Ajit Doval : मोदी के भरोसेमंद सलाहकार अजीत डोभाल की कितनी है सैलरी, जानें

What is the Post of Ajit Doval: आइए जानें अजीत डोभालने कहां से पढ़ाई की है व कौन सी डिग्री हालिल की है. अजीत डोभाल की सैलरी आखिर कितनी है, ये भी जानेंगे.

1/11

कौन सी डिग्री और सैलरी कितनी

आइए जानें अजीत डोभाल ने कहां से पढ़ाई की है व कौन सी डिग्री रखते हैं. अजीत डोभाल की सैलरी कितनी है ये भी जानेंगे.  

2/11

तेज तर्रार व अनुभवी अधिकारियों में

अजीत डोभाल देश के सबसे तेज तर्रार व अनुभवी अधिकारियों में गिने जाते हैं जो पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी व भरोसेमंद भी हैं.   

3/11

भारतीय खुफिया विभाग के अधिकारी

भारतीय खुफिया विभाग के अधिकारी रह चुके अजीत कुमार डोभाल रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर हैं और साल 1968 बैच के अधिकारी हैं.   

4/11

30 मई 2014 से

अजीत डोभाल पीएम के 5वें व मौजूदा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के तौर पर 30 मई 2014 से काम कर रहे हैं.  

5/11

बाहरी सुरक्षा के संचालन की जिम्मेदारी

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS) आंतरिक के साथ ही बाहरी सुरक्षा के संचालन की जिम्मेदारी अजीत डोभाल के पास है.  

6/11

तेज तर्रार अधिकारी

तेज तर्रार अधिकारी के तौर पर काम करने वाले अजीत डोभाल की उम्र 79 साल है. 20 जनवरी 1945 को उनका जन्म हुआ.   

7/11

अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएट

एनएसए अजीत डोभाल ने शुरुआती पढ़ाई राजस्थान में अजमेर के अजमेर मिलिट्री स्कूल में की है और आगरा यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएट साल 1967 में हुए.   

8/11

डोभाल संपादकीय लेख भी लिखते रहे हैं

डोभाल खुफिया ब्यूरो के निदेशक के तौर पर जनवरी 2005 में रिटायर हुए. कई प्रमुख समाचार पत्रों और पत्रिकाओं के लिए डोभाल संपादकीय लेख भी लिखते रहे हैं   

9/11

सर्वोच्च वीरता पुरस्कार

पुलिस पदक, राष्ट्रपति के पुलिस पदक के साथ ही सर्वोच्च वीरता पुरस्कार और कीर्ति चक्र जैसे कई पुरस्कार डोभाल ने अपने नाम किए है.   

10/11

सबसे ज्यादा सैलरी वाले IPS ऑफिसर

पीएम ऑफिस की वेबसाइट पर एक डेटा है जिसके मुताबिक पे लेवल 18 के तहत सैलरी के तौर पर 2.5 लाख रुपये NSA अजीत डोभाल को मिलता है. इस तरह वे सबसे ज्यादा सैलरी वाले IPS ऑफिसर हैं.

11/11

डिस्क्लेमर

अस्वीकरण: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए सलाह या ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है और न तो पुष्टि करता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link