Valentine Day 2025: आया प्यार का त्योहार... वैलेंटाइन वीक में ताजमहल ही नहीं, यूपी की ये रोमांटिक जगहें बेस्ट

Valentines Day 2025: फरवरी महीने को प्यार का महीना कहते हैं. हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है, लेकिन वैलेंटाइन डे से पहले भी कई खास दिन होते हैं, जिसे आप दिल्ली की रोमांटिक जगहों पर आराम से सेलिब्रेट कर सकते हैं.

प्रीति चौहान Feb 14, 2025, 12:17 PM IST
1/10

वैलेंटाइन डे स्पेशल

निदा फाजली की एक शायरी है कि 'होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज है, इश्क कीजे फिर समझिए जिंदगी क्या चीज है।' बात अगर इश्क की हो रही है तो बता दें कि जल्द ही वैलेंटाइन डे वीक आने वाला है. ये दिन कपल्स के लिए बहुत ही खास होता है. इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं और एक-दूसरे को तोहफे भी देते हैं. 

 

2/10

वैलेंटाइन डे पर बाहर घूमने का प्लान

कई लोग वैलेंटाइन डे पर बाहर घूमने का प्लान भी बनाते हैं और साथ समय बिताकर अपना रिश्ता मजबूत करते हैं.  14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ कई बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको देश की कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे है, जहां आप दो-तीन दिन का ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

 

3/10

पार्टनर को स्पेशल फील कराएं.

वैलेंटाइन डे के दिन अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराएं. यहां हम आपको बताएंगे, यूपी की वो 5 जगहें, जहां आप अपने वैलेंटाइन को स्पेशल फील करा सकते हैं.

 

4/10

आगरा का ताजमहल

आप प्यार का प्रतीक माना जाने वाला ताजमहल का दीदार अपने पार्टनर के साथ कर सकते हैं. यहां वैलेंटाइन डे मनाने से आप अपने पार्टनर को एक खूबसूरत याद दे सकते हैं. इस प्रेम के प्रतीक ऐतिहासिक स्थल पर आप अपने वैलेंटाइन को सरप्राइज दे सकते हैं और इस दिन को खास बना सकते हैं.

 

5/10

लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा

आप लखनऊ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां वैलेंटाइन डे मनाने के लिए सबसे खास जगह यहां का बड़ा इमामबाड़ा है. लखनऊ के बड़े इमामबाड़े में आप अपने पार्टनर को साथ ले जाकर सरप्राइज दे सकते हैं. आप उनको फील करा सकते हैं कि वो आपके लिए कितना स्पेशल हैं.

 

6/10

चंदौली की हसीन वादियां

वैलेंटाइन डे मनाने के लिए चंदौली की हसीन वादियां काफी खास हैं, जहां पर आपको बेहद खूबसूरत नजारों के साथ ऊंचाई से गिरने वाले झरनों की आवाज सुनाई देगी. अपने पार्टनर को  अपने प्यार का एहसास करा सकते हो.

 

7/10

फतेहपुर सीकरी

अगर आपको और आपके पार्टनर को ऐतिहासिक जगह पसंद है, तो फतेहपुर सीकरी से बेहतर आपके लिए कोई जगह नहीं है. यहां बुलंद दरवाजा से लेकर बहुत सी ऐसी जगहें हैं जहां पर आप अपने साथी को अच्छा महसूस करा सकते हैं.

 

8/10

अलीगढ़ का नकवी पार्क

पांचवा और आखिरी वैंलेडाइन डेस्टिनेशन अलीगढ़ का नकवी पार्क है. यह अलीगढ़ के सबसे लोकप्रिय पार्कों में से एक है. पार्क अपने हरे-भरे परिवेश और फव्वारों के लिए प्रसिद्ध है. यही वजह है कि यहां पर आपका पार्टनर फ्रेश फील करेगा.

 

9/10

प्राकृतिक स्थल

उत्तर प्रदेश में वैलेंटाइन डे पर घूमने के लिए कई रोमांटिक स्थल हैं. आप  रामगढ़ ताल, गोरखपुर पर अपने पार्टनर के साथ जा सकते हैं. एक सुंदर झील जो पिकनिक के लिए आदर्श है.  आप विंधम फॉल्स, मीरजापुर  जा सकते हैं. ये एक खूबसूरत झरना जो प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए आदर्श है. हाथी नदी, मथुरा जा सकते हैं. ये एक सुंदर नदी जो पिकनिक और नौकायन के लिए आदर्श है.

 

10/10

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link