. बता दें कि मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ को लेकर अलर्ट जारी किया है. 

3/11

कोल्ड डे अलर्ट

यूपी के 57 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर और जौनपुर जिले में शीत दिवस होने की संभावना है। साथ ही गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, हरदोई, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और फर्रुखाबाद में शीत दिवस होने की संभावना है.कानपुर नगर, कन्नौज, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी,  अयोध्या, अम्बेडकर नगर, मथुरा, हाथरस,रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर और कासगंज में भी शीत दिवस का अलर्ट है.एटा आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं जालौन, हमीरपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी शीत दिवस होने की संभावना है. 

4/11

नया पश्चिमी विक्षोभ

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 10 से 12 जनवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ मौसम में बदलाव लाएगा.  इससे दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में हल्की बारिश हो सकती है.  आईएमडी के मुताबिक, इससे धुंध तो कम होगी लेकिन तापमान पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा. इसके  साथ ही दिन के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अधिक अंतर नहीं होने से कोल्ड डे जारी किया गया है.

5/11

राजधानी लखनऊ का मौसम

राजधानी लखनऊ में 9 जनवरी 2025, गुरुवार को रात के समय 7  डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का आनुमान है और दिन में तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. कल आंशिक रूप से यहां बादल छाये रह सकते हैं.   

6/11

प्रयागराज में मौसम

संगमनगरी प्रयागराज में गुरुवार को रात के समय 4  डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का आनुमान है और दिन में तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. कल बादल छाया रह सकता है और तेज हवाएं चल सकती है. कई जगह कोहरा छाया रहेगा और ठंडी हवाएं चलेंगी.  

7/11

मेरठ का मौसम

मेरठ में 9 जनवरी 2025, को रात में 6  डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है और दिन में तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. कल आंशिक रूप से यहां बादल भी छा सकते हैं.   

8/11

वाराणसी का मौसम

धर्म की नगरी वाराणसी में 9 जनवरी 2025, गुरुवार को रात के समय 7  डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का आनुमान है और दिन में तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. सवेरे कोहरे के बाद दोपहर में धूप निकल सकती है और रात में कोहरा अपना असर दिखा सकता है. बढ़ सकता है.   

9/11

आने वाले दिनों का मौसम कैसा रहेगा

मौसम विभाग के मुताबिक 10 जनवरी को पूर्वी और पश्चिमी भाग के कुछ जगहों पर घने कोहरे का येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में 11 जनवरी को गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. जिससे ठंड बढ़ेगी.  

10/11

मध्यम से हल्की बारिश

पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है. पूर्वी और पश्चिमी यूपी में 12 जनवरी को भी हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में सुबह और देर रात को कोहरा छाया रह सकता है, यह छिछला से मध्यम हो सकता है. 11 जनवरी तक बारिश हो सकती है और इस दौरान ठंडी हवाएं 4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. 

11/11

2-3 डिग्री की गिरावट

आईएमडी के पूर्वानुमान पर गौर करें तो उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों में 2-3 डिग्री की गिरावट अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हो सकती है, ऐसी संभावना है. इसके बाद 2 से 4 डिग्री की वृद्धि के भी आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो एक नया पश्चिमी विक्षोभ 10 से 12 जनवरी के बीच मौसम के बदलाव का सबब बन सकता है. आईएमडी के अनुसार, धुंध तो छटेगी पर तापमान पर कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ने वाला.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link